मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 14 दिसम्बर 2023

//////////////////////////////

 

विहिप जिला सेवा टोली ने एक जरूरतमंद छात्रा की स्कूल फीस प्रदान की

मन्दसौर। विश्व हिन्दू परिषद जिला सेवा टोली मंदसौर द्वारा सरस्वती सीबीएसई स्कूल मंदसौर में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत बालिका की विद्यालय फीस प्रदान की गई।
उक्त जानकारी देते हुए  विश्व हिन्दू परिषद के जिला सेवा प्रमुख श्री विनोद जाट ने बताया कि सेवा टोली को ज्ञात हुआ कि एक जरूरतमंद बालिका जो कि सरस्वती सीबीएसई स्कूल में अध्ययनरत है तथा उसके पिता का स्वर्गवास हो चुका है तथा उसकी माता भी बीमारी से ग्रस्त है तथा इस बालिका को अपने आगे की पढ़ाई को जारी रखने में आर्थिक परेशानी आ रही है। जिस पर सेवा टोली ने विद्यालय से सम्पर्क किया। विद्यालय प्रबंधन ने भी सहयोग देते हुए बालिका की फीस की एक किश्त माफ की तथा शेष फीस सेवा टोली द्वारा प्रदान की गई।
इस अवसर पर नगर सेवा प्रमुख शुभम तरवेचा, अशोक पाटीदार, नाहरसिंह, नरेन्द्रसिंह तोमर, सुरेन्द्रसिंह आदि उपस्थित रहे। सेवा टोली सदस्यों ने बताया कि आगे भी कोई बालिका जिसके परिवार में कमाने वाला कोई न हो तथा जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई जारी रखने में कठिनाई महसूस करती है तो वह सेवा टोली के सदस्यों से सम्पर्क कर सकते है। साथ ही ऐसी कोई कन्या जिसके माता-पिता न हो तो उसकी विवाह खर्च विश्व हिन्दू परिषद सेवा टोली मंदसौर उठायेगी व कन्यादान करेगी। ऐसे परिवार भी सेवा टोली से सम्पर्क कर सकते है।

===========

अज्ञात शव को पुलिस ने दफना दिया,परिजन गुमशुदा की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचे

शामगढ़ में 6 दिन पुरानी रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात शव को पुलिस द्वारा मंगलवार शाम को पोस्टमार्टम कर दफना दिया । बुधवार शाम 4:00 बजे परिजन गुमशुदा की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचे तो पुलिस द्वारा अज्ञात शव के फोटो में हाथ पर नाम लिखा हुआ था कपड़े दिखाएं तब शव की पहचान हुई । मृतक युवक जोरावर पिता कन्हैया लाल मीणा निवासी बरखेड़ा उदा उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई । शाम 5:30 बजे मुक्तिधाम के समीप दफनाए गए शव को तहसीलदार सीएमओ राजस्व अधिकारी पटवारी एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बाहर निकाला जेसीबी एवं नगर परिषद के कर्मचारी के सहयोग से शव का पंचनामा बनाकर शव को परिजनों को सौंपा।

======

सीतामऊ नगर परिषद सीएमओ ने राजिव गांधी कांपलेक्स में कर्मचारियों के साथ किया भ्रमण दुकानों का किराया बाकी को लेकर सक्त हिदायत दी दुकानदारों को कहा दो दिनो में जमा करे राशि नही तो दुकानों के लगेंगे ताले

========================

अफीम का अवैध परिवहन करने वाले आरोपियों को 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास व 1-1 लाख रू जुर्माने से दंडित किया गया।

मंदसौर।  माननीय विषेष न्यायाधीष एनडीपीएस एक्ट मंदसौर द्वारा आरोपीगण (1) जासिम उर्फ यासिन पुत्र हकीमखां मेवाती, उम्र 37 साल निवासी- ग्राम उमठपालिया थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा जिला रतलाम, (2) रामनिवास उर्फ छोटिया पिता हरिराम चौहान उम्र 35 साल नि0ग्रा0 मजेसरी थाना भावगढ जिला मंदसौर को अफीम तस्करी करने का दोषी पाते हुए 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास और 1-1 लाख रू अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 08.03.2014 को थाना नारकोटिक्स सेल इंदौर प्रकोष्ठ नीमच के निरीक्षक दलसिंह परमार को मुखबिर सूचना मिली थी कि ग्राम मजेसरी का रामनिवास एवं उसका साथी जामिस उर्फ यासीन अपनी हीरोहोण्डा स्पेलेंडर मोटरसाईकिल से अवैध मादक पदार्थ अफीम लेकर मजेसरी से नीमच राजस्थान तरफ किसी बाहरी तस्कर को आज दिन में देने जायेंगे। यदि ग्राम नयाखेडा के पास बायपास रोड पर नाकाबंदी की जाये तो सफलता मिल सकती है। मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु निरीक्षक दलसिंह परमार मय फोर्स के थाने से रवाना होकर ग्राम नयाखेडा के पास बायपास रोड पर पंहुचकर नाकेबंदी की थी करीब 14ः30 बजे दलौदा तरफ से एक काले रंग की हीरो होण्डा स्पेलेंडर मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के आते दिखे, जिन्हें पास आने पर हमराह फोर्स की मदद से रोका दोनों व्यक्तियों के बीच में एक सफेद खाद के कट्टे की थैली रखी थी जिसमें कुछ भरा हुआ था। दोनों व्यक्तियों से नाम पता पुछते चालक ने अपना नाम जासिम उर्फ यासीन और पिछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रामनिवास बताया था। उक्त दोनों आरोपियों को मुखबिर सूचना से अवगत कराया और तलाषी लेने की बात कही। आरोपीगण के कब्जे वाली कट्टे की थैली को चैक करने पर उसके अंदर काला भूरा तरल पदार्थ भरा हुआ मिला था। उक्त तरल पदार्थ की देखकर सूघकर पहचान की थी तो वह अफीम होना पाया गया। उक्त अवैध मादक पदार्थ अफीम का तौल इलैक्ट्रªॉनिक तराजू बांट से किया गया तो कुल वजन 4 किलो 260 ग्राम होना पाया गया। तत् पष्चात मौके पर ही आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया, बाद संपूर्ण कार्यवाही पश्चात मय जप्तषुदा अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त कर थाने पर वापसी उपरांत आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व संपूर्ण अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया।  न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होकर आरोपी को दोषसिद्ध किया।             प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन एडीपीओ दीपक जमरा द्वारा किया गया।

======================

एच.आई.वी./ एड्स पर राजाराम फैक्‍टरी में वर्कर्स को दी जानकारी

मंदसौर 13 दिसंबर 23/ मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. जी.एस. चौहान एवं नोडलअधिकारी जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई डॉ. निशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे विश्‍व एड्स दिवस कोपखवाड़े के रूप मे मनाया जा रहा है। इस वर्ष की थीम समुदायो को नेतृत्‍व करने दे के आधार पर जिला एड्सरोकथाम एवं नियंत्रण इकाई द्वारा टॉक ऑन एच.आई.वी./ एड्स कार्यक्रम के अंतर्गत अलग-अलग समुदायों मेंजाकर एड्स पर जानकारी दी जा रही है। इसकी क्रम में राजाराम फैक्‍टरी में कार्यरत वर्कर्स एवं स्‍टाफ कोजानकारी दी। श्री राजेश रजक जिला पर्यवेक्षक ने एच.आई.वी./ एड्स पर फैक्‍टरी के वर्कर्स को जानकारी दी।एच.आई.वी. का संक्रमण लगने के बाद कोई लक्षण दिखाई नहीं देते। इसलिए संदेह होने पर जॉच अवश्‍य करालेना चाहिए । जॉच एवं परामर्श नि:शुल्‍क उपलब्‍ध है। इस तरह की कार्यशाला से लोगो में एच.आई.वी. केप्रति जागरूकता आयेगी और निश्‍चत ही एड्स की रोकथाम में सफलता मिलेगी । इस दौरान आई.सी.टी.सी.जिला चिकित्‍सालय का स्‍टाफ श्रीमती दीप्ति साहु काउंसलर एवं श्री रविन्‍द्र जोशी लेबटेक्निशियन द्वारा 15लोगो की एच.आई.वी. स्‍क्रीनिंग भी की। एच.आई.वी./ एड्स के लिए हेल्‍प लाइन नम्‍बर 1097 डायल(नि:शुल्‍क) कर जानकारी प्राप्‍त कर सकते है। इस दौरान श्री दिलीप जैन मैनेजर, श्रीमती सविता शर्मा, श्रीकल्‍लु खॉ युनियन उपाध्‍यक्ष एवं वर्कर्स उपस्थित थे।

====================
शिवना के किनारे 200 मीटर की परिधि के विद्युत कनेक्‍शन किये विच्‍छेद
मंदसौर 13 दिसम्बर 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले में श्री पुशपतिनाथ मंदिर पुलियाबांध से रामघाट तक तथा रामघाट बांध से कंथार बांध तक शिवना नदी के दोनों किनारों तथा बुगलिया नालाएवं तैलिया तालाब से 200 मीटर की परिधि के कृ‍षकों द्वारा विद्युत/डीजल मोटर पंप आदि से अन्‍यसंसाधनों से सिंचाई जल लेने पर तत्‍काल प्रभाव से अन्‍य आदेश तक प्रतिबंध लगाया गया है।पेयजल व्‍यवस्‍था को ध्‍यान में रखते हुए लोक स्‍वास्‍थय यांत्रिकी विभाग एवं नगरपालिका कोआदेशित किया गया कि नगर मे जल प्रदाय योजना का मुख्‍य स्‍त्रोत शिवना नदी है। इसलिए श्री पुशपतिनाथमंदिर पुलिया बांध से कंथार बांध तक शिवना नदी के दोनों किनारों एवं बुगलिया नाला एवं तेलिया तालाबसे 200 मीटर की परिधि के कृषकों के विद्युत कनेक्‍शन तत्‍काल प्रभाब से विच्‍छेद किया जाता है।

=====================
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं का प्रचार कर लाभार्थियों को दिया जाएगा लाभ
मंदसौर 13 दिसंबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि भारत सरकार एवंराज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, की प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तकसमयबद्ध तरीके से पहुंचे। इसके लिए भारत सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याण योजना का संचालन राज्य स्तरकी सहभागिता से क्रियान्वयन किया जा रहा है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाएजाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा नाम से भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की जा रही है। विकसितभारत संकल्प यात्रा का प्रमुख उद्देश्य प्रमुख योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित वआकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे। जन सामान्य में योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं जागरूकता पैदाकरना वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं काप्रचार कर विभागों द्वारा लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा ।

==========================

सामान्‍य प्रशासन स्‍थायी समिति की बैठक 20 दिसंबर को

मंदसौर 13 दिसंबर 23/ मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया किजिला पंचायत की सामान्‍य प्रशासन स्‍थायी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक 20 दिसंबर को 12बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्‍यक्षता मेंआयोजित की जाएगी।

===================

उचित मूल्‍य दुकान खोलने हेतु आनलाईन आवेदन 19 दिसंबर तक आंमत्रित
मंदसौर 13 दिसंबर 23/ अनुविभागीय अधिकारी(राजस्‍व) उपखंड मल्‍हारगढ़ द्वारा बताया गया कि शासन के आदेशानुसार मंदसौर जिले में जनपद पंचायत मल्‍हारगढ़ के ग्राम पंचायत फोसरी में शासकीय उचित मूल्य दुकाने खोली जाना है। उचित मूल्‍य दुकान के लिए आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइड rationmitra.nic.in पर 19 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कलेक्‍टरकार्यालय खाद्य शाखा, एन आर एल एम कार्यालय जनपद पंचायत मल्‍हारगढ़ एवं अनुविभागीय अधिकारीराजस्‍व मल्‍हारगढ़ से प्राप्‍त की जा सकती है।

============================

शासकीय भूमि आवंटित करने में आपत्ति 19 दिसंबर तक करें प्रस्‍तुत

मन्दसौर 13 दिसंबर 23/ तहसीलदार तहसील मल्‍हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक मुख्‍यचिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी मंदसौर द्वारा बालागुढ़ा के सर्वे क्रं. 1203/2 रकबा 0.270 हें. भूमि प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र भवन निर्माण के लिए भूमि आबटन हेतु भूमि आबंटित करने हेतु आवेदन प्रस्‍तुतकिया है। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण न्‍यायालय में कार्यवाही जारी है।आवदेक ग्राम पंचायत बरखेड़ा जयसिंह द्वारा ग्राम धाकड़ी के सर्वे क्र. 55 रकबा 56.360 हें. मे से0.04 हें. जल जीवन मीशन योजनांतर्गत पेयजल टंकी निर्माण हेतु भूमि आबंटित करने हेतु आवेदन प्रस्‍तुतकिया है। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण न्‍यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्‍यक्ति कोआपत्ति हो वह पेशी दिनांक 19 दिसंबर 2023 तक आपत्ति प्रस्‍तुत कर सकता है।

