मंदसौर जिलासीतामऊ

सीतामऊ के कोटेश्वर महादेव में समाजसेवकों जनप्रतिनिधियों ने संवाद बैठक में आदर्श गौ अभ्यारण्य बनाने का लिया संकल्प 

*******************

सीतामऊ के कोटेश्वर महादेव में समाजसेवकों जनप्रतिनिधियों ने संवाद बैठक में आदर्श गौ अभ्यारण्य बनाने का लिया संकल्प

 

सीतामऊ। सीतामऊ तहसील क्षेत्र के पर्यटक स्थल होने के साथ देवाधिदेव महादेव कोटेश्वर महादेव का प्राचीन स्थान कोरिया झर महादेव के नाम से प्रचलित है। उक्त विराट क्षेत्र में फैले इस स्थल पर प्रदेश की पहली गौशाला के निर्माण को लेकर वर्ष 2021 में इसकी परिकल्पना तत्कालीन कलेक्टर गौतम सिंह के सीतामऊ हाडिया बाग गौशाला में आगमन के समय की गई थी। तत्कालीन कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने गौशाला के लिए समाजसेवकों जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ कोटेश्वर महादेव क्षेत्र स्थल का अवलोकन कर गौशाला निर्माण हेतु भूमि आवंटन किए जाने का निर्देशित किया गया था।

उक्त गौशाला को क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने सीतामऊ क्षेत्र को एक बहुत बड़ी सौगात देते हुए मध्यप्रदेश सरकार से गौशाला से गौ अभ्यारण्य बनाने कि घोषणा साथ ही गौ अभ्यारण के निर्माण हेतु लगभग 3.5 करोड़ की स्वीकृति दिलाकर गायों से किसानों की फसलों का नुक़सान तथा सड़क पर बैठी गायों से हो रही दुर्घटना को बचाने के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि दी है।

इसी गौ अभ्यारण के मुर्त रूप देने को लेकर कोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर में सीतामऊ नगर लदुना मुवाला राजनगर ईशाकपुर सखतली मोरखेडा़ शिवगढ़ कम्माखेड़ी कमलापुर नाटाराम सूर्याखेड़ा गलिहारा धाराखेड़ी खेड़ा चिकला सहित कई गांव के समाजसेवी जनप्रतिनिधि अधिवक्ता पत्रकार व्यापारी गण संवाद बैठक में उपस्थित हुए।

बैठक में उपस्थित समाजसेवी जनप्रतिनिधियों ने गौ अभ्यारण्य की व्यवस्थाओं को लेकर अपने-अपने सुझाव एवं सहयोग को लेकर विचार रखें जिसमें जिला योजना समिति सदस्य एवं अधिवक्ता श्री अनिल पांडे ने कहा कि हम सबको मिलकर गौ माता की सेवा के इस पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए। गो अभ्यारण बन रहा है यह हम सबके लिए खुशी की बात है पर इसमें किसी प्रकार की कोई राजनीति ना हो। श्री पांडे ने कहा कि शासन प्रशासन से संबंधित जो कार्य होगा मुझसे हो सकेगा हमेशा सहयोग रहेगा।

बैठक में अपना संवाद रखते हुए नारी शक्ति गौ सेवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षत्राणी करणी सेवा परिवार प्रदेश महासचिव श्रीमती सविता कुंवर राठौर ने कहा कि सीतामऊ पांडे बाग गौशाला की जो व्यवस्था है आज तक मैंने किसी भी गौशाला में ऐसी व्यवस्था नहीं देखी। भोलेनाथ के द्वार पर विराट गौशाला के निर्माण में मेरा सहयोग जो भी हो सकेगा हर संभव रहेगा।

बैठक में शिवगढ़ मोरखेडा़ के नागरिकों ने कहा कि तत्कालीन करें कलेक्टर श्री गौतम सिंह जी द्वारा गौशाला के लिए भूमि आवंटन कर बोर्ड लगाया गया था उसे कुछ लोगों द्वारा हटाया गया यह बड़ा दुखद है।

समाजसेवी श्री गणेश वर्मा ने कहा पहले हांडियां बाग गौशाला जेल खाने कि तरह लग रही थी पर बालाजी कि कृपा से गौ भक्तो को आगे भेजा और आज व्यवस्था सरहानीय है। गौ माता के गोबर खाद का खेती उपजाऊ बनाने के लिए अधिक से अधिक किसान बंधुओं को करना चाहिए। रसायनिक खाद से खेत जमीनें बंजर हो रही है। रसायनिक खाद दवाईयों के उत्पाद से हमारे स्वास्थ्य पर बहुत बड़ा असर पड़ रहा है।

श्री हांडिया बाग गौशाला अध्यक्ष संजय (लाला) जाट ने कहा कि मेरा जन्म ही गौ माता कि सेवा के लिए हुआ है। हमने गौ माता कि सेवा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। मध्यप्रदेश में सीतामऊ गौ शाला प्रथम स्थान में आती है। गो शाला के पास 30 लाख कि एफडी है 50-55 लाख रुपए का गोबर बिक्री हो जाती है। गौ माता कि सेवा के लिए हमें भगवान दें देते हैं।

सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला ने कहा कि लगभग हमने दो से तीन हजार गौ माता को बचाने का कार्य किया है। हमको कई बार असामाजिक तत्वों ने मारने का प्रयास किया है पर भगवान हमारे साथ है। हमारा कोई कुछ नहीं बगाड़ सके। हमारी तो टीम है और पूरी टीम को भगवान ने आशीर्वाद दिया। हम प्राणीयों के लिए समर्पित भाव से काम करते हैं। मेरी और से जो भी हो वह मदद करुंगा।

भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री राजकुमार पोरवाल ने कहा कि गौ अभ्यारण्य बनने से गौ माता आपका नुकसान करेंगी यह छोटी सोच नहीं रखें हम हिन्दू हैं और हिन्दू होने के नाते गौ माता कि सेवा तन-मन-धन से सेवा करें।

संपादक श्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया ने कहा कि हम सब क्षेत्र वासियों के लिए बड़ी खुशी की बात है कि इतनी बड़ी गौशाला गौ अभ्यारण्य सीतामऊ तहसील के कोटेश्वर महादेव के दरबार में बनने जा रही है। हम सब भगवान कृष्ण और बलराम को पूजते हैं। उन्होंने गौ पालन कर हमें स्वालंबन बनाने कि प्रेरणा प्रदान कि।भगवान कृष्ण बलराम किसानों के आराध्य देव हैं। इसलिए गौ अभ्यारण्य के पुनीत कार्य में हम सब बिना किसी विरोध के आगे आए और अपने जैसा हो सके सहयोग प्रदान करें। गौ माता कि उपस्थिति हमारे जीवन के ख़तरों बिमारियों से बचाती है।

किसान श्री गोविंद पाटीदार ने कहा कि गौ शाला बनने में आज समस्या आ रही है पर जब किसी कंपनी को जमीन आदि आबंटित होती है तो फिर हम क्या करेंगे। हमारे यहां सोलर कंपनी आई थी और 5000 गौ माता के लिए गौ शाला खोलने कि आपत्ति जताई थी परन्तु कंपनी ने कहा कि हम गौ शाला भी खोलकर देंगे और उसके पालन का काम करेंगे रोजगार देंगे पर सब लिफाफे में सेट कर हमसे जमीन छीन लिया और हमारे गौ माता कि चरनोई खत्म हो गई।मेरा हाथ जोड़ कर निवेदन है कि गौ शाला के लिए विरोध नहीं करें सब साथ रहकर काम करें।

किसान श्री ओमप्रकाश पाटीदार नाटाराम ने कहा कि हम अच्छे काम के लिए सहयोग करें जो धर्म का साथ देता है उसे भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है। और जो धर्म के खिलाफ काम करता उसे विधर्मी कहते हैं और ऐसे जो अन्याय का साथ देने पर उनका विनाश जरुर होता है।

बजरंग दल कार्यकर्ता श्री अनिल धनगर तितरोद ने कहा कि हम सब का हिन्दू होने के नाते फर्ज है।हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम गौ माता के सेवा के लिए आगे आना चाहिए।हम सब गौ माता का पालन नहीं कर सकते पर गौ सेवको का सहयोग करने में आगे रहे।

भाजपा नेता राजेंद्र राठौर ने कहा कि हमे गौ शाला गौ अभ्यारण्य बने हम सब तन मन धन के साथ सहयोग करना है।

चिकला के पूर्व सरपंच श्री शिवनारायण पाटीदार ने कहा कि हमारे लिए गाय पुज्यनीय है भोलेनाथ के इस पवित्र स्थान पर एक आदर्श गौ अभ्यारण्य बनाने में तन मन धन से सहयोग करेंगे।

भारतीय किसान संघ के नेता श्री रमेश चंद्र जाट ने कहा कि नील गायों के नुकसान को हम सहन कर रहे परन्तु जिन्हें हम माता कहते आज हमारी गौ माता दर दर कि ठोकरें खा रही है। हमें सुखी रहना है तो निस्वार्थ भाव से तन मन से गौ माता कि सेवा करना पड़ेगा।

संवाद बैठक का संचालन करते हुए डॉक्टर अर्जुन पाटीदार ने कहा कि वर्ष 2021 में कलेक्टर गौतम सिंह ने बिमार गौ माता के लिए कोटेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में जगह उपलब्ध कराई गई। उस समय लगाया गया बोर्ड हटाना दुर्भाग्य पूर्ण हैं। सीतामऊ गौ शाला में अधिकतम सीमा 400 गायें रखी जाने कि है। परन्तु 700 से अधिक गायें है। सभी गायों कि अच्छे से देखभाल कि जा रही है। श्री पाटीदार ने उपस्थित जनों से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि गौ अमृत सेवा समिति गांव गांव जाकर गौ सेवा समिति का गठन कर गौ माता के प्रति जन जागरण अभियान चलाएगी।

सैनिक परिषद के अध्यक्ष पूर्व सैनिक श्री भगवत सिंह सिसोदिया ने कहा कि हम सैनिक राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव रखने वाले हैं और गौ माता कि सेवा के लिए भी तैयार रहेंगे।

पत्रकार कमलेश मोदी ने कहा कि हम जिस गाय को गौ माता कहते हैं उसकी सेवा के लिए हम आगे रहना चाहिए।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि समाजसेवी पत्रकार अधिवक्ता व्यापारी गण एवं आसपास गांव क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}