नगर परिषद कार्यालय पर विराजे श्री गणेश, नपं अध्यक्ष पुजा अर्चना कर सभी के सुख समृद्धि कि कामना कि

***************************
शामगढ़ ।नगर परिषद कार्यालय में पूर्ण विधि विधान के साथ पंडित दीपक पुरोहित ने श्री गणेश जी की स्थापना की गई.।
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने श्री गणेश जी कि पुजा अर्चना कर सभी नागरिकों के सुख समृद्धि कि कामना कि
गणेश चतुर्दशी के पावन अवसर पर आज नगर परिषद में श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने बताया कि इस बार नगर परिषद कार्यालय में नगर में समृद्धि सुख शांति खुशहाली की कामना को लेकर भगवान श्री गणेश जी की स्थापना की गई है गोबर से निर्मित इको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई है भगवान श्री गणेशजी की स्थापना एवम आरती के पश्चात सभी ने प्रसादी प्राप्त की
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव सीएमओ सुरेश कुमार यादव इंजीनियर शिविका श्रीवास्तव लेखपाल जगदीश दानगढ़ गौरव काला पिंटू चौहान पार्षद प्रतिनिधि दीपक जांगडे पार्षद पंकज मुजावदिया (एलजी) प्रबुद्धजन दिनेश गुप्ता सुरेश चोधरी पत्रकार सतीश मांदलिया राकेश धनोतिया एवं नगर के कई नागरिक बंधु नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।