समाचार मध्यप्रदेश मन्दसौर 20 सितम्बर 2023

************************

मन्दसौर। मंदसौर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री केंद्रीय गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में गणपति स्थापना का 10 दिवसीय आयोजन बड़ी ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है कार्यक्रम की व्यापक तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन एवं समस्त गणेश उत्सव समितियां के पदाधिकारी की एक आवश्यक बैठक पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित की गई।
बैठक में गणेश उत्सव समितियांे के सामने आने वाली समस्याओं पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के श्री गौतम सोलंकी ने विस्तार से चर्चा की एवं गणेश पंडालों में बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में मार्गदर्शन दिया एवं सुरक्षा के इंतजाम हेतु सीसीटीवी कैमरे, बारिश की स्थिति को देखते हुए लाइट के तार व्यवस्थित लगाना, पंडाल के आसपास यातायात बाधित न हो इसके उपाय एवं दिशा निर्देश देते हुए बताया कि उत्सव के दौरान कानून व शांति व्यवस्थाएं बनाए रखें एवं शासन द्वारा बनाए गए दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करें।
श्री केंद्रीय गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष पंडित दिलीप शर्मा ने बताया कि इस बार नगर में 8 से 10 स्थान पर भगवान गणपति जी की विशाल प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी साथ ही नगर के छोटे बड़े लगभग 200 स्थान पर गणपति प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।
जिन स्थान पर बड़ी प्रतिमाएं लगाई जाएगी उनमें प्रमुख है जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, चौधरी कॉलोनी, नेहरू बस स्टैंड आनंद गरबा मंडल चौराहा, गोल चौराहा, शुक्ला चौक, बसेर चौक, सम्राट मार्केट, आजाद चौक, घंटाघर एवं अभिनंदन नगर में दो स्थानों पर बड़ी प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी।
गणेश उत्सव परंपरा की जानकारी देते हुए प्रदीप भाटी ने बताया कि सन 1964 में हिंदू रत्न स्वर्गीय पंडित राम नारायण जी शर्मा द्वारा इस उत्सव की शुरुआत की गई थी जिसमें प्रथम वर्ष पंडित स्वर्गीय श्री नर्मदा शंकर शर्मा, पंडित श्री राधेश्याम शर्मा पार्टनर, श्री ओम शर्मा मध्य प्रदेश राज्य परिवहन निगम के सहयोग से तीन झांकियां से इस समारोह की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है लगभग 6 दशकों से जारी यह परंपरा केवल कोरोना कल के समय 2020 एवं 2021 में झांकियां नहीं निकल गई लेकिन पंडित राधेश्याम शर्मा और पार्टनर ने इस परंपरा को टूटने नहीं दिया झांकियां बनाकर अपने कारखाने पर पूजा अर्चन कर परंपरा को जीवित रखा।
उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी सी एसपी श्री सतनाम सिंह टी आई श्री राकेश मोदी संहित श्री केंद्रीय गणेश समिति के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त गणेश मंडलों के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
सुकन्या समृद्धि योजना के खाते 20 सितम्बर तक खाते खुलवायें
मंदसौर 19 सितम्बर 23/ अधीक्षक डाकघर श्री जगदीश प्रसाद द्वारा ने बताया कि भारत सरकार की “बेटीबचाओ बेटी पढाओं “ अभियान के अंतर्गत महत्वाकांक्षी योजना सुकन्या समृद्धि योजना के खातें खोलने हेतु डाकविभाग द्वारा 20 सितम्बर 2023 तक इंदौर परिक्षेत्र के अंतर्गत मंदसौर डाक संभाग में विशेष मुहिम चलाई जा रहीहै । विशेष अभियान में पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा घर-घर सम्पर्क कर सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 10वर्ष आयु तक की बेटियों के खातें खोले जा रहे है । वर्तमान में भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत8.2% की आकर्षक ब्याज दर प्रदान की जा रही है । सुकन्या समृद्धि खातें में 10 वर्ष आयु तक की समस्त बालिकाओं केलिए । न्यूनतम राशि 250 रूपये से खोला जा सकता है । एक वर्ष में न्यूनतम रूपये 250 एवं अधिकतम रूपये
