सुवासरामंदसौर जिला
अजयपुर मे पी.एम.श्री शासकीय हाई स्कूल अजयपुर के प्रवेश उत्सव कार्यक्रम हुआ

अजयपुर मे पी.एम.श्री शासकीय हाई स्कूल अजयपुर के प्रवेश उत्सव कार्यक्रम हुआ
पंकज बैरागी
सुवासरा -तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत अजयपुर मे दिनांक 1 अप्रैल 2025 को पी.एम.श्री शासकीय हाई स्कूल अजयपुर के प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अजयपुर की सरपंच श्रीमती ललिता पाटीदार पति कैलाश पाटीदार व जनपद पंचायत सीतामऊ के जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री संजयसिंह डोबर एवं ग्राम के अभिभावक बद्रीलाल माली एवं गोवर्धनलाल माली और पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल अजयपुर के समस्त स्टाफ के द्वारा कक्षा छठी और कक्षा 9वी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का तिलक एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया उपस्थित विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक एवं पी.एम. पोषण आहार वितरण किया गया और अतिथियों को स्वल्पाहार एवं आभार प्रकट कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई।