गरोठ क्षेत्र में गणेश उत्सव कि धूम, पूर्व विधायक श्री सिसोदिया ने आरती कर बप्पा से क्षेत्र के खुशहाली कि कामना कि

************
गरोठ गणेश उत्सव हर गांव हर शहरों में गणेश उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है गणेश उत्सव के पावन पर्व पर आज गरोठ तहसील के गांव खजूरी दौड़ा बोलिया सहित कई जगहों पर गणेश जी की आरती गरोठ भानपुरा क्षेत्र पूर्व विधायक श्री चंदरसिंह सिसोदिया के द्वारा कि गई।
इस दौरान श्री सिसोदिया ने क्षेत्र में खुशहाली सुख समृद्धि के लिए गणेश जी से प्रार्थना की । इस अवसर पर पूर्व विधायक सिसोदिया जनपद सदस्य प्रतिनिधि मनीष पाटीदार बोलियां रविंद्रसिंह सरपंच सिलेगढ़ भाजपा नेता संजय चौहान अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष फिरोज मंसूरी राजाराम अलावा लालचंद चौधरी दीपक पाटीदार सुंदर परमार आकाश भावसार अमित मामा दीपक मोदी सत्तू भाई वर्मा सभी कार्यकर्ता नगर वासी सहित सभी उपस्थित गणो के साथ गणपति देव की पूजा अर्चना आरती की गई