नीमचनीमच

सी आर पी एफ प्रथम बटालियन व नेहरू युवा केन्द्र नीमच द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत मालवा की वैष्णो देवी महामाया भादवा माता एवं जवासा में हुआ मिट्टी संग्रहण

*************””””********

समरथ सेन

नीमच -सी आर पी एफ प्रथम बटालियन निरक्षक एस एन त्रिपाठी नेतृत्व एवं नेहरू युवा केंद्र नीमच युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय (भारत सरकार) जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में आज दिनाक 20 सितंबर 2023 को ग्राम भादवा माता एवम् ग्राम जवासा में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश में गांव के प्रत्येक घर से मिट्टी एकत्रित की गई। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अघिकारी सौरभ श्रीवास्तव, सी आर पी एफ फर्स्ट बटालियन के जवान भी उपस्थित रहे । तथा ग्राम सिविल पुलिस के अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया तथा ग्राम के आमजन ने भी अपना कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान किया ग्राम के युवाओं ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मैं भारत माता की जय घोष व देशभक्ति के नारे लगाए और गांव के विद्यालय परिसर में विद्यार्थी एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षकाओ ने भी मिट्टी अर्पित की वह गांव में जगह कलश की पूजा अर्चना कर मिट्टी व अक्षत संग्रहित किए गए। मिट्टी संग्रहण कार्य नेहरू युवा केंद्र के स्वामी विवेकानंद युवा समिति के अध्यक्ष रितेश टेलर के नेतृत्व में किया गया जिसमें जवासा चौराहे से प्रारंभ कर गांव के धार्मिक स्थल देवनारायण मंदिर पर समापन किया गया जिसमें गांव की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। उसके बाद भादवा माता पहुंचकर सर्वप्रथम पंचायत भवन से प्रारंभ कर गांव मैं हर घर से मिट्टी संग्रहित कर पवित्र स्थान महामाया भादवामाता मंदिर के प्रांगण में समापन किया गया इस अवसर पर गांव के प्रथम नागरिक सरपंच महोदय प्रतिनिधि भगवती प्रसाद लाला सेन, नवल कृष्ण सुरावत, जवासा पुलिस चौकी प्रभारी सुनील सिंह सिसोदिया युवा मंडल अध्यक्ष रितेश टेलर, सांसद प्रतिनिधि महेश गुर्जर समिति के सदस्य कुलदीप सिंह संदीप सिंह रणजीत सिंह ईश्वर राठोर निर्भय सिंह, नितेश राठौर प्रकाश नागदा आदि उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}