मंदसौरमंदसौर जिला

श्रीमती मीना चौहान अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्यप्रदेश की प्रदेश महासचिव बनी

श्रीमती मीना चौहान अखिल भारतीय पंचायत परिषद मध्यप्रदेश की प्रदेश महासचिव बनी
मंदसौर – अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता गवेंद् सिंह एडवोकेट ने बताया कि समाजसेवी योग्य एवं प्रतिष्ठित महिला श्रीमती मीना चौहान निवासी मंदसौर मध्यप्रदेश को अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ अशोक चौहान की सहमति एवं स्वीकृति से मध्यप्रदेश पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश का प्रदेश महासचिव बनाया गया है ।
श्रीमती मीना चौहान के महासचिव बनने से मध्यप्रदेश में पंचायत परिषद का संगठन और अधिक एवं सशक्त बनेगा गवेंद्रसिंह सिंह ने बताया श्रीमती मीना चौहान बहुत ही जुझारू कर्मठशील जनप्रिय महिला है और कांग्रेस पार्टी से लंबे समय से जुड़ी हुई है उनके बनने से पंचायत परिषद को उनके अनुभव का लाभ होगा श्रीमती मीना चौहान ने पंचायत परिषद मध्य प्रदेश में प्रदेश महासचिव से बनाए जाने पर अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुबोध कांत सहाय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ अशोक चौहान राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता गवेंद्रसिंह एडवोकेट एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह तोमर का आभार प्रकट करते हुए कहा अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह तोमर द्वारा जो मुझे दायित्व दिया गया है उसे में पद की अनुसार पूरी निष्ठा एवं लगन से अखिल भारतीय पंचायत परिषद के संगठन को पूरे प्रदेश में और अधिक मजबूत किए जाने के लिए मैं पूरे मनोयोग और सक्रिय रूप से कार्य करूंगी महान पुरुष महात्मा गांधी लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं स्वर्गीय बलवंत राय मेहता के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने के लिए पंचायत परिषद के साथ ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को जोड़ने का कार्य करूंगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}