दो युवकों के साथ हुई मारपीट कि घटना को लेकर खाती समाज के युवकों ने थाने में प्रदर्शन किया

दो युवकों के साथ हुई मारपीट कि घटना को लेकर खाती समाज के युवकों ने थाने में प्रदर्शन किया
सीतामऊ।खाती समाजजनों ने शनिवार को सीतामऊ थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न करने को लेकर नाराजगी जताई। समाजजनों ने बताया कि दो दिन पहले कोर्णाक होटल शराब ठेके के पास खाती समाज के दो युवकों के साथ हुई मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों की टांगे टूट गईं। इनका इलाज मंदसौर अस्पताल में चल रहा है। इसी घटना को लेकर खाती समाज के
युवकों ने टीआई मोहनलाल मालवीय से मुलाकात कर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उचित धाराओं में कार्रवाई नहीं की। इस पर टीआई मालवीय ने समझाया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं। खाती समाज के अध्यक्ष घनश्याम केरवा ने भी बताया कि पुलिस द्वारा उचित धारा नहीं लगाई गई थी। इसी विषय पर आज थाना प्रभारी से चर्चा की गई। आश्वासन दिया कि मेडिकल रिपोर्ट आने पर उसके अनुसार धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
===============