मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति

गरोठ और सुवासरा विधानसभा में आम आदमी की आवाज बुलंद करेगी जन आक्रोश यात्रा – जैन

 ***************/***************

 मंदसौर – मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा निकाली गई जन आशीर्वाद यात्रा के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस ने जन आक्रोश यात्रा रैली का आयोजन निरंतर पूरे प्रदेश में जारी है इस जन आक्रोश यात्रा रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनता को प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, पिछले 18 वर्षों में प्रदेश में हुए भ्रष्टाचार के बारे में आम जन को बताते हुए महिलाओं व आदिवासियों पर हो रहे जुल्म व अत्याचार को लेकर आमजन की आवाज को बुलंद करना ही जन आक्रोश यात्रा का मूल उद्देश्य है l जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री व्यंजन में यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि मालवांचल जन आक्रोश यात्रा प्रभारी व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, एआईसीसी सदस्य व संभाग प्रभारी कुलदीप इंदौरा,जिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन सभी कांग्रेस नेता गरोठ व सुवासरा विधानसभा में दौरा करेंगे l *जन आक्रोश यात्रा का रूट इस प्रकार रहेगा*

21 सितंबर 2023 गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे जन आक्रोश यात्रा गांधी सागर से प्रारंभ होकर भानपुरा पहुंचेगी l जहां बस स्टैंड पर प्रातः 11:00 बजे विशाल आम सभा होगी l दोपहर 12:00 सभी नजन दुधाखेड़ी माताजी में दर्शन करेंगे lउसके बाद यह यात्रा गरोठ पहुंचेगी जहां विजय स्तंभ शहीद चौक पर दोपहर 12 :30 बजे नुक्कड़ सभा होगी l उसके बाद दोपहर 1 बजे मेलखेड़ा चौराहा पर नुक्कड़ सभा होगी l जन आक्रोश यात्रा उसके बाद सुवासरा विधानसभा में प्रवेश करते हुए दोपहर 2:00 बजे शामगढ़ बस स्टैंड पर आम सभा होगी उसके बाद दोपहर 3 बजे सुवासरा बस स्टैंड पर आम सभा होगी l उसके बाद शाम 5 बजे सीतामऊ बस स्टैंड पर आम सभा होगी l शाम को 6 बजे यात्रा आलोट विधानसभा की ओर प्रस्थान करेगी l श्री जैन ने मंदसौर जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी ,ब्लॉक के पदाधिकारी, मंडलम, सेक्टर,बीएलए, मोर्चा संगठन के पदाधिकारी सभी कांग्रेस कार्यकर्ता व महिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता सभी से इस जन आक्रोश रैली में सम्मिलित होने की अपील की है l उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड ने दी है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}