पेपर क्ले से बनाई गणेश प्रतिमा में पौधा उगाने के लिए डाले बीज, विसर्जन के बाद होगा अंकुरित

******************************
इनरव्हील क्लब ने नूतन स्कूल में कार्यशाला आयोजित कर बच्चों को पर्यावरण प्रेमी इको फ्रेंडली गणेशजी बनाना सिखाया
मन्दसौर। इनरव्हील क्लब मंदसौर यूथ द्वारा नूतन हाई स्कूल में कार्यशाला आयोजित कर बच्चों को पर्यावरण प्रेमी इको फ्रेंडली गणेशजी बनाना सिखाया। रिम्पी छाबड़ा द्वारा बच्चों को पेपर क्ले से बनी गणेश प्रतिमा बनाना बताया जिसमें पौधा उगाने के लिए बीज डाले गये हैं जो घर के बगीचे या गमले में विसर्जन के बाद प्रतिमा की मिट्टी में रखा बीज अंकुरित होकर एक पौधे का रूप लेगा। इस दौरान क्लब ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिया।
क्लब अध्यक्ष नुपूर पाटनी ने बताया कि बच्चों से इको फ्रेंडली गणेशजी पेपर क्ले से बनवाये गए। जिसे घर में ही विसर्जित किया जा सकेगा जिससे हमारे जलस्त्रोत भी प्रदूषित नहीं होंगे। साथ ही गणेशजी की प्रतिमा में पौधे के बीज डाले जैसे कि अजवाइन, सौंफ, धनिया जिससे की विसर्जन के वक्त हम इन्हें घर पर ही बगीचे या गमले में विसर्जित करे जिससे नया पौधा पल्लवित हो सके । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष नूपुर पाटनी, सचिव मनिला चौधरी, वंशिका रूपावत अर्पल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।