सुवासरा में बालूसिंह की जेसीबी ने बटौरी सुर्खियां, खुद जीतू पटवारी हुए गदगद

***************************
किशोर मलैया बसई
सुवासरा। भाजपा सरकार की जन आशीर्वाद के विरोधस्वरूप कांग्रेस ने जन आक्रोश यात्रा का शंखनाद किया जिसको लेकर यात्रा कल तीसरे दिन 21 सितंबर को सुवासरा विधानसभा पहुंची, जन आक्रोश यात्रा का करवा विधानसभा में पहुंचा तो राकेश पाटीदार ने समर्थकों के साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पूरी विधानसभा क्षैत्र में पूर्व प्रत्याषी रह चुके राकेश पाटीदार के पोस्टर जगह जगह देखे गए।
शामगढ़ के शिव हनुमान मंदिर पर दोपहर 03 बजे जन आक्रोश यात्रा सभा का आयोजन हुआ। जिसके बाद यात्रा सुवासरा इंटर हुई जहा बालू सिंह तरनोद समर्थकों ने बुल्डोजर से फूल बरसाकर इधर बसई में जगदीश कोठारी ने जीतू पटवारी का स्वागत किया तो पटवारी भी ऐसे भव्य स्वागत से गदगद देखे गए। शाम होते जन आक्रोश यात्रा का रुख सीतामऊ की तरफ हुआ तो विनय राजौरिया ने सीतामऊ में भाजपा के भ्रष्टाचार की सांकेतिक पांच मटकियां लटकाकर जीतू पटवारी से फुड़वाई जिसके बाद एक नया माहौल सीतामऊ में तैयार हो गया। कुल मिलाकर जन आक्रोश यात्रा के दौरान टिकट की दावेदारी करने वालो ने जीतू पटवारी का पांवड़े बिछाकर स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।