सीतामऊ थाना क्षेत्र के बरुखेड़ा के आरोपी कि कार से 2.800 अफीम के साथ राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार

*********************
चित्तौड़गढ़, 20 सितम्बर। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने बुधवार को राज्य की सीमा की चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक एक्सेन्ट कार में 2 किला 800 ग्राम अवैध अफीम परिवहन करते कार चालक को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि आगामी राजस्थान विधान सभा आम चुनाव के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के निर्देशन में बुधवार को थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर पु.नि., एएसआई सुरज कुमार, हैड कानि हरविन्द्र सिंह, कानि. रतन सिंह, झाबर मल, रामकेश, विजय सिंह, हेमन्त एवं तेजराम की टीम द्वारा जलिया चैक पोस्ट नीमच-निम्बाहेडा हाईवे रोड़ जलिया पर नाकाबन्दी की गई। नाकाबंदी करते हुए नीमच की तरफ से एक हुण्डई एक्सेन्ट कार को संदिग्ध होने पर रुकवाया। जिसकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो कार में 2 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम मिली।
अवैध अफीम व कार को जब्त कर आरोपी मध्यप्रदेश के बरूखेड़ा थाना सीतामऊ निवासी 32 वर्षीय राजूसिंह पुत्र बापू सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।