अति वर्षा से फसलों में नुकसान को लेकर सरपंच प्रतिनिधि हनुमंत सिंह राठौर के नेतृत्व में दिया तहसीलदार को ज्ञापन
**************/********/****
सीतामऊ। तहसील क्षेत्र के गांव मेरियाखेड़ी के पास चंबल नदी की निकासी होने से नदी में जल भराव अधिक होने से गांव मेरियाखेड़ी किसानों के खेतो में पानी भर जाने से सोयाबीन की फैसले नष्ट हो चुकी हे जिससे सोयाबीन की फलिया दुबारा अंकुर छोड़ दिए हे ऐसी स्थिति में किसानों को काफी नुकसान हुवा है क्युकी चंबल नदी के किनारे बसा गांव मेरियाखेड़ी में अधिक वर्षा होने से किसानों की फसलों में भारी नुकसान हुआ है जिसको लेकर गांव के सरपंच प्रतिनिधि हनुमंत सिंह राठौर मेरियाखेड़ी के नेतृत्व सोयाबीन की फसलों में नुकसान को लेकर तहसील कार्यालय में पहुंचकर तहसील दार नीलेश पटेल को इस आशय का आवेदन देकर अवगत कराया गया की हम ग्राम वासी मेरियाखेड़ी के निवासी होकर हमारा गांव चंबल नदी के किनारे होने से अधिक वर्षा से नदी में पानी ज्यादा मात्रा में आया हे जो की वही पानी हमारे खेतो में आने से सोयाबीन की फसलों सहित अन्य फसलों में भारी नुकसान हुआ है वही सोयाबीन की फलिया दुबारा दानों ने अंकुर छोड़ दिए गए है किसानों की मांग हे की हमे अति वर्षा से हमारी फसलों में नुकसान हुवा है उनका सर्वे कर शासन से बीमा एवं मुवावजा दिलवाया जाए जिससे हम किसानों को सहायता मिल सके ।
वही ज्ञापन में उपस्थित देवीसिंह गुर्जर भेरूलाल गायरी वरदा गुर्जर कारू सिंह कानसिंह रामसिंह नानूराम चमार दिनेश सुथार मनोहर सिंह रघुवीर सिंह राजपूत रघुराज सिंह राजपूत अमर सिंह गुर्जर देवीलाल कृष्ण पाल सिंह राजपूत अरविंद सिंह गोकुल सिंह गुर्जर सहित कई किसान उपस्थित थे वही नुकसानी को लेकर तहसीलदार नीलेश पटेल का कहना हे की किसानों द्वारा अधिक वर्षा से सोयाबीन की फसलों में नुकसान को लेकर आवेदन दिया हे जिसपर मेरे द्वारा आर आई व ग्राम सेवक को मौके पर भेजकर नुकसानी आंकलन करवाकर शासन को भेजा जाएगा।