सुवासरामंदसौर जिला
आगामी त्यौहारो एवं चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर निकाला सुवासरा में निकला फ्लैग मार्च

************–*******
मंदसौर जिले के सुवासरा नगर में शाम 5.00 बजे गणेश चतुर्थी एवं आगामी त्योहारों में आमजन में विश्वास एवं अपराधियों, उपद्रवी तत्वों डर हेतु नगर के मुख्य मार्ग से फ्लैग मार्च निकल गया।
फ्लैग मार्च में आरएएफ के डीएसपी रैंक अधिकारी नंदी बाबू सीतामऊ अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री निकिता सिंह सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय व तहसीलदार के नेतृत्व में निकाल गया जिसमें आरएएफ के जवान एवं सुवासरा पुलिस थाने का बल भी मौजूद था