कृषि मंत्री द्वारा अभद्रता करने पर आम आदमी पार्टी ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया

********-*****************
मंदसौर । भोपाल में आयोजित जाट महापंचायत में मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि को किसानों की मांगों को उठाने पर , अपमानित कर प्रताड़ित किया । इस कारण आप पार्टी पूरे प्रदेश भर में एक स्वर में भाजपा सरकार के कृषि मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रेलियां निकाल रही है। इसी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंदसौर में वाहन रैली निकालकर नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया।
जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्री गंगाराम पाटीदार ने बताया कि भाजपा की तानाशाही नीतियों के कारण किसानों की समस्याएं किसी भी मंच पर नहीं उठाई जा सकती, भाजपा हर जगह अपनी तानाशाही लागू करती है। पिछले दिनों भोपाल में जाट महापंचायत की किसान महासभा थी सभी किसान प्रतिनिधि एवं राजनीतिक पार्टी के नेताओं को किसानों की समस्याओं पर विचार करने के लिए आमंत्रित किया गया था ,जब आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मध्यप्रदेश प्रभारी श्री बी.एस.जून किसानों की समस्याओं को जाहिर कर रहे थे ,तभी मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने इशारा किया तो उनके संगठित गिरोह ने उनको बोलने से रोका और मंच से नीचे उतार दिया। वहां न तो भाजपा का कार्यक्रम था और ना ही प्रशासन का कार्यक्रम था, वह संपूर्ण रुप से किसानों का कार्यक्रम था।
मुख्यमंत्री जब भी आते हैं किसान उनकी समस्याओं को बताना चाहते हैं किंतु प्रशासन और भाजपाई लोग किसानों को उन तक पहुंचने ही नहीं देते हैं। किसान आज के समय में जितने दुखी और परेशान हुए हैं उनका शोषण हुआ है इतना कभी भी नहीं हुआ। किसानों को अपनी उपज फसल बेचने के लिए 3 दिन तक लाइन में लगना पड़ता है। खाद लेने के लिए लाइनों में लगना पड़ता है। ऐसी स्थिति में किसानों को अपनी आवाज उठाने के लिए कोई मंच तो चाहिए। आम आदमी पार्टी ने यह तय किया है कि हम किसानों की आवाज उठाएंगे और 2023 में विधानसभा चुनाव आ रहे हैं जिसमें आम आदमी पार्टी पूरी शक्ति से चुनाव लड़ेगी, अपनी सरकार बनाएगी और किसानों को अपनी समस्याओं से मुक्ति दिलाएगी।
विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष श्री गंगाराम पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष चैनसिंह सोनगरा, जिला उपाध्यक्ष विकास सोलंकी, जिला सचिव बद्रीभाई नंदावता, जिला यूथ विंग अध्यक्ष अरुण परमार, जिला संयुक्त सचिव यशवंत धाकड़, ब्लॉक अध्यक्ष मंदसौर प्रकाश परमार, ब्लॉक अध्यक्ष मंदसौर लालूराम बुगलिया, ब्लॉक अध्यक्ष मल्हारगढ़ गोपाल धाकड़, धर्मेंद्र नायक, राजा भाई, भंवरसिंह सिसोदिया, दिनेश कुमावत, मयंक परमार, शकूर शाह, गुलाब सिंह, असलम शेख, जितेंद्र पाटीदार, इस्माइल शाह ,मुकेश पाटीदार, रामनारायण पाटीदार, फारुख हुसैन, रामनिवास ठन्ना सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।