========================
नवीन पेरालीगल वालेन्टियर्स के लिये आवेदन 20 दिसंबर तक करें

मंदसौर 13 दिसंबर 23/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर द्वारा ग्रामों एवं जनपद पंचायतों मेंस्थापित किये जाने वाले लीगल एड क्लीनिक, पुलिस थानों में समाज के कमजोर, पिछड़े तथा पीड़ितव्यक्तियों को सहायता एवं सलाह, गुमशुदा बच्चों को मदद करने हेतु तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जबलपुर के कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन के सहयोग के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के लियेनवीन पेरालीगल वालेन्टियर्स के चयन करने के लिये आवेदन पत्र 20 दिसंबर तक आमंत्रित किये है।पैरालीगल वॉलेन्टियर्स का कार्य पूर्णतः सेवा का कार्य है, नौकरी नहीं है, इसके लिए कोई वेतन/मजदूरी देय नहीं है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार समय-समय पर पैरालीगल वॉलेन्टियर कोनिर्धारित मानदेय होगा। आयु सीमा – किसी भी आयु का व्यक्ति आवेदन कर सकता है, बशर्ते वह स्वस्थ होऔर उसमें किसी भी प्रकार का ऐसा कोई शारीरिक दोष ना हो जो उसे कार्य करने के लिए अक्षम बनाता है।शैक्षणिक योग्यता 12वी कक्षा उत्तीर्ण को प्राथमिकता। आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबरको सांय 5 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के कार्यालय में जमा कर सकते है। अधिकजानकारी के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सम्‍पर्क कर सकते है।

============================

जिला पंचायत साधारण सभा कि बैठक 20 दिसंबर को

मंदसौर 13 दिसंबर 23/ मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया किजिला पंचायत साधारण सभा कि बैठक आयो‍जित की गई है। बैठक 20 दिसंबर को 1 बजे जिला पंचायतसभाकक्ष में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्‍यक्षता में आयोजित की जाएगी।

================

फर्जी कॉल व सोशल मीडिया से प्राप्‍त संदेशो से रहे सावधान

मंदसौर 13 दिसंबर 23/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मंदसौर द्वारा बताया गयाकि महिला एवं बाल विकास विभाग के क्षैत्रिय अमले के नाम से हितग्राहियों को अज्ञात व्‍यक्ति द्वारा विभागकी महिला कल्‍याणकारी योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना की राशि के संबंध में फर्जी कॉल मिल रहे है। फर्जीकॉल से विभाग की क्षैत्रिय अमले द्वारा काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे फर्जी कॉल यासोशल मीडिया से प्राप्‍त संदेशों से सावधान रहे एवं फर्जी कॉल या संदेश पर तत्‍काल शिकायत करें। जिससेसमय सीमा में कार्यवाही की जा सके।

======================
असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार में 15314 व म.प्र. भवन एवं अन्‍य संनिर्माण कर्मकार में 41472

श्रमिकों किया लाभान्वित

मंदसौर 13 दिसंबर 23/ सहायक श्रमायुक्‍त मंदसौर द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित ‘’ कागजों सेनिकलकर मजदूरों तक नहीं आ पा रही योजनाएं’’ के संबंध में बताया कि म.प्र. असंगठित शहरी एवं ग्रामीणकर्मकार कल्‍याण मंडल में जिले के 413535 एवं म.प्र. भवन एवं अन्‍य संनिर्माण कर्मकार कल्‍याण मंडलभोपाल के अंतर्गत जिले 39306 श्रमिक पंजीकृत है। दोनों मंडलो की योजनाये ग्रामीण क्षेत्र में मुख्‍यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रों में मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी एवं नगर परिषदद्वारा संचालित की जाती है। अब तक असंगठित कर्मकार कल्‍याण मंडल में 15314 श्रमिको एवं म.प्र. भवनएवं अन्‍य संनिर्माण कर्मकार कल्‍याण मंडल में 41472 श्रमिकों को लाभान्वित किया गया है। कोई भी श्रमिकदोनों मंडलों द्वारा संचालित योजनाओं हेतु आवेदन एमपी ऑनलाईन, लोक सेवा केंद्र, जनपद पंचायत,नगरीय निकाय एवं जिला श्रम कार्यालय में आवदेन कर सकता है।

