रीवामध्यप्रदेशराजनीति

वन नेशन वन इलेक्शन नहीं, वन नेशन वन एजुकेशन होना चाहिए: अरविंद केजरीवाल

******************

हमारे 18 महीने की पंजाब सरकार के किए गए काम मध्य प्रदेश के 18 साल के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के काम से तुलना कर लें।

✍🏻विकास तिवारी

रीवा। वन नेशन वन इलेक्शन नहीं बल्कि वन नेशन वन एजुकेशन होना चाहिए वन नेशन वन हेल्थ किया जाना चाहिए। उक्त बातें अल्प प्रवास के दौरान रीवा में आयोजित आप पार्टी द्वारा रैली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहीं। उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अभी हमारे द्वारा इंडिया नाम से संगठन बनाया गया तो भारतीय जनता पार्टी व उसके प्रधानमंत्री इंडिया का नाम बदलकर भारत कर रहे हैं।

10 गारंटी देकर मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य बिजली शिक्षा दिल्ली जैसी करने की बात कही

केजरीवाल ने कहा कि अगर इंडिया नाम से इतनी नफरत है तो कहां तक इंडिया का नाम बदलेंगे। इस दौरान उन्होंने मंच पर से ही आई लव इंडिया का नारा भी लगाया। एसएएफ ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की उपलब्धियां की ब्रांडिंग की वहीं दूसरी ओर उन्होंने मंच पर से ही 10 गारंटी देकर मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य बिजली शिक्षा दिल्ली जैसी कर देने की बात भी कही है।

सरकार बनती है तो 1 साल के अंदर निशुल्क एवं 24 घंटे बिजली दी जाएगी

उन्होंने कहा कि अगर मध्य प्रदेश की जनता उनकी सरकार बनती है तो 1 साल के अंदर निशुल्क एवं 24 घंटे बिजली दी जाएगी। सरकारी विद्यालयों को प्राइवेट विद्यालय से अच्छा कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के सभी अस्पतालों मैं बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाएगी चाहे वह बुखार की टेबलेट पेरासिटामोल हो या लंबे खर्च वाले ऑपरेशन सब निशुल्क कर दिया जाएंगे। जब से मैं दिल्ली और पंजाब के लोगों को गारंटी दी तब से भाजपा व कांग्रेस दोनों ही गारंटी शब्द का इस्तेमाल करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें राजनीति करने नहीं आती है बस बात करनी आती है अगर वादा नहीं निभाया और काम नहीं किया तो आप वोट मत देना। इस दौरान उन्होंने मंच पर से दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कामों के न केवल आंकड़े की बल्कि आम लोगों को यह भी कहा कि अगर आपके रिश्तेदार या कोई परीक्षित रहते हैं तो आप दिल्ली फोन कर यह पता कर सकते हैं कि हमारी पार्टी ने क्या-क्या काम किया है।

शेरो शायरी के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री ने की मन की बात

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा हम चुनावी एजेंडा नहीं बताते। हमारे 18 महीने की पंजाब के सरकार द्वारा किए गए कम मध्य प्रदेश के 18 साल के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कम से तुलना कल लिया जाना चाहिए। तब आपको पता चलेगा कि शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए 18 वर्ष के काम से कहीं अधिक पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने 18 महीने में करके दिखा दिया है। इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा की गई सरकारी नौकरियों की भर्ती स्कूल शिक्षा में सुधार स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ाने के लिए किए गए काम की जानकारी मंच से लोगों को दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}