मंदसौरमंदसौर जिला
मीणा समाज को आदिवासी का दर्जा दे सरकार ज्ञापन देकर की मांग

********************************
मंदसौर। मीणा समाज सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष श्री प्रहलाद रावत के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है ज्ञापन में समाज द्वारा बताया गया की पूर्व में मीणा समाज को अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में भी आदिवासी का दर्जा था और मीणा समाज को आरक्षण का लाभ मिलता था लेकिन कुछ समय पूर्व की सरकारों ने मीणा समाज के आरक्षण को मध्यप्रदेश में समाप्त कर दिया। जबकि मीणा समाज मूलत राजस्थान से निकला हुआ है हमारे आज भी बच्चे बच्चियों के विवाह राजस्थान में होते हैं और उनके बच्चे बच्चों के विवाह मध्य प्रदेश में होते हैं लेकिन राजस्थान की मीणा समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया गया है उन्हें वहां पर आरक्षण प्राप्त होता है लेकिन मध्य प्रदेश की मीणा समाज को पिछड़ा वर्ग में लिया गया है और हमें आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया।जब सरकार एक देश एक कानून की बात करती है तो मध्य प्रदेश में भी मीणा समाज को अन्य राज्यों के साथ एसटी का दर्जा दिया जाना चाहिए।उक्त मांग को लेकर मीणा समाज के सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता आज कलेक्ट्रेट में उपस्थित हुए और देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के नाम ज्ञापन माननीय कलेक्टर महोदय को दिया गया। ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से युवा प्रदेश महामंत्री श्री चन्द्र प्रकाश पंडा, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम मीणा युवा जिला अध्यक्ष निलेश मीणा प्रदेश प्रचार मंत्री देवकिशन फौजी,प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य अमरलाल मीणा, रामेश्वर रावत जिला पंचायत सदस्य दिनेश जी मीणा घनश्याम रावत पत्रकार श्याम मीणा रामदयाल मीणा,लक्ष्मी नारायण रावत, वजेराम रावत,राधाकिशन रावत डोडिया,सूरजमल रावत, सोनू मीणा राजू मीणा, दशरथ मीणा प्रहलाद मीणा सरपंच,देवीलाल रावत पूर्व सरपंच, भेरुलाल मीणटिडवासमुख्य रूप से उपस्थित रहे।उक्त जानकारी श्याम मीणा ने दी