पटवारियों की हड़ताल लगभग एक महीने से जारी लंबी कलम बंद हड़ताल,जनता परेशान

****************
सीतामऊ। मध्य प्रदेश पटवारी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर 23 तारिक से हड़ताल पर है जिससे कई किसान सहित आमजन भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में सरकार से पटवारियों की कलम बंद हड़ताल से भी नही जागी सरकार द्वारा 1 माह होने आया हे लेकिन पटवारियों की मांगो पर कोई विचार नहीं किया गया जिसको लेकर जिला स्तर पर पटवारियों द्वारा आज क्रमिक हड़ताल की गई ।
जिसमे सीतामऊ पटवारी संघ अध्यक्ष चंद्रकांत गहलोत योगेश पाटीदार मदन मालवीय अरुण गौर हितेश पंवार सहित भूख हड़ताल पर बैठे वही प्रति दिन हर तहसील से 5 , 5 पटवारी भूख हड़ताल पर बैठेंगे उल्लेखनीय है की प्रदेश के सभी पटवारी अपनी जायज मांगों को लेकर एक माह के लगभग से हड़ताल पर है जिसमे उनकी 3200 पे ग्रेड सहित अन्य कई मांगे है लेकिन सरकार जो हे इनकी मांगो पर अभी तक कोई सबंधित राजस्व विभाग के मंत्री या सीसीएम में की विचार नहीं किया गया जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है कई किसान रोजाना तहसीलों में जाति प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र सहित स्कूली बच्चे भी पटवारियों की हड़ताल से परेशान होते रहते है।