कार्यवाहीमंदसौरमध्यप्रदेश

नारायणगढ़ पुलिस द्वारा तस्कर श्याम सिंह बोराना पर कसा शिकंजा,होटल संयोग सहित 10.28 करोड़ रुपये कि संपत्ति को फ्रीज कराया गया

***************************

नारायणगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सौलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ श्री रघु केशरी के मार्गदर्शन मे निरी. जितेन्द्र सिंह सिसौदिया थाना प्रभारी नारायणगढ़ द्वारा सफेमा एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही करते हुये आरोपी तस्कर श्याम सिंह निवासी मुण्डला जिला नीमच द्वारा अवैध रुप से तस्करी कर अर्जित की गयी कुल 10 करोड़ 28 लाख रुपये की संपत्ति का सक्षम प्राधिकारी SAFEMA/NDPSA कार्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) से फ्रीजिंग आदेश जारी कराया गया।

पुर्व थाना प्रभारी नारायणगढ़ निरी. तेजेन्द्र सिंह सेंगर एवं पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.04.23 को मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुवे आरोपी *श्यामसिंह पिता भंवरसिह बोराना जाति सौधिया राजपुत उम्र 41 साल निवासी मुण्डला जिला नीमच के आधिपत्य वाली स्विफ्ट कार क्रमांक MP 44 CA 3998 से पांच काले रंग के रेगजीन के थैलो व एक प्लास्टिक के कट्टे के थैले मे भरी अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल 31 किलो किमती 31,00,000 रुपये को जप्त की जाकर थाना नारायणगढ़ पर अपराध क्रमांक 136/2023 धारा 8/18,25 NDPS Act के तहत पंजीबद्ध किया गया था। जिसकी अग्रिम विवेचना वर्तमान थाना प्रभारी निरी. जितेन्द्र सिंह सिसौदिया द्वारा की गयी। दौराने विवेचना आरोपी श्याम सिंह निवासी मुण्डला जिला नीमच की चल अचल संपत्ति की जानकारी संकलित की जाकर सफेमा एक्ट के तहत संपत्ति फ्रीज कराने हेतु प्रकरण तैयार कर सक्षम प्राधिकारी SAFEMA/ NDPSA कार्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) के समक्ष पेश किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुये सक्षम प्राधिकारी SAFEMA/ NDPSA कार्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) द्वारा आरोपी श्याम सिंह निवासी मुण्डला जिला नीमच व्दारा अवैध रुप से लाभ कमाकर बनाई गयी बायपास पर स्थित होटल संयोग, ग्राम मुंडला में स्थित जमीन, मल्हारगढ़ में स्थित प्लॉट एवं हुण्डई क्रेटा कार आदि कुल 10 करोड़ 28 लाख रुपये की संपत्ति को फ्रीज करने का आदेश जारी किया गया।

सराहनीय कार्यः- उक्त कार्यवाही में निरी. जितेन्द्र सिंह सिसौदिया थाना प्रभारी नारायणगढ़, पुर्व थाना प्रभारी नारायणगढ़ निरी. तेजेन्द्र सिंह सेगर, उनि संजय प्रताप सिंह, उनि राजाराम वर्मा, प्रआर अनुप सिंह, आर दीपक मीणा, आर नरेन्द्र सिंह राठौड़, मआर कविता का सराहनीय योगदान रहा, जिन्हें श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पृथक से पुरस्कृत किया जावेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}