मंदसौर जिलासीतामऊ
सेदरा (करनाली) में चल रही भागवत कथा में श्री कृष्ण सुदामा के चरित्र का वर्णन एवं पूर्णाहुति आज

*************
सालरिया- सेदरा (करनाली) में गांव वासियों के सहयोग से युग संत श्री गोवर्धन जी जोशी लोटखेड़ी (भानपुरा) के मुखारविंद से सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा के छठे दिन शुक्रवार को श्री कृष्ण रुक्मणी की झांकी बनाकर उनका विवाह धूमधाम से मनाया गया एवं उनके चरित्र का वर्णन किया गया एवं आज सातवें दिन शनिवार को श्री कृष्ण सुदामा की झांकी बनाकर उनके चरित्र का वर्णन किया जाएगा ।
कथा आयोजन समिति के सदस्यों ने भक्तों से निवेदन करते हुए कहा कि कृपया अधिक से अधिक श्रद्धालु पधार कर कथा श्रवण कर आरती एवं महाप्रसाद ग्रहण का भक्ति का लाभ ले।