भाजपा के सक्रिय नेता श्री तातेड़ द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर गणपति बप्पा की मूर्तियां वितरण कर संकट से मुक्ति कि प्रार्थना कि

***********************
सीतामऊ। आम जनता के संकट में हर समय खड़े रहने वाले सक्रिय भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री अजीत तातेड़ के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विघ्नहर्ता मंगल कर्ता गणपति बप्पा की प्रतिमा गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर आयोजन कर्ताओं को निशुल्क वितरण कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व देश को हर संकट से मुक्ति तथा पुनः भाजपा सरकार बनने गणपति बप्पा से प्रार्थना की।
इस अवसर पर भाजपा नेताओं में कार्यकर्ताओं द्वारा श्री कृष्णा कॉलोनी स्थित नमो गार्डन में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस सेवा की संकल्प कार्यक्रम के तहत साफ सफाई एवं स्वच्छता का अभियान चलाया और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
उल्लेखनीय की भाजपा नेता अजीत तातेड़ जैन समाज में अपनी एक पहचान बनी हुई है। सेवा और समर्पण भाव रखने पर सकल जैन समाज द्वारा आपको सकल जैन समाज अध्यक्ष पद पर नवाजा गया वहीं समाज के प्रति सरहानीय कार्य करने पर राजा साहब कि उपाधि भी जैन समाज द्वारा प्रदान कि गई। इसलिए श्री अजीत तातेड़ को राजा साहब के नाम से भी जाना जाता है।श्री तातेड़ द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सीतामऊ नगर के श्री कृष्णा कॉलोनी में नमो गार्डन का निर्माण किया गया। यही नहीं श्री तातेड़ द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए । पूर्व नपं अध्यक्ष भाजपा नेता पंडित अनिल कुमार पांडेय के द्वारा 13वीं का कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया था जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं को आमंत्रित कर पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाजपा के प्रति समर्पण का भाव रखते हुए भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में समय समय पर सहभागिता कि और कई सामाजिक कार्यक्रम तथा आमजनों का सहयोग प्रदान करने में भूमिका निभाई है।
भाजपा नेता अजीत तातेड़ ने कहा कि हर प्राणीयों मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है जिसके हाथों से प्राणीयों की सेवा कर पुण्य लाभ प्राप्त करने का अधिकार दिया है। जो मनुष्य समाज सेवा समय समय पर दीन दुखियों जीवों कि निस्वार्थ भाव से सेवा करता है। उसे भगवान का आशीर्वाद अवश्य मिलता है।
“मिच्छामि दुक्कड़म”
जाने अनजाने में गलती से आपका दिल दुखाया और गलती हुई उसके लिए मिच्छामि दुक्कड़म मैं अजीत तातेड़ मन वचन से क्षमा व्यक्त करता हूं