===========

नपा द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया
मंदसौर | नगर पालिका परिषद मंदसौर में शासन आदेशानुसार “विशेष स्वच्छता अभियान” अंतर्गत नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर महोदया एवं मु.नपा.अधि.श्री सुधीर कुमार सिंह के निर्देशानुसार नागरिकों और सामाजिक संगठनों के समन्वय से सफाई अभियान चलाया गया | जिसमे आवासीय क्षेत्र व सार्वजनिक क्षेत्र में नागरिकों की सहभागिता से सफाई करायी गयी | अभियान में युवा नागरिकों और सामाजिक संगठनों भाग लेकर अभियान को सफल बनया गया | इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह था की नागरिकों द्वारा शहर में सफाई व्यवस्था बनाये रखे ,सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें एवं सफाई मित्रों का सम्मान करें|
===================
एचआईवी एड्स के संबंध में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन
मन्दसौर। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री अजीत सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री हर्ष सिंह बहरावत  के निर्देशन में एडीआर सेंटर पवन जिला न्यायालय मंदसौर में अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति के सहयोग से एचआईवी एड्स के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश महोदय ने एचआईवी एड्स से प्रभावित व्यक्तियों की सामाजिक उपेक्षा को रेखांकित करते हुए बताया कि इस संबंध में सामाजिक संगठनों को और अधिक संवेदनशीलता के साथ प्रयास किए जाने हैं और साथ ही एचआईवी एड्स के संबंध में समाज में फैली भ्रांतियां को मिटाने हेतु हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। कार्यशाला में उपस्थित उपस्थित जनों को जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा एचआईवी एड्स (निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम 2017 के विभिन्न प्रावधानों के बारे में बताया गया। उक्त अधिनियम का उद्देश्य एचआईवी एड्स से प्रभावित व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान कर उनके प्रति किए जा रहे भेदभाव को मिटाना है । साथ ही उन्हें साझा रूप से घर में रहने हेतु अधिकार प्रदान किया गया है । गलत सूचना एवं भाव फैलाना एक अपराध है ।अधिनियम के अंतर्गत एक शिकायत निवारण प्रणाली भी संस्थित की गई है।
कार्यशाला में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति टी आई प्रोजेक्ट मंदसौर प्रोग्राम मैनेजर शैलेंद्र सिंह भाटी, काउंसलर प्रियंका शर्मा, आउटरीच वर्कर्स, आदिल हुसैन, अंजली मालवीय, प्रीति झा सहित पैरा लीगल वालंटियर्स उपस्थित रहे ।
=========================

देव स्थानों को गंदा न करें, यहां की स्वच्छता व पवित्रता बनाये रखे
गायत्री परिवार ने बालाजी मंदिर रामटेकरी पर श्रमदान किया

मन्दसौर। गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रामटेकरी स्थित बालाजी मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान मंदिर के अंदर बगीचे में पेड़ पौधों की निराई गुड़ाई सफाई का कार्य किया और मंदिर के बाहर साईड में जहां गंदगी ज्यादा व्याप्त थी वहां साफ-सफाई की गई।
इस दौरान गायत्री परिवार के सदस्य हर्ष शर्मा ने कहा कि देव स्थान जहां प्रभु की आराधना करने के लिये धर्मालुजन प्रतिदिन जाते है ऐसे स्थानों को गंदा नहीं करना चाहिए। वहां की स्वच्छता एवं पवित्रता बनी रहे यह सभी का कर्तव्य है। आपने कहा कि जो व्यक्ति समाज में अपनी सेवाएं देते है उन समाजसेवियों को मंदिरों की देखरेख व साफ सफाई में भी ध्यान देना चाहिये। समाजसेवी महिने या सप्ताह में एक बार मंदिर के पदाधिकारियों व ट्रस्टियों के साथ श्रमदान करना चाहिये।
श्रमदानी रमेश सोनी ने कहा कि आज मंदिर के बाहर गायों ने गंदगी बहुत कर रखी थी जिसे साफ किया गया। आपने गौपालकों से निवेदन किया कि वह अपनी गायों को बाहर खुले में न छोड़े। ठंड भी बहुत है ऐसे में गायों का विशेष ध्यान रखे। गाये मंदिर परिक्षेत्र को गंदा करती है जिसका गौपालक ध्यान रखते हुए गायों को बांधकर रखे।
हेमन्त सोनी एडवोकेट ने भी दो घण्टे श्रमदान किया। आपने कहा कि गायत्री परिवार से जुड़कर में बहुत अच्छा अनुभव कर रहा हूॅ। गायत्री परिवार के सदस्यों की कार्यशैली बहुत अच्छी लगती हैं । आपने कहा कि अपने घर की साफ सफाई के साथ अपने घर के पास बगीचे व मंदिर में भी श्रमदान कर उसको साफ-स्वच्छ रखे। जिससे मन में भी शांति रहती है और शरीर भी स्वस्थ रहता है।
श्रमदान में मंदिर ट्रस्टी दिनेश पोरवाल, मुकुल भार्गव, हनुमंतसिंह राणावत, राजेन्द्र शर्मा, गायत्री परिवार के श्रमदानी योगेशसिंह सोम, हेमन्त सोनी, रमेश सोनी, हर्ष शर्मा, उत्कर्ष पोरवाल, इंजि. गायत्रीदेवी ने श्रमदान किया।

==============
नारी न केवल अपने परिवार बल्कि देश और विश्व का भी कल्याण कर सकती हैं
जैन सोशल ग्रुप संगिनी फोरम मंदसौर ग्रेटर के सानिध्य में संगीनी बहनों और अन्य बहनों की संगोष्ठी का आयोजन विश्वमांगल्य संस्था के सहयोग से संपन्न

मन्दसौर। जैन सोशल ग्रुप संगिनी फोरम मंदसौर ग्रेटर द्वारा स्थानीय अग्रसेन नगर मे  ग्रुप की संगिनी बहनों औरकई अन्य संस्थाओं की बहनों की उपस्थिति में विश्वमांगल्य संस्था के द्वारा नारी शक्ति और उनके महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।इस कार्यक्रम में सभी संगीनी बहनों ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया।
इस गरिमामय समारोह की अतिथि विश्वमांगल्य संस्था की अध्यक्ष होशंगाबाद की पूर्व कलेक्टर एवं रतलाम झाबुआ के सासंद श्री गुमानसिह डामोर की धर्मपत्नी श्रीमती सूरज डामोर  थी, कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदौर की समाजसेवी श्रीमती भाग्यश्री खरखडिया, विशेष अतिथी जेएस मंदसौर ग्रेटर के संयोजक श्री विमल पामेचा, नोएडा से पधारी श्रीमती विमला जैन, मंदसौर झोन के झोनकोडिनेटर कपिल भंडारी, रोटेरियन श्री डॉ. पीसी जैन, संगीनी कन्वीनर महेन्द्र जैन एवं  ग्रुप की अध्यक्ष अनिता धींग आदि मंचासीन थे।
इस कार्यक्रम की और संगीनी की जानकारी विशेष रूप से विमल पामेचा, महेन्द्र जैन ने दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती भाग्यश्री ने बताया की वो किस तरीके से इंदौर और अन्य जगहों पर लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करती है। विकलांग और गंभीर मरीजों की सहायता करती है। इसी क्रम में श्रीमती सूरज डामोर ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा की नारी में अपार तरह की शक्ति होती है नारी के कई रुप है जिसमें से प्रमुख मां की ममता संस्कार देने की क्षमता है। नारी न केवल अपने परिवार बल्कि देश और विश्व का भी कल्याण कर सकती हैं। आप ने आपकी संस्था के उद्देश्य को बताया की संस्था पूरे समाज देश और विश्व के कल्याण के लिए कार्य कर रही है तथा चाहती है कि संपूर्ण विश्व का मंगल हो कार्यक्रम में।
पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लक्षिता कटारिया, श्रीमती संजुला धींग, श्रीमती वंदना भटेवरा, ग्रुप की सचिव श्रीमती श्रुति पालरेचा, श्रीमती नीता मेहता, श्रीमती अंजना आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सुनीता पहाड़ीया ने किया और अंत में सभी पधारे अतिथि और सभी बहनों का आभार माना । यह जानकारी अध्यक्ष श्रीमती अनीता धींग ने दी।
=================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}