मंदसौरमंदसौर जिला

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कृष्ण यशोदा एवं कृष्ण बाल स्वरूप प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किये

*****************************

पुरस्कार और सम्मान से कार्य करने की क्षमता बढ़ती और प्रेरणा भी मिलती है

मंदसौर-अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा द्वारा जन्माष्टमी पर आयोजित  कृष्ण यशोदा एवं कृष्ण बाल स्वरूप बनो प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण पोरवाल छात्रावास में शिक्षाविद श्री रमेशचंद्र सेठिया, प्रो, दिनेश चंद्र गुप्ता, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल  के आतिथ्य में  प्रदान किए गए I समारोह में मारवाड़ी मंच के अध्यक्ष दिलीप सेठिया ,सचिव ऋषभ पोरवाल, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती रानी अनिल अग्रवाल, सचिव श्रीमती किरण गणेश सोनगरा ,प्रोजेक्ट चेयरमैन श्रीमती अलका मनीष जैन  मंचस्थ थेI
 इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच  द्वारा जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों  को सम्मानित कर एक उत्कृष्ट कार्य किया है यदि किसी प्रतिभागी का सम्मान होता है तो उसमें  कार्य करने की क्षमता और बढ़ जाती है प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभाओं को निखारने का एक माध्यम होता हैं.I मारवाड़ी मंच ने मंदसौर शहर के नन्हे मुन्ने बच्चों एवं माताओं को एक मंच प्रदान किया था और किसी भी आयोजन की सफलता इसी बात का घोतक है कि आज बड़ी संख्या में सभी प्रतियोगियों को पुरष्कृत किया जा रहा हैं.I
स्वागत भाषण महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती रानी अनिल अग्रवाल ने देते हुए कहा कि मारवाड़ी मंच द्वारा मंदसौर शहर में अनेक सेवा प्रकल्पों के साथ-साथ रचनात्मक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं ताकि आमजन भी ऐसा आयोजन से सीधा जुड़ सके.I प्रोजेक्ट चेयरमैन श्रीमती अलका मनीष जैन ने प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दी.I कार्यक्रम का संचालन श्री नरेंद्र त्रिवेदी ने किया तथा आभार महिला शाखा सचिव श्रीमती किरण गणेश सोनगरा ने माना I
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत मारवाड़ी मंच परिवार के सर्वश्री अनिल अग्रवाल, मनीष जैन, पंकज मित्तल ,अंकुश पालीवाल ,सुनील भदानिया, जगदीश काला,रामगोपाल महाजन,राधेश्याम गुप्ता,रूपनारायण सेठिया,श्रीमती नेहा मित्तल ,श्रीमती प्रिया पालीवाल, मेजर  उषा कुमावत, श्रीमती संगीता भदानिया, श्रीमती श्वेता पालीवाल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित सदस्यों ने कियाI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}