समाजसेवी वीरेंद्र यादव कि पहल रंग लाई ,चचावदा पठारी में सभी समाजजनों ने शिक्षा फंड के लिए सहमति जताई

******************
गरोठ (सतीश शर्मा)– समाजसेवी वीरेंद्र यादव ने हर क्षेत्र में महारत हासिल करते हुए आमजनों के दिल में अमिट छाप छोड़ी है,
इसी के तहत समाजसेवी वीरेंद्र यादव सामाजिक कार्यक्रम में स्वर्गीय श्री शिवराम जी पाटीदार बा साहब के पगड़ी दस्तूर में शामिल हुए, कार्यक्रम में समाजसेवी वीरेंद्र यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा फंड कि स्थापना कि जाना चाहिए,ताकि प्रत्येक समाज में उच्च शिक्षा से छात्र छात्राएं वंचित नहीं रह पाये।।समाजसेवी वीरेंद्र यादव के इस सुझाव पर सभी पाटीदार समाज जनों ने सहमति जताते हुए,सभी ने शिक्षा फंड स्थापना करने के लिए तैयार हुए। इस अवसर पर मनीष पाटीदार, जिलाध्यक्ष, सीतामऊ जिलाध्यक्ष दिनेश पाटीदार, रमेश पाटीदार, जीवन पाटीदार, शंकर लाल पाटीदार,जानकीलाल पाटीदार, एडवोकेट, आदि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय श्री शिवराम जी पाटीदार बा साहब कि समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका रही है, पाटीदार समाज में प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन करवाने का श्रेय आपको हि जाता है। वीरेंद्र यादव द्वारा प्रस्तुत शिक्षा फंड स्थापना सुझाव का सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।