1,50,000 जमा किये जा सकते है । जमा राशि पर आयकर की धारा 80-C के अंतर्गत आयकर छूट । बालिका की उच्चशिक्षा के लिए जमा राशि के 50% राशि निकासी की सुविधा । बालिका की उम्र 18 वर्ष होने पर शादी के लिए अंतिमनिकासी की सुविधा।अधीक्षक डाकघर मंदसौर श्री जगदीश प्रसाद द्वारा इस विशेष अभियान में मंदसौर एवं नीमच जिले के समस्त नागरिकों से उनकी 10 आयु वर्ष तक की बेटियों का सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत डाकघरों में खाता खुलवायें।
====================
विकासखंड स्तरीय शिविर 20 से 28 सितंबर तक
मंदसौर 19 सितंबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ कल्याण से संबंधित विभिन्न विभाग योजनाओं के क्रिन्यान्वयन के लिए तथा उक्त समुदाय से संबंधितयोजनाओं के संबंध में शिविर का आयोजन किया गया है। जनपद पंचायत गरोठ में 20 सितंबर को, भानपुरा में 21सितंबर को, सीतामऊ में 22 सितंबर को, मल्हारगढ़ में 26 सितंबर को एवं जनपद पंचायत मंदसौर में 28 सितंबर कोप्रात: 11 बजे से 4 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा।
==========================
केसीसी लिकेज होने पर पशुपालक को पशु आहार क्रय करने के लिए दी जाएगी राशि
मंदसौर 19 सितंबर 23/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि भारत शासनमत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्रालय के निर्देशानुसार पशुपालन गतिविधियों से के.सी.सी. लिकेज करने हेतु पात्र पशुपालकदुग्ध उत्पादक संगठन को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराते हुये पशुपालन की गतिविधि से जोड़ना है तथा वह कृषकजो कि पूर्व से केसीसी धारक है उनके के.सी.सी. को भी पशुपालन गतिविधि से जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है।पशुपालन की गतिविधियों में पशुपालक के के.सी.सी. लिकेज होने पर पशुचारा, दाना, बाटा क्रय करने हेतु बैंक शाखाके द्वारा प्रति गाय 16 हजार 500 एवं प्रति भैंस 19 हजार 800 रूपये तीन माह के लिये प्रदान किय जायेगें।पशुपालक 3 माह में जमा करके पुनः राशि आवश्यकता अनुसार प्राप्त कर सकता है। गतिविधियों से के.सी.सी. लिकेजके आवेदन पत्र तैयार करने हेतु कृषक एवं पशुपालक निकट के पशु चिकित्सा संस्था प्रभारी से संपर्क करके आवेदन पत्रतैयार करवायें। आवेदन पत्र के साथ कृषक को जमीन की खसरा नकल, राशन कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक केके सीसी का खाता कमांक उपलब्ध कराना होगा।
========================
जहरीले जानवर के काटने से मृतक के परिजन को 4 लाख रू. की मदद मंजूर
मंदसौर 19 सितंबर 23/ जहरीले जानवर के काटने से जिले के व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर मृतक केनिकटतक वारिस को राज्य सरकार के राजस्व विभाग की राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के तहत आर्थिकसहायता देने का प्रावधान है। इसी प्रावधान के तहत जिले के व्यक्ति की जहरीले जानवर के काटने से मृत्यु होजाने के कारण उनके निकटतक परिजन को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है। इस संबंध में जारीआदेशानुसार निवासी ग्राम बरखेड़ा डांगी के रामसिंह पिता बापुलाल की मृत्यु सर्पदंश से होने के कारण उसकेनिकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।
===========================
मुख्यमंत्री श्री चौहान 20 सितम्बर को उज्जैन में करेंगे प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस का शुभारंभ
मंदसौर 19 सितम्बर 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 20 सितम्बर को उज्जैन मेंप्रदेशव्यापी रोजगार दिवस का शुभारंभ करेंगे। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगारयोजनाएं के 3 लाख से अधिक युवाओं को 2300 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरण कर स्व-रोजगार से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान विभिन्न जिलों की 1708 एमएसएमई इकाइयों और10 करोड़ से 50 करोड़ की निवेश वाली 43 इकाइयों का लोकार्पण भी करेंगे। कार्यक्रम मेंमुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 307 एमएसएमईइकाइयों का भूमि-पूजन और 17 क्लस्टर व 26विभागीय औद्योगिक क्षेत्रों का भूमि-पूजन तथा लोकार्पण किया जाएगा। इन परियोजनाओं से 71हजार से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा।11 करोड़ से बनी मेघदूत पार्किंग और 27 करोड़ रूपये से बने अन्न क्षेत्र का होगा लोकार्पणमुख्यमंत्री श्री चौहान महाकाल लोक परिसर में उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा 11 करोड़ 9 लाख रूपएकी लागत से निर्मित मेघदूत पार्किंग तथा 27 करोड़ की लागत से श्री महाकाल मंदिर प्रबंधसमिति द्वारा निर्मित अन्न क्षेत्र का लोकार्पण करेंगे। मंदिर समिति द्वारा 500 करोड़ की लागतसे बनाये जाने वाले भक्त निवास और 17 करोड़ रूपये से बनने वाले फेसिलिटी सेंटर का भूमि-पूजन भी होगा।सफल उद्यमी और स्व-रोजगार में लगे युवा अपने अनुभव साझा करेंगेमुख्यमंत्री श्री चौहान ने समत्व भवन में आयोजित बैठक में रोजगार दिवस के लिए जारी तैयारियोंकी जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिले कार्यक्रम से जुड़ें और सफलउद्यमियों व स्व-रोजगार में लगे युवाओं के अनुभवों को प्रदेश के अन्य उद्यमियों और युवाओं सेसाझा करने की व्यवस्था की जाये। यह गतिविधि युवाओं के लिए प्रेरक और मार्गदर्शक सिद्धहोगी। कार्यक्रम उज्जैन में हरी फाटक के पास होगा। प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेशप्रोत्साहन श्री संजय शुक्ला तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
====================
मनुष्य अपनी दृढ़ संकल्प की शक्ति को पहचाने- श्री पारसमुनिजी
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने मंगलवार को यहां धर्मसभा में कहा कि संकल्प शक्ति से जीवन में बड़ी से बड़ी सफलता पाई जा सकती है। प्रभु महावीर भी दृढ़ संकल्पित गुण वाले थे। उन्होनें अपने दृढ़ संकल्प से गृहस्थ जीवन का त्याग कर संयम का मार्ग अपनाया। उनका जब जन्म हुआ था तब इन्द्र ने उनकी शक्ति पर संदेह किया तब प्रभु महावीर ने अपने पैर के अंगुठे से अपनी दृढ़ संकल्प की शक्ति से सुमेरू पर्वत को भी हिला दिया था। अतः मनुष्य को उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन में अपने कसायों को क्यों नहीं छोड़ सकता। दृढ़ संकल्प में वह शक्ति है जिससे जीवन में असंभव कार्य भी किये जा सकते है।
पयुर्षण पर्व में कई श्रावक श्राविकाओं के चल रही है अठाई की तपस्या– पर्युषण पर्व में श्री पारसमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा से कई श्रावक श्राविकाओं के अठाई (आठ) उपवास की तपस्या चल रही है। श्रीमती लता नीतिन भटेवरा, कृति नतिन भटेवरा, राज पवन उकावत, सपना अजय मारू, अर्पित भण्डारी, दिव्या अर्पित भण्डारी, अनुभा आशीष उकावत, अनिता पंकज मुरड़िया, वंदना राकेश जैन, किरण दिलीप मेहता, निता हेमंत मेहता, नीतिन भटेवरा के आठ उपवास की तपस्याये है।
—————-
रूपचांद आराधना भवन में साध्वी श्री अर्हताश्रीजी ने बारशा सूत्र का वाचन किया
शास्त्र वाचन के पूर्व धर्मलाभ में अष्टप्रकारी पूजा व वार्षिक बोलियों के चढ़ावे भी बोले गये जिसका धर्मलाभ धर्मालुजनों ने लिया। धर्मलाभ में शास्त्र विराने का धर्मलाभ सोहनलाल महेन्द्र चौरड़िया परिवार व पांच ज्ञान पूजा की बोली का धर्मलाभ रिखब बिल्लोरिया, उमेश पितलिया, संदीप धारीवाल, मंजूबेन जैन, एस.के. नाहटा ने लिया। धर्मसभा के उपरांत प्रभावना शोभागमल ओस्तवाल व संवत्सरी के उपरांत प्रभावना संदीप धारीवाल परिवार के द्वारा वितरित की गई। संचालन दिलीप डांगी ने किया।
40 श्रावक श्राविकाओं ने पौषध किया- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा से संवत्सरी पर्व पर 35 श्राविकाओं ने 5 श्रावकों ने पौषध किया। इसके अंतर्गत श्रावक श्राविकाओं ने प्रातः 6 बजे से सायं 6 बजे तक रूपचांद आराधना भवन में रहकर सामाजिक प्रतिक्रमण, स्वाध्याय जैसी धर्म क्रियाओं मंे भागीदारी की गई।
मन्दसौर।नातन धर्म के प्रवर्तक आचार्य सद्गुरु स्वामी के टेऊॅराम जी महाराज द्वारा स्थापित श्री प्रेम प्रकाश पंथ की शाखा मंदसौर में स्थित श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में जहां सनातन धर्म के सभी त्योहार बड़े ही शिद्दत एवं धार्मिक अनुष्ठान के साथ मनाए जाते हैं ।
उसी कड़ी में आज रिद्धि -सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का अत्यंत ही मनमोहक एवं सुंदर दरबार सजाया गया धार्मिक अनुष्ठान के साथ आरती की गई।
इस आशय जानकारी श्री प्रेम प्रकाश सेवा मंडली के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शिवानी ने देते हुए बतलाया की अनंत चोदस 28 सितम्बर तक दसों दिन प्रतिदिन सुबह एवं शाम को सत्संग सभा में भगवान श्री गणेश जी की महिमा के भजनों का सत्संग एवं महा आरती की जावेगी। सिंधी समाज के स्त्री पुरुष बच्चे एवं सनातन धर्मी अधिक से अधिक संख्या में सुबह 7.30 से 8.30 एवं शाम को 5.30 से 7 बजे तक पधार कर धर्म लाभ प्राप्त करें। शिवानी ने बताया कि शास्त्रों में भगवान श्री गणेश जी की स्थापना को लेकर सुन्दर उल्लेख है।
श्री गणपति जी को क्यों बैठाते है ?
हम सभी प्रत्येक वर्ष भगवान श्री गणपति जी की स्थापना करते हैं ! साधारण भाषा में श्री गणपति को बैठाते हैं ! लेकिन क्यों.. ? किसी को मालूम है क्यों…? नहीं ना… चलो आज पढ़ते है । हमारे धर्म ग्रंथों के अनुसार महर्षि वेदव्यास जी ने महाभारत की रचना की है । लेकिन लिखना उनके वश का नहीं था । ’अतः उन्होंने इस कार्य के लिए श्री गणेश जी की आराधना की और गणपति जी से महाभारत लिखने के लिए प्रार्थना की ।
श्री गणपति जी महाराज ने सहमति दी और दिन-रात लेखन कार्य प्रारम्भ हुआ ! इस कारण श्री गणेश जी को थकान तो होनी ही थी । लिखने के दौरान उन्हें पानी पीना भी वर्जित था । अतः गणपती जी के शरीर का तापमान बढ़े नहीं । इसलिए वेदव्यास जी ने उनके शरीर पर मिट्टी का लेप किया और भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को गणेश जी की पूजा-अर्चना की.। मिट्टी का लेप सूखने पर भगवान श्री गणेश जी के शरीर में अकड़न आ गई । इसी कारण श्री गणेश जी का एक नाम पर्थिव गणेश भी पड़ा । महाभारत का लेखन कार्य 10 दिनों तक चला और वह अनंत चतुर्दशी को लेखन कार्य संपन्न हुआ। वेदव्यास जी ने देखा कि श्री गणपती महाराज का शारीरिक का तापमान फिर भी बहुत बढ़ा हुआ है और उनके शरीर पर लेप की गई मिट्टी सूखकर झड़ रही है । तो वेदव्यास ने उन्हें जल में डाल दिया । जिससे उन्हें ठंडक मिल सके ।
इन दस दिनों में महर्षि वेदव्यास ने श्री गणेश जी को खाने के लिए विभिन्न पदार्थ दिए…। विशेष गणपति जी को मोदक प्रिय है । इसलिए मोदक का भोग लगाया जाता है । तभी से गणपती बैठाने की प्रथा चल पड़ी…। आज भी वह परम्परा चालू है…। इसे विधिवत करने से सर्व मनोरथ भी सिद्ध होते है। बस- अगर मान मर्यादाओ को ध्यान देकर ये उत्सव मनाएंगे तो बापा गणपति जी हम सब पर प्रसन्न होंगे और हमें सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देंगे। 10 दिनों तक श्री गणेश जी की आरती व भोग प्रसाद जरूर लगाएं…। गणपति जी का विसर्जन साफ सुथरी बड़ी नदी, तालाब या सागर-समुन्द्र में ही करें… छोटे स्थानों पर नहीं करे ! उत्सव भक्ति भाव से मनाना चाहिए । फिल्मी नाच- गाने आदि नहीं होना चाहिए..!सभी पर श्री गणपति महाराज का आशीर्वाद बरसता रहे.. गणपति बप्पा मोरिया… मंगल मूर्ति मोरिया…।