मंदसौर जिलासीतामऊ

जल जीवन मिशन पर ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

**********

सीतामऊ। मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा चल रही परियोजना जल जीवन मिशन, परियोजना क्रियान्वयन इकाई- मंदसौर के मार्गदर्शन में गांधी सागर 1 समूह जल प्रदाय योजना  के लिए कार्यरत क्रियान्वयन सहायक संस्था (आईएसए) वर्ल्ड वाइड वेलफेयर एवं रिसर्च फाउंडेशन  जनपद पंचायत सीतामऊ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के आदेशानुसार जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रुकमण बाई,  एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री प्रभांशु सिंह, सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर  प्रबंधक जन सहभागिता मध्य प्रदेश जल निगम मर्यादित पीआईयू मंदसौर श्री दिनेश उपाध्याय ने जल जीवन मिशन एवं जल निगम का परिचय दिया एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सत्यनारायण प्रजापति ने द्वारा पावर पॉइंट के माध्यम से जल जीवन मिशन के उद्देश्य के बारे में बताया गया। ग्राम स्तर पर प्रबंधन व संचालन हेतु गठित होने वाली ग्राम जल स्वच्छता समितियों के गठन, दक्षता प्रशिक्षण, व प्रबंधन तथा संचालन के बारे में जानकारी दी, तत्पश्चात गांधी सागर 1 समूह जल प्रदाय योजना व पानी के फिल्टर प्रक्रिया तथा प्रत्येक गांव में पानी पहुंचाने की व्यवस्था की व्यापक जानकारी, और सभी संबंधित  विभागों की भूमिका, सहयोग व मिलने वाले लाभ की जानकारी भी प्रदाय की गई जिसे उपस्थित सभी जनपद स्तरीय विभाग प्रमुखों ने ध्यानपूर्वक  समझा गया।
कार्यक्रम के अंत ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीतामऊ द्वारा दिए गए मार्गदर्शन में सभी को जल के प्रति अति संवेदनशील होने की अपील की गई जिससे आने वाले समय मे हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध, स्वच्छ व पर्याप्त जल मिल सके, अंत मे श्री  अर्पित गंगवार परियोजना प्रबंधक आईएसए मंदसौर द्वारा उपस्थित सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों, सभी अधिकारियों, पी आई यू मंदसौर  के साथ कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सभी सहभागियों के  साथ ही  विशेष रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीतामऊ के मार्गदर्शन व सहयोग हेतु हृदय से आभार व्यक्त किया गया।  इस अवसर पर एस क्यू सी सहायक प्रबंधक , स्वच्छ भारत मिशन से जनपद समन्वयक , ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, पी एच ई डी से उपयंत्री , ए डी ओ, पंचायत, पंचायत इंस्पेक्टर, जनपद प्रबंधक एस आर एल एम, बी ई ओ, बी आर सी सी, उपयंत्री मनरेगा आदि सहित अन्य सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}