नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 20 सितम्बर 2023

************************

देश के प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर डॉ निलय का व्याख्यान आज नीमच में 

नीमच 19 सितंबर 2023 अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आज 20 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक जिला आयुष सभा कक्ष नीमच में देश के प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर डॉ नन्दिनी निलय का हैप्पीनेस through वैल्यू पर व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है.
सभी जिला अधिकारियों से इस व्याख्यान में दोपहर 2:30 बजे से उपस्थित होने का आग्रह किया गया है
==========
सांसद गुप्ता के प्रयास फिर लाए रंग
जावद रोड़, पिपिलयामंडी व कचनारा स्टेशन पर ट्रेनों का स्टापेज स्वीकृत

मंदसौर – क्षेत्र के विकास के लिए सांसद सुधीर गुप्ता लगातार प्रयासरत हैं। एक बार फिर उनके प्रयास रंग लाए। सांसद गुप्ता के प्रयासों से रेल मंत्रालय द्वारा संसदीय क्षेत्र के जावद रोड़ स्टेशन पर दो, पिपलियामंडी स्टेशन पर दो एवं कचनारा स्टेशन पर एक ट्रेन का स्टापेज स्वीकृत हुआ।
संसदीय क्षेत्र में रेलवे का विकास निरंतर जारी है तो वहीं ट्रेनों के स्टापेज व नवीन ट्रेनों के संचालन को लेकर भी संासद सुधीर गुप्ता लगातार प्रयासरत है। पूर्व में खाटूश्याम, सालासर बालाजी, सेामनाथ एवं काशी के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा मिली थी वहीं एक एक बार फिर सांसद गुप्ता के प्रयास रंग लाए है। रेलवे द्वारा  संसदीय क्षेत्र में पांच स्टापेज स्वीकृत किया है। रेलवे द्वारा 19711/12 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस का जावद और पिपलियामंडी स्टेशन पर ठहराव स्वीकृत किया। वहीं 14801/2 इंदौर-जोधपुर जावद रोड़, 19815/16 मंदसौर-कोटा एक्सप्रेस का पिपलियामंडी में ठहराव, 19345/46 रतलाम-भीलवाड़ा एक्सप्रेस का कचनारा स्टेशन पर ठहराव स्वीकृत किया। इन ट्रेनों के स्टापेज के लिए क्षेत्रवासियों द्वारा मांग की गई थी। जिसके बादसांसद सुधीर गुप्ता द्वारा केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से लगातार संपर्क में थे। जिसके बाद रेलवे द्वारा इन ट्रेनों के स्टापेज की स्वीकृति दी गई। इन ट्रेनों के स्टापेज को लेकर क्षेत्रवासियों में हर्ष है। उन्होने सांसद सुधीर गुप्ता का आभार व्यक्त किया। वहीं ट्रेनों के स्टापेज के लिए सांसद सुधीर गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव  का आभार प्रकट किया।  
===========================
लाडली बहनों को सरकार देगी 450 रूपये में गैस सिलेण्‍डर- श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा ने किया 1.63 करोड की लुहारिया चुण्‍डावत से आलोरी सडक का भूमिपूजननीमच 19 सितंबर 2023, प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रीश्री ओमप्रकाश सखलेचा ने रतनगढ क्षेत्र के प्रवास के दौरान मंगलवार को लुहारिया चुण्‍डावतमें लोक निर्माण विभाग व्‍दारा आयोजित एक कार्यक्रम में लुहारिया चुण्‍डावत से आलोरी,चारभुजा तक 1.93 कि.मी.लंबी 1.63 करोड लागत की डामरीकृत सडक के निर्माण कार्य काभूमिपूजन कर शिलान्‍यास किया।
इस मौके पर मंत्री श्री सखलेचा ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार व्‍दारामुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत लाभांवित बहनों को 450 रूपये में घरेलु गैससिलेण्‍डर की योजना लागू की है। लाडली बहनों को मुख्‍यमंत्री लाडली बहना आवास योजनाके तहत आवास निर्माण के लिए भी राशि प्रदान की जावेगी। इसके लिए ग्राम पंचायतों मेंफार्म भरने का काम प्रारंभ हो गया है। सभी पात्र बहनें अपने आवास के लिए फार्म अवश्‍यभरें।
उन्‍होने कहा कि आगामी 30 सितंबर को सरवानिया महाराज में प्रदेश के पहलेबायोटेक्‍नोलॉजी पार्क का काम प्रारंभ हो रहा है। इसकेबनने से कृषि तकनीक में काफीपरिवर्तन आएगा और क्षेत्र के किसानों को काफी सुविधाएं मिलेगी। मंत्री श्री सखलेचा नेक्षेत्रवासियों सेकहा कि वे आत्‍मनिर्भर जावद के लिए स्‍वस्‍थ जावद की पहल के तहतअपना नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण अवश्‍य करवाएं और अपनीआ.भा. आईडी भी बनवाए।
प्रारंभ में मंत्री श्री सखलेचा ने कन्‍याओं का पूजन एवं दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम काशुभारंभ किया। ग्रामीणों ने मंत्री श्री सखलेचा एवं अतिथियों का पुष्‍पहारों से स्‍वागत किया।इस मौके पर जनपद अध्‍यक्ष श्री गोपाल चारण, जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष प्रतिनिधि श्रीशम्‍भू लाल धाकड, श्री जसवंत बंजारा सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्‍या मेंग्रामीणजन उपस्थित थे।
========================

कलेक्‍टर श्री जैन ने की जनसुनवाई-65 लोगों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 19 सितम्‍बर 2023, कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन नेजन-सुनवाई करते हुए-65 आवेदकों से आवेदन प्राप्‍त कर,उनकी समस्‍याएं सुनी और उपस्‍थि‍तजिला अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहामीना,जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह,सुश्री प्रीति संघवी,डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।जनसुनवाई में जमुनियाखुर्द के कारूलाल राव भाट ने भूमि से अवैध कब्‍जा हटवाने, सावनके शम्‍भूलाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, इन्दिरा नगर नीमच की मंगलीबाईमीणा ने मकान व भूखण्‍ड से कब्‍जा हटवाने, मालखेडा की आशा शर्मा ने आवास फायनेसलि.शाखा नीमच द्वारा प्रताडित कर, अवैध राशि वसूलने, बिहारगंज नीमच के पप्‍पू ने मकान गिरनेपर मुआवजा दिलवाने, गांधी नगर नीमच के हरिवल्‍लभ विश्‍नोई ने पुराना रिकार्ड देखने कीअनुमति देने, डुगंलावदा के हजारीलाल ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड जारी करवाने, नीमच की भूरीबी ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड दिलवाने एवं भरभडि़या के रतनसिंह ने प्रधानमंत्री आवास निर्माणराशि दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया ।
इसी तरह विश्‍निया की सोनियाबाई, नीमच के चंदनसिह हरित, भगवानपुरा के बबलू, डुगंलावदाके गिरधारी बैरवा, जागोली के रमेशचन्‍द्र राठौर, विशन्‍या के राजूलाल, अम्‍बेडकर कालोनी नीमचके लालादेवा, एकता कालोनी नीमच के बालचन्‍द्र वर्मा, भदवा के कारूलाल धनगर, जवाहर नगरनीमच के कमल कुमार शर्मा, भादवामाता के नागेश भील, रामपुरा के उमेश एवं भरभडिया कीयशोदा बाई आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई।

==============================
रामपुरा की छात्रा विद्या ने कलेक्‍टर को भेंट किया स्‍वयं तैयार किया स्‍केच
नीमच 19 सितम्‍बर 2023, जनसुनवाई में रामपुरा निवासी 10 वीं की छात्रा विद्या पिता तेजकरणने अपने पिता के साथ कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन से भेंटकर, उन्‍हें विद्या व्‍दारा तैयार किया गया,आकर्षक स्‍केच(तस्‍वीर)भेंट की। छात्रा विद्या ने कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन की बहुत ही सुंदर वआकर्षक स्‍केच तैयार कर, उसकी फ्रेम कलेक्‍टर को भेंट की। कलेक्‍टर श्री जैन ने छात्रा कीचित्रकला की प्रतिभा की सराहना की और अपनी चित्रकला की प्रतिभा को निखारने में हर-संभवसहयोग का विश्‍वास छात्रा को दिलाया। कलेक्‍टर ने विद्या के उज्‍जवल भविष्‍य की कामनाकरते हुए, उसे शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री
गुरूप्रसाद, व जिला अधिकारी उपस्थित थे।

======================

एक जिला एक उत्‍पाद के तहत एक दिवसीय कार्यशाला सम्‍पन्‍न

नीमच 19 सितम्‍बर 2023, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत ‘‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योगउन्नयन योजना’’ अंतर्गत जिले में प्रसंस्‍करण इकाईयों को बढावा देने एवं युवा बेरोजगारो कोरोजगार प्रदान करने के उद्देश्‍य से सोमवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच पर ‘‘एक जिला एकउत्पाद’’ (ODOP) दिवस, ओडीओपी कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यक्रम में उप संचालक उद्यान श्री अतरसिंह ने कन्नौजी ने पीएम-एफएमई योजना केउद्देश्य एवं योजना में अनुदान सहायता कुल परियोजना लागता का 35 प्रतिशत अनुदान एवंए.आई.एफ. अन्तर्गत 3 प्रतिशत ब्याज दर में छूट की विस्तृत जानकारी दी और इच्छुक कृषकों,युवाओं को योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने का आगृह किया। कृषि विज्ञान केन्द्र केवैज्ञानिक डा.जे.पी.सिंह ने कृषक उद्यमियो से योजना का लाभ प्राप्त कर आत्म निर्भर बनने, बीजएवं खाद स्वयं तैयार कर लागत को कम करने, उत्पादन को बढाने की समझाईश दी।कृषिवैज्ञानिक डा. शिल्पी वर्मा ने पीएम-एफएमई योजना अन्तर्गत प्रसंस्करण इकाइयों के माध्यम से
उद्यानिकी फसलों का मूल्य संर्वधन कर कृषकों की आय दो गुना करने तथा युवा उद्यमियों कोरोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। युवाओं को प्रसंस्करण की तकनीकी जानकारी एवंसोर्टिंग, ग्रेडिंग, पैकेजिंग, मार्केटिंग, ब्राडिंग की प्रक्रिया को समझाया। प्रोसेसिंग एवं आवश्यक मशीनोंके बारे में कृषकों को जानकारी दी।
कार्यक्रम में विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार, विधायक प्रतिनिधि श्री निलेश पाटीदार,श्री मधुसुदन राजौरा एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। विधायक श्री परिहार ने कृषको एवंयुवा उद्यामियों को योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रोत्साहितकिया। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा.एस.एस.सारंगदेवोत ने फसलों में लगने वाले प्रमुख कीट एवं
बीमारियों का जैविक तकनीक से प्रबन्धन एवं उपचार के बारे में जानकारी दी गई। कृषि वैज्ञानिकडा.पी.एस. नरूका ने जैविक उत्पाद तैयार करने जैविक उत्पाद की ब्राडिंग एवं मार्केटिंग, जैविकप्रमाणीकरण के संबंध में जानकारी दी। अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री सत्‍येन्द्र शर्मा, ने बैंक ऋणस्वीकृति संबंधी विस्तृत जानकारी दी। जिला रिसोर्स पर्सन(डीआरपी)श्री एस.सी.शर्मा ने पीएम-एफएमई योजना अंतर्गत इकाई स्थापना हेतु डीपीआर तैयार करने, ऋण स्वीकृति के लिए आवश्यकदस्तावेजों, के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

===========================

विकास रथ व्‍दारा विकास फिल्‍मों का प्रदर्शन कर गांवों में योजनाओं का किया प्रचार
नीमच 19 सितम्‍बर 2023, म.प्र.शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्‍दारा तैयार करवाये गयेविकास रथ‘’विकास किया है, विकास करेंगे’’थीम पर जिले में गांवों, शहरों का भ्रमण कर शासन कीजन कल्‍याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्‍यम से प्रचार प्रसार कररहे है।
इसी क्रम में मंगलवार को विकास रथ व्‍दारा नीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लसुडीतंवर,छायन, ठिकरिया, हनुमंत्‍या पवांर, ढाबा एवं पिपलिया मिर्च का भ्रमण कर, एलईडी के माध्‍यम सेशासन की विकास फिल्‍मों का प्रर्दशन कर, योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। भ्रमण दौरान विकासरथ व्‍दारा म.प्र. तब और अब, म.प्र.में महिला सशक्तिकरण, लाडली बहना सेना, कृषि सिंचाई स्‍वसहायता समूह, मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना पर आधारित वीडियों फिल्‍में भी प्रदर्शित की गईसाथ ही नीमच जिले के विकास पर आधारित फिल्‍म का प्रदर्शन भी किया गया।विधानसभा क्षेत्र जावद के सिंगोली के तहसील क्षेत्र के गांव डोराई, पालछा, बहादुरपुरा, मुकेरा, लहारिया जाट, चडोल, जाट, तरोली एवं अमरतिया का मंगलवार को विकास रथ व्‍दारा भ्रमण करम.प्र.शासन की विभिन्‍न जन कल्‍याणकारी योजनाओं का फिल्‍म प्रदर्शन कर, व्‍यापक प्रचारप्रसार किया गया।

============================

मतदाता जागरूकता अभियान रैली

नीमच 19 सितम्‍बर 2023, भारत निर्वाचन आयोग एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री दिनेश जैनके निर्देशानुसार नगर परिषद सरवानिया महाराज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमे सभी वार्डो में भ्रमण कर, मतदाताओ को  मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। मुख्यनगर पालिका अधिकारी  श्री राजेश गुप्ता नगर परिषद के समस्त कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं
द्वारा सभी नागरिकों को मतदान करने की शपथ भी दिलाईं गई।

================================
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत गॉव-गॉव में कलश यात्राएं निकाली गई
एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा, रतनगढ में कलश यात्रा में शामिल हुए

नीमच 19 सितम्‍बर 2023, आज़ादी के अमृत महोतसव एंव मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत निकाली गई, कलश यात्रा में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने स्‍थानीय जनप्रतिनिधियोंके साथ कलश यात्रा में भाग लिया, और कलश मे मिटटी व अक्षत (चावल) डालकर, कलश यात्राका स्‍वागत किया।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत मगलवार को जिले के सभी ग्रामों में कलश यात्राएंनिकाली जाकर, घर-घर से कलश मे मिटटी व (चावल)एकत्रित कर कलश तैयार किया, और कलश यात्राएं निकाली गई। कलश यात्रा में ग्रामीणों और महिलाओं ने उत्‍साहपर्वूक भाग लिया।

================================

आयुषमान भव अभियान तहत शत-प्रतिशत लोगों की आ.भा.आईडी बनवाना सुनिश्चित करें-श्री जैन

कलेक्‍टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश

नीमच 19 सितम्‍बर 2023,आयुष्‍मान भव अभियान के तहत शतप्रतिशत लोगों की आभाआईडी बनवाई जाये। सीएचओं, एएनएम, एमपी डब्‍ल्‍यू, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं,आशाकार्यकर्ताओं, सचिव ग्राम रोजगार सहायकों से इस कार्य में पूरा सहयोगलिया जाये।प्रयास
किया जाये,कि आभा आईडी से कोई भी हितग्राही वंचित ना रहे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्रीदिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की बैठक मेंआयुष्‍मान भव अभियान की प्रगति की समीक्षा के दौरान दिये। बैठक में एडीएम सुश्री नेहामीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, श्री संजीव साहू,डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने जनपद एवं नगरीय निकायवार आयुष्‍मान कार्डवितरण की समीक्षा की और निर्देश दिए, कि शेष बचे हितग्राहियों को एक सप्‍ताह मेंआयुष्‍मान कार्ड वितरित करना सुनिश्चित करें। कलेक्‍टर ने सभी सीएमओ, और जनपदसीईओ को आयुष्‍मान कार्ड का तत्‍काल वितरण करवाने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम कोआयुष्‍मान भारत अभियान के तहत आभा आईडी बनाने और आष्‍युमान कार्ड वितरण कीप्रगति की मॉनिटरिंग एवं समीक्षा कर, प्रगति लाने के निर्देश दिए। सभी नगरीय निकायसीएमओ और जपपद सीईओ को सभी मतदान केन्‍द्रो पर ईएमएफ के तहत आवश्‍यकसुविधाएं, व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने निर्देश भी कलेक्‍टर द्वारा दिये गये।

========================

एमसीएमसी एवं मॉनिटरिंग दल सदस्‍यों का प्रशिक्षण आज

नीमच 19 सितम्‍बर 2023,विधानसभा निर्वाचन-2023अभ्‍यर्थियों राजिनैतिक दल व अन्‍यव्यक्तियों द्वारा प्रिन्‍ट,इलेक्‍ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित विज्ञापनों एवं पेडन्‍यूज की निगरानी के लिए गठित एमसीएमसी निगरानी दलों के सदस्‍यों का प्रशिक्षण आज20 सितम्‍बर 2023 को प्रात:11.30 बजे कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित कियागया है।उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू ने एमसीएमसी सदस्‍यों एंव प्रिन्‍ट एंव न्‍यूज चेनल सोशल मीडिया मॉनिटरिंग दलों में जिला निर्वाचन अधिकारी व्‍दारा नियुक्‍त किए गए सभी सदस्‍यों से इस प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

========================

जावद में भाजपा के खिलाफ काँग्रेस की जनाक्रोश यात्रा कल, सरवानिया महाराज में होगी आमसभा*
जगह जगह यात्रा का होगा भव्य स्वागत
नीमच।  मध्य प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार भाजपा सरकार के खिलाड़ जन आक्रोश यात्रा का आज नीमच जिले प्रवेश हो रहा है। यह रैली कल 20 सितंबर को जावद विधानसभा में प्रवेश करेगी। रैली रूपी यात्रा में नीमच जिले के यात्रा प्रभारी पूर्व मंत्री व राऊ  के विधायक जीतू  पटवारी, राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी कुलदीप  इंदौरा, नीमच जिला प्रभारी नूरी खान, विधायक कुणाल चौधरी, जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया सहित अन्य विधायक साथ रहेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए जावद ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राव ने बताया कि भाजपा सरकार के खिलाफ आयोजित जनाक्रोश यात्रा का कल 20 सितम्बर को जावद विधानसभा में आगमन होगा। यह यात्रा जावद विधानसभा में प्रातः10 बजे सुवाखेड़ा, प्रातः10.15 जावद, प्रातः10.30 बजे कामरिया बरखेड़ा, प्रातः 10.50 बजे पालराखेड़ा, प्रातः11 बजे मोड़ी,  प्रातः11.10 बजे मोडी माताजी दर्शन, प्रातः11.30 बजे सरवानिया महाराज नगर में  आम सभा होगी। वहीं प्रातः 11.45 बजे धामनिया, दोपहर 12.00 बजे लासूर, दोपहर 12.15 बजे बांगरेड़ पहुंचेगी। ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश राव ने जावद विधानसभा के समस्त काँग्रेसजनों से आव्हान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाजपा सरकार के खिलाफ आयोजित रैली का व वरिष्ठ नेताओं का भव्य स्वागत करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}