
**********************
ग्राम सादलपुर खेड़ा, नरेंद्र खेड़ा से ग्राम पंचायत नाग गुराडिया पहुंच मार्ग की हालत खराब
झारड़ा @ पत्रिका झारड़ा समीपस्थ ग्राम पंचायत नाग गुराडिया से सादलपुरखेड़ा, नरेंद्र खेड़ा, यशवंतखेड़ा आदि गांव जुड़े हुए हैं इन गांवों के लोग नागगुराड़िया पंचायत में ही अपने सारे शासकीय कार्य करने के लिए आते हैं लेकिन गांव सादलपुर खेड़ा और नरेन्द्रखेड़ा से नाग गुराडिया पहुंच मार्ग आज तक नहीं बना एवं बारिश में इसकी स्थिति बद से बत्तर हो जाती है आए दिन गांव वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है स्कूली बच्चे भी इसी रोड से आना-जाना करते हैं जिसकी वजह से बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के साथ दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है ग्रामीण जनों ने बताया कि आज तक हमारे गांव को पक्की सड़क नसीब नहीं हुई, हमारे गांव का क्या दोष है जो आज तक हम इस तरह की मुसीबत का सामना कर रहे हैं हमारी शासन प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द यह रोड बने जिससे कि हमारी समस्या का समाधान हो।
———
” जनपद पंचायत सीईओ को पूर्व में आवेदन दिया था और पुनः मेरे द्वारा कुछ समय पहले इस समस्या से अवगत करा दिया गया था तो उन्होंने चुनाव बाद यह रोड बनाने का आश्वासन दिया है हम भी चाहते हैं कि हमारे पंचायत क्षेत्र में लगने वाले किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े अभी वैकल्पिक व्यवस्था के लिए रोड पर मुहरम आदि डलवा कर आवागमन सुलभ किया जाएगा”
बालाराम पिपलोदिया
सरपंच ग्राम पंचायत नाग गुराड़िया