मल्हारगढ़मंदसौर जिलाराजनीति

जनआक्रोश यात्रा पिपलिया पहुंची, बोले जीतू पटवारी, शयमलाल मेरा छोटा भाई, मीठे मंत्रीजी को इस बार हराना है

***********************

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी द्वारा निकाली जनआक्रोश यात्रा मंगलवार को पिपलिया चौपाटी पहुँची। यात्रा निर्धारित कार्यक्रम से 3 घंटे लेट पिपलिया आई। मल्हारगढ़ विस से पूर्व प्रत्याक्षी कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उमड़े। यात्रा में मप्र कांग्रेस के सह प्रभारी कुलदीप इन्दौरा, तराना महेश परमार, नागदा विधायक दिलीप गुर्जर, मंदसौर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन सहित कई नेता भी शामिल हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक जीतू पटवारी ने मल्हारगढ़ के विधायक व प्रदेश के वित्तमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि यह मंत्रीजी सबके हाल-चाल पूछते है, काम किसी का नही करते है, खुद का करते है। इस बार मीठे मंत्रीजी को हराना है, इसलिए सबको हाथ के पंजे का ध्यान रखना पड़ेगा। पटवारी ने कहा कि मुझे कमलनाथजी का आदेश हुए है कि मैं कैंडिडेट डिक्लीयर करके आउं और मैं आज कैंडिडेट हाथ के पंजे को डिक्लीयर करके जा रहा हूँ, सभी को मिलकर इसे जीताना है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे। संचालन पूर्व मंडी उपाध्यक्ष कमलेश पटेल ने किया। पश्चात समीपी गांव बरखेड़ापंथ में किसान आन्दोलन में पुलिस गोलीचालन में मृत किसान अभिषेक पाटीदार की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}