विश्व होम्योपैथी दिवस पर निशुल्क रोगनिदान मेगा शिविर आयोजन 360 मरीजों ने लिया लाभ

**********************—
मंदसौर। राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत होम्योपैथी परिवार सर्वजन स्वास्थ्य वन हेल्थ वन फैमिली थीम पर शासकीय होम्योपैथिक औषधालय अरनिया भाऊ एवं आँकी द्वारा विश्व होम्योपैथी दिवस के उपलक्ष में मेगा शिविरों का आयोजन क्रमशः ग्राम पंचायत भवन बाबुल्दा एवं प्राथमिक विद्यालय परिसर बोरदा में किया गया , शिविर का शुभारंभ बाबुल्दा सरपंच श्री कालूलाल पाटीदार द्वारा एवं प्राथमिक विद्यालय बोरदा में सरपंच श्री उमेश पाटीदार ने होम्योपैथी के जनक डॉ हैनिमैन साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
जिसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु एवं विभिन्न रोगानुसार परीक्षण उपरांत औषधियों का निःशुल्क वितरण किया गया।बाबुल्दा शिविर में कुल 177 रोगी (पुरुष-87, महिला-54,बालक-23, बालिका-13 )
बोरदा शिविर में कुल 183 रोगी (पुरुष-67,महिला-62 बालक-31,बालिका-23) लाभान्वित हुए ।
बाबुल्दा शिविर में होमियोपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ श्यामलाल एवं पैरामेडिकल से श्री रजनीश भाटी व श्री धीरज शर्मा व मांगीलाल जी व बोरदा शिविर में डॉ लोकेश बिरले पैरामेडिकल स्टाफ गोविंद उपमन्यु एवं राजेश जोशी अपनी सेवाएं प्रदान की । उक्त शिविर में आम जनों को Ayushqure ऐप डाउनलोड करने के लिए ,जीवन में योग अपनाने तथा ऋतुचर्या अनुसार जीवन शैली व Y break ऐप के बारे में भी जानकारी दी गई ।