21 सितंबर को जन आक्रोश रैली को लेकर गरोठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न

***************************
गरोठ । भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी एवं भ्रष्टाचारी सरकार के विरोध में जन आक्रोश रैली पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के नेतृत्व में 21 सितंबर 2023 को आयोजित होने जारही उस के संदर्भ में आज शिव कमल रिसोर्ट गरोठ में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास गांव के कई कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्रित हुवे जिसकी अध्यक्षता श्री सुभाष कुमार सोजतिया पूर्व मंत्री द्वारा की गई ।
बैठक को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गरोठ श्री कचरू लाल मगर, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री डीपी मिश्रा, जन आक्रोश रैली विधानसभा प्रभारी ललित चंदेल एवं पूर्व मंत्री श्री सुभाष कुमार सोजतिया द्वारा संबोधित किया गया । बैठक में कांग्रेस के मंडलम, सेक्टर प्रभारी, बीएलए एवं बड़ी संख्या में आसपास गांव के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थिति रहे कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस महामंत्री सुनील मिश्रा द्वारा किया गया । पूर्व मंत्री श्री सुभाष कुमार सोजतिया के समक्ष भारतीय जनता पार्टी से असंतुष्ट कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सदस्यता ग्रहण की