खेलो एमपी में बच्चो ने दिखाया दम : विकासखंड स्तरीय चयन स्पर्धा हुई सम्पन्न

***********”******************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
– खेल एवम युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलो एमपी यूथ गेम्स विकासखण्ड स्तरीय चयन स्पर्धा माध्यमिक विद्यालय लूनी में सम्पन्न हुई। जिला खेल अधिकारी रूचि शर्मा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 18 खेलो का आयोजन होना है।खेल एवम युवा कल्याण विभाग आलोट विभाग समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल ने बताया कि खो-खो , कबड्डी, फुटबॉल, जुडो, एथेलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर व 1500 मीटर रनिंग, चयन प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमे आलोट विकासखंड के करीब 300 बच्चो ने भाग लिया।प्रतियोगिता में चयनित बच्चे 23 सितम्बर को होने वाली जिलास्तरीय प्रतियोगिता नेहरू स्टेडियम में भाग लेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ दिलीप शर्मा, ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण कर किया। प्रतियोगिता में निर्णायक लक्ष्मण कटारा, अंकित शर्मा, अतुल वर्मा, तनु सोलंकी, ज्योतिलाल मईडा, सूर्यपाल भाटी, शम्भूसिंह चौहान, कासिम काज़ी, सुमन बोरासी, साबिर मंसूरी, शेखर, जितेंद्र प्रजापत, जगदीश डांगी,गोविंद जटिया रहे। आभार आलोट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव अतुल वर्मा ने माना।