
**********************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आलोट जन आक्रोश रैली के पहले पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू समर्थकों के काफिला के साथ आलोट पहुंचे कार्यकर्ता उनका उत्साह से इंतजार करते थे नगर की सड़कों पर गुड्डू के वाहनों का काफिला निकाला और अपने निवास पर पहुंचे वहां पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की वही प्रेस कंप्रेस भी की है प्रेस कंप्रेस में कहा कि भाजपा की सरकार झूठे वादे कर जनता के साथ विश्वास घात कर रही है चुनाव आते ही लाडली बहनों की याद आ जाती है महंगाई पर जनता परेशान है वही लाडली बहने भी दुखी है बिजली के भरकम बिल से जनता परेशान है किसान भी परेशान हो रहे हैं l को प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है जनता का मोह भाजपा से भंग हो गया है l कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस की सरकार बनने पर हर व्यक्ति को सुविधा और राहत मिलेगी कांग्रेस ने जो वादे की है वह पूरा करेगी कांग्रेस सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है l महिला आरक्षण बिल पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा को चुनाव के समय उनकी याद आई है l पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि आपके साथ क्षेत्र की जनता का विश्वास अभी भी कायम है क्या उसे विश्वास पर आप खरे उतरेंगे तो उन्होंने कहा कि जब-जब भी मुझे यहां की जनता ने याद किया चाहे कोई भी कम हो वह मैंने करने का प्रयास किया इसी कारण जनता का स्नेह मेरे साथ बना हुआ है और मैं विश्वास करता हूं कि यह स्नेह और आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहे।