नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 18 सितंबर 2023

****************************************

अंडर 18 तैराकी स्पर्धा में 31 प्रतियोगिताओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, जिला स्तर के लिए हुआ 10 का चयन

-जिला तैराकी संघ व खेल विभाग ने किया खेलो एमपी यूथ गेम्स की तहसील स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन

नीमच।  खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत शनिवार को शहर में स्थित नगरपालिका के स्वीमिंगपुल में जिला तैराकी संघ नीमच द्वारा जिले की तीनों तहसीलों की अंडर 18 तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 31 तैराकों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 5 महिला एवं 5 पुरूष तैराकों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में अलग-अलग तैराकी में भाग लेकर उत्क्रष्ृट प्रदर्शन करने पर पुरूष वर्ग में आरव शर्मा 50मी. फ्री स्ट्रोक, 50मी. बटर स्ट्रोक, पृथ्वीराज हारोड 100 मी. फ्री स्ट्रोक, , 200 मी फ्री स्ट्रोक, 400 मी. फ्री स्ट्रोक, सिद्धांतसिंह जादोन 50मी. बेक स्ट्रोक, 100 मी. बेक स्ट्रोक, 200 मी. एकल मिडले, विकास जाटव, 100 मी. बटर फलाई व  आयुश शर्मा 50 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक, 100 मी. बेस्ट स्ट्रोक तथा महिला वर्ग में प्रथा हारोड 50मी. फ्री स्ट्रोक, 100 फी्र स्ट्रोक, अस्मी कटारिया 200 मी. फ्री स्ट्रोक, आद्रिका कविश्वर 400 मी. फ्री स्ट्रोक, 50 मी. बटर फलाई, 100 मी. बटर फलाई, कनिश्का चतुर्वेदी 50 मी. बेक स्ट्रोक, 50 ब्रेस्ट स्ट्रोक, कनक श्रीधारवाल 100 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक, 200 मी. एकल मिडले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके बाद  जिला तैराकी संघ एवं खेल विभाग द्वारा इनका चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।  इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी, मेंटर प्रभु मूलचंदानी, खेल विभाग से दीपक कुमावत, नगरपालिका स्वीमिंगपुल लाईफ गार्ड अभिषेक अहीर, रोहित अहीर, सुधा सोलंकी, आयुष गौड, निलेश घावरी, ज्ञानोदय कॉलेज कनावटी स्वीमिंगपुल कोच बंटी मिथोरा की भूमिका महत्वपूर्ण रही। इस प्रतियोगिता में उत्क्रष्ृट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाडियों को तैराकी संघ प्रकाश मंडावारिया, शरद जैन, राकेश कोठारी, मुकेश चतुर्वेदी, अनिल सुराना, तरूण ओझा आदि ने प्रोत्साहित करते हुए आगे भी नीमच का रोशन के लिए प्रेरित किया। साथ ही सभी ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं भी दी।

=========================

पूर्णत: फेक न्‍यूज है-
’चुनाव से पहले कर ले आधार, वोटर कार्ड से लिंक‘’ शीर्षक से प्रकाशित समाचार
जिला निर्वाचन कार्यालय ने बताया खबर को फेक न्‍यूज, असत्‍य एवं निराधार

नीमच 17 सितम्‍बर 2023, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने 17 सितम्‍बर2023 को नीमच से प्रकाशित दैनिक मालवा टूडे समाचार पत्र में ‘’ चुनाव से पहले कर ले, आधार, वोटरकार्ड से लिंक, वरना मतदान के वक्‍त हो सकती है परेशानी ’’ शीर्षक से प्रकाशित समाचार को फेकन्‍यूज असत्‍य एवं निराधार बताते हुए उक्‍त समाचार का खण्‍डन किया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू ने बताया, कि रविवार 17 सितम्बर, 2023 को स्थानीयसमाचार-पत्र दैनिक मालवा टुडे में चुनाव से पहले कर लें आधार वोटर कार्ड लिंक, वरना मतदान केवक्त हो सकती है परेशानी शीर्षक से समाचार प्रकाशित करते हुए उल्लेख किया गया है कि पेन कार्डकी ही तरह वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने का काम चल रहा है, इसके लिए सरकार द्वाराटारगेट भी सेट किया गया है, दिनांक 01 अप्रैल, 2023 तक सभी लोगो को वोटर आईडी को अपने आधारसे लिंक करना होगा. हालांकि वोटर आईडी को आधार से लिंक करना आपके ऊपर है, इसे अगर आप नहीकरवाते है तो भी आप चुनाव में वोट दे सकते है ।
समाचार-पत्र में प्रकाशित उक्त समाचार के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच श्री संजीव साहू ने स्‍पष्‍ट किया है, कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा आधार संग्रहणके संबंध में पत्र क्रमांक: 3926 दिनांक 13.07.2022 से जारी किये गए निर्देशों में यह स्पष्ट उल्लेख कियागया है कि आधार नंबर संग्रहण का कार्य केवल मतदाता सूची में प्रमाणीकरण करने एवं भविष्य मेंबेहतर सेवाएं प्राप्त करने के लिये किया जा रहा है, जिन मतदाताओं द्वारा आधार नंबर किसी कारण सेनहीं दिया जा सकेगा उनके लिए 11 वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज की जानकारी प्रस्तुतकरने की व्यवस्था की गई है, किसी भी मतदाता का नाम आधार नंबर न देने की स्थिति में मतदातासूची से विलोपित नहीं किया जायेगा तथा आधार नंबर संग्रहण वैकल्पिक है।समाचार-पत्र में प्रकाशित उक्त समाचार के संबंध में यह भी स्पष्ट किया गया है, कि निर्वाचक नामावली में दर्ज सभी मतदाताओं केआधार नंबर को संग्रहण करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023निर्धारित थी, जो समाप्त हो चुकी है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू ने स्‍पष्‍ट किया है, कि वर्तमान में आयोग द्वाराऐसे कोई निर्देश नही दिए गए है, कि वोटर आईडी से आधार नम्बर लिंक न होने पर मतदान करने मेकोई समस्या होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर आईडी कार्ड से मतदाता अपने वोटिंग केअधिकार का उपयोग आसानी से कर सकता है।

===============================

कलेक्टर श्री जैन एवं एसपी श्री तोलानी ने ग्राम देवरान सोनड़ी एवं बुरावन में आपदा प्रबंधन तैयारी का लिया जायजा

मैदानी अमले को अलर्ट  रहने के लिए निर्देश

नीमच 17 सितंबर 2023,कलेक्टर  श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी द्वारा गांधीसागर डैम के ऊपरी क्षेत्र में अतिवृष्टि से चम्बल नदी में पानी की अधिक आवकबढ़ने से तहसील रामपुरा के ग्राम देवरान, सोनड़ी एवं बुरावन का रविवार को निरीक्षण कर, बाढ़राहत प्रबंधो का जायजा लिया। कलेक्टर एवं एसपी ने ग्रामीणों से चर्चा कर,  आवश्यकव्यवस्थाओं के  की जानकारी ली।कलेक्टर श्री जैन ने बारिश को ध्यान में रखते हुए ग्राम स्तरीय अमले को सतर्क रहते हुएगांधी सागर के जल स्तर पर नजर रखने तथा जल भराव की स्थिति से निपटने के लिएआवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भीएसडीएम एवं अन्य अधिकारियों को दिए है। इसमौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया, एसडीओपी सुश्री वैशाली सिह एवं अन्‍य अधिकारी-कर्मचारीतथा ग्रामीणजन उपस्थि‍त थे।

======================

जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक आज

नीमच 17 सितंबर 2023, अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना ने बताया, कि नीमच जिले में आगामीदिवसों में धार्मिक पर्व गणेश चतुर्थी, डोलग्‍यारस एवं अनंत चतुर्दशी व मिलाद-उन-नबी कात्‍यौहार मनाये जाना है। उक्‍त त्‍यौहार जिले में आपसी भाई चारे एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके सेमनाने के संबंध में जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक 18 सितम्‍बर 2023 सोमवार को सायं 6 बजे कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की जावेगी। जिला स्‍तरीय शांति समिति केसभी सदस्‍यों और जिला अधिकारियों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया गया है।

=====================

मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने किया शुभारभ

जिले की पंचायतों में कि‍या गया कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

बहनों के फार्म भरना हुए प्रारम्‍भ

नीमच, 17 सितंबर 2023 मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के तहत रविवार कोमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में कुशाभउ ठाकरे हाल, भोपाल में ‘‘मुख्यमंत्रीलाडली बहना आवास योजना का शुभारंभहुआ।कार्यक्रम में जिले के सभी माननीय जनप्रतिनिधियोको आमंत्रित किया गया ।नीमच में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्जन सिह चौहान एवं जिला पंचायत सीईओं श्री गुरूप्रसाद सदस्य श्रीमती मनीषा रामदयाल धाकड एवं अन्यअधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
जिले में सभी जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी आमजनों को कार्यक्रम कोदेखने सुनने के लिए आमंत्रित किया गया। जनपद पंचायत नीमच में विधायक नीमच श्री दिलीपसिह परिहार, एवं जनपद पंचायत मनासा में विधायक श्री अनिरूद्व माधव मारू उपस्थित थे।सभी ग्राम पंचायत में सरपंच, उपसरपंच एवं ग्रामवासियो द्वारा कार्यक्रम का सीधाप्रसारण देखा गया। विधायक श्री मारू ने मुख्‍यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के हितग्राहियोंसे से समक्ष फार्म भरवाए गये।जिला पंचायत से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवासयोजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस एप पोर्टल पर पंजीकृत 3,78,662 परिवार जो कि भारतसरकार के एमआईएस पोर्टल पर स्वतः रिजेक्ट हुये है।भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल परदर्ज होने से छूटे एवं चिन्हित 97,000 परिवार है। ऐसे परिवार जो सामाजिक आर्थिक एवंजातिगत जनगणना 2011 एवं आवास प्लस की सूची में शामिल नही है तथा उन्हे केन्द्र अथवाराज्य की किसी भी आवास योजना का लाभ प्राप्त नही हुआ है। योजना के तहत पात्र होगे ।जिले की समस्त ग्राम पंचायतो में रविवार से ‘‘मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना‘‘ अंतर्गतआवेदन फार्म भवाने का काम प्रारम्‍भ हुआ । ग्राम पंचायत द्वारा योजनांतर्गत 17 सितम्बर2023 से 5 अक्टूबंर तक आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेगे

========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}