शामगढ़मंदसौर जिला

22 अप्रैल से 3 मई तक चलेगा पशु मेला , कई कार्यक्रम होंगे , शुभारंभ हुआ

*************************

शामगढ़- मां महिषासुर मर्दिनी देवी की पावन धरा में 22 अप्रैल से 3 मई तक लगने वाला पशु मेले का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि पंडित दशरथ भाई जी शर्मा , नपाध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने अक्षय तृतीया पर आज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संस्कारित शुभारंभ किया , मेला शुभारंभ पूर्व महिषासुर मर्दिनी देवी माता जी को चुनरी एवं चमत्कारिक स्थल मंशापूर्ण हनुमान मंदिर वेड़ी के मार चोला चढ़ाया गया , वही सगोरिया बाबा की दरगाह पर चादर पेश की गई
सनद रहे कि नगर परिषद द्वारा आयोजित भव्य पशु मेले की तैयारियां की गई हैं , पूर्व संध्या पर जयपुर रोशनी से सरोभार चमक रहा है , मेले में अगले वर्ष की तरह इस बार कोई भी नाच गाने का प्रोग्राम नहीं होगा , हम प्रतिदिन अतिथियों के बीच 26 अप्रैल बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या एवं 27 अप्रैल कवि सम्मेलन किया जाएगा , 50 वर्षों से ज्यादा होने वाला मेला इस बार सुवासरा रोड स्थित पेट्रोल पंप के पीछे संचालित होगा , नगर परिषद द्वारा सुरक्षा- प्रकाश और पानी की भरपूर व्यवस्था की गई मेले में बड़े छोटे झूले , चकरी , महिलाओं के लिए घरेलू सामान एवं बच्चों के लिए मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध कराए गए हैं , बड़ी संख्या में पशु आने की संभावना है , मेला व्यापारी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें , इसका विशेष तौर पर ध्यान रखकर प्लाट क्रय की व्यवस्था स्वयं परिषद ने की है
इस दौरान मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी , मेला सभापति सीताबाई दीपक जांगडे, सभापति कृष्णा नवीन फरकीया , पार्षद दिलीप कुमार वाधवा , व्यापारी प्रकोष्ठ संयोजक अरुण कासट सहित परिषद सदस्य , जनप्रतिनिधि एवं नप कर्मचारी गण मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}