रेलवेबिहारयोजना

पटना-हावड़ा वंदे भारत सप्ताह में कितने दिन चलेगी, जानें किराया, रूट और टाइमिंग

पटना-हावड़ा वंदे भारत सप्ताह में कितने दिन चलेगी, जानें किराया, रूट और टाइमिंग

 

 

 

पटना से हावड़ा जाने वाले यात्रीगण ध्यान दें. 24 सितंबर से पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना से हावड़ा के लिए रवाना होगी. इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पीएम मोदी 24 सितंबर को पटना-हावड़ा समेत कुल 9 वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू करेंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 12:30 बजे पटना जंक्शन से रवाना होगी. इसके बाद बिहार को अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन की दूसरी सौगात मिल जाएगी.

पटना-हावड़ा वंदे भारत में हावड़ा तक की दूरी 6 घंटे 30 मिनट में तय करेंगे. जो इस इस रेलखंड पर सबसे तेज चलने वाली दूसरी ट्रेनों की तुलना में करीब 1 घंटा 30 मिनट कम है. यह ट्रेन 160 किमी की रफ्तार से चलेगी. इसका औसत स्पीड करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटे होगी जो पटना रांची वंदे भारत से ज्यादा है.

सप्ताह में 6 दिन चलेगी यह ट्रेन

पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन सप्ताह में 6 दिन किया जाएगा. यह बुधवार को छोड़कर बांकी सभी दिन हावड़ा के लिए रवाना होगी. पटना से हावड़ा का किराया भी निर्धारित कर लिया गया है. इसके एसी चेयरकार का किराया 1200 रुपए जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2300 रुपए हैं. कैटरिंग सर्विस को इसमें नहीं जोड़ा गया है. आठ कोच वाली इस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास का एक कोच है बांकी कोच चेयर कार के हैं. एग्जीक्यूटिव चेयर कार में कुल 52 सीट हैं. उद्घाटन के एक से दो दिन बाद इसमें आम लोग सफर कर सकेंगे. पटना-हावड़ा वंदे ट्रेन किउल झाझा जसीडीह के रास्ते हावड़ा जाएगी.

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह ट्रेन पटना हावड़ा की 532 किमी की दूरी 6 घंटे 30 मिनट में तय करेगी जो इस रेलखंड पर चलने वाली मौजूदा ट्रेन से डेढ़ घंटे कम है. वंदे भारत ट्रेन पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना को साकार करने की तरफ बढ़ाया गया एक कदम है. इंडियन रेल ने नवीनतम तकनीक का प्रयोग करके स्वदेशी सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन बनाया है. आकर्षक साज सज्जा, एरोडाइनमिक डिजाइन, शानदार सुरक्षा प्रबंधन के साथ यह आरामदायक यात्रा करा के बहुत कम समय में ही लोकप्रिय हो गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}