छात्र जीवन में समाज सेवा और व्यक्तित्व विकास के गुण अत्यंत आवश्यक

********
गरोठ। श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय एन एस एस स्थापना दिवस के अवसर पर तृतीय दिवस दिनांक 24 सितम्बर को निबंध प्रतियोगिता, मेरी माटी मेरा देश माटी समर्पण एवं विभाग सज्जा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी एबी द्वारा वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानन्द के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी एबी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि देश में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत वृहद अभियान चलाया जा रहा है, जो हमें आजादी के दीवानों और देश के वीर शहीदों की याद दिलाता है। उन्होंने बताया कि छात्र जीवन में एनएसएस के माध्यम से समाज सेवा और व्यक्तित्व विकास के गुण विकसित होते हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसवकों से मिट्टी मंगवाकर उसे महाविद्यालय के पौधों को समर्पित किया गया। “यदि मैं भारत का प्रधानमंत्री होता” विषय पर निबंध एवं विभाग सज्जा का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बैरागी ने अपने उद्बोधन में बताया कि वृक्ष लगाकर, उनकी देखभाल कर ही विश्व को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखा जा सकता है। आभार प्रो. मनोज सोनगरा द्वारा व्यक्त किया गया। पूरे कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान करने के लिए कार्यक्रम को एक कड़ी में पिरोकर संचालन का दायित्व डॉ. अशोक मौर्य द्वारा निभाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण एवं स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।