मंदसौर जिलासीतामऊ
भगवान चंद्र प्रभु को रथ में विराजित कर नगर भ्रमण कराया

===============
नाहरगढ़- (हिम्मत जैन) पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व समाप्ति पर जैन समाज ने भगवान चंद्र प्रभु को रथ में विराजित कर नगर भ्रमण कराया रविवार सुबह 10:00 बजे मंदिर से रथ प्रारंभ हुआ जो सदर बाजार, गणेश चौक, अन्नपूर्णा चौक, सेठिया मोहल्ला, हॉटपुरा मोहल्ला, हनुमान चौक होकर पुनः मंदिर जी पहुंचा यहां भगवान की आरती की बोली लगाकर भगवान को मंदिर में विराजित किया फिर स्नात्र पूजा की इसके बाद समाज का स्वामी वात्सल्य हुआ नगर में घर-घर भगवान के रथ के सामने गहुली भी बनाई।