मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 18 सितंबर 2023

**************************

श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन 20 सितम्बर से
मन्दसौर। पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर मे श्री मद भागवत कथा महोत्सव का आयोजन होने  जा रहा हे. अंतर्राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद जी गुरूदेव के मुखारविंद से भागवत रस का पान होगा. धर्म धाम गीता भवन मंदसौर में 20 सितंबर 2023 बुधवार से 26 सितम्बर मंगलवार तक यह आयोजन होगा.
आयोजन लेकर सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हे.20 सितंबर बुधवार को कथा महोत्सव के प्रारंभ में भव्य कलश यात्रा निकलेगी. कलश यात्रा गणेश मंदिर सुचित्रा चौराहा से सहकारी बाजार रोड नई आबादी से लालघाटी रोड होते हुए गीता भवन पहुंचेगी. कलश यात्रा मे बैंड और ढोल के साथ 251 माताएं और बहने मंगल कलश लेकर चलेगी. कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा ेम स्वागत होगा. 21 सितंबर गुरुवार को कथा के दूसरे दिवस पूज्य गुरूदेव का जन्मदिन भी भव्यता से मनाया जाएगा. कथा मे मंदसौर व आसपास  से हज़ारों धर्म प्रेमियों का आगमन होगा. कथा महोत्सव मे भानपूरा , गरोठ,शामगढ़ ,सीतामऊ ,तितरोद,सुवासरा,नीमच से भी गुरु भक्तों का आगमन होगा. गुरु भक्त परिवार के सदस्य सर्व श्री अनिल गुप्ता, एम एल  कमलवा,डी एस मुजावदिया ,अमर जूनवाल,प्रहलाद काबरा, राजू भाई यादव, राधेश्याम घाटिया,हिम्मत लोढा, हीरा लाल पाटीदार, रमेश चंद्र गंगवाल ,राधेश्याम शर्मा, सत्यनारायण श्रीवास्तव, मुकेश वान वार, मनोज नामदेव, प्रवीण गुप्ता, दिनेश खत्री, घिसा लाल राठौर, मुकेश नागर, पंडित अशोक त्रिपाठी, ब्रजेश जोशी नेमीचंद राठौर, डॉक्टर प्रीति पाल सिंह राणा ,नरेंद्र धनोतिया, सुरेश भावसार ,नरेंद्र अग्रवाल, मुकेश पालीवाल, धर्मवीर रत्नावत,कैलाश पुरोहित ,अरुण शर्मा ,विनय डूबेला, कपिल मावर,अनिल चोरडिया, सुरेंद्र कुमावत, मनीष भावसार, मनोज बैरागी गोलू  पंडित अभिषेक भट्ट, संजय दोषी, दयाराम चौहान,  पंकज पोरवाल अंकित मांदलिया कैलाश गुप्ता, जितेंद्र व्यास,  शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी , अमित सोनी, गौरव सोनी, मदनलाल सरतालिया और समस्त गुरु भक्तो ने अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की।

======================

‘‘त्रिशला नंदनवीर की, जय बोलो महावीर की‘‘ से गूंज उठी नई पौषधशाला
 भगवान महावीर का जन्मोत्सव मना प.पू. उपाध्याय प्रवर श्री पीयूषविजयी म.सा.ने माता त्रिशला के 14 सपनों से श्रावकों को अवगत कराया

मन्दसौर। नई पौषधशाला धनकुट्टा गली जनकुपूरा पर पर्वाधीराज पर्युषण के पांचवे दिवस भगवान महावीर का जन्म वाचन कर जन्मोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया। कल्पसूत्र के वाचन के साथ जन्मवाचन परम पूज्य उपाध्याय प्रवर श्री पीयूषविजयी म.सा. शिष्य रत्न परम पूज्य सागरचन्द्र विजयजी म.सा ने किया। ‘‘त्रिशला नंदनवीर की जय बोलो महावीर की‘‘ शब्दों से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया और सभी ने एक दूसरे को श्रीफल खिलाकर बधाइयां दी।
इस अवसर पर 14 स्वप्नों आरती मंगलदीवा सपनाजी झेलाने,पालनाजी व अन्य बोलियां संगीतकार त्रिलोक परिहार के साथ संगीतमय रूप से लगाई गई।महावीर जन्म पर नई पौषधशाला महिला मंडल ने एक सुन्दर नाटिका की संगीतमय प्रस्तुत की। पालनाजी जुलूस के साथ घूमने की बोली का लाभ श्री भंवरलाल सोलंकी परिवार ने लिया तत्पश्चात श्रीसंघ का स्वधर्मी वात्सल्य सम्पन्न हुआ।जिसका लाभ श्री महावीर हंसमुखलाल छोरिया बरोटा वाला व श्री भेरुलाल जी देवेन्द्र जी यश जी मोदी अवलेश्वर वाला परिवारो ने लिया।इस अवसर पर चातुर्मास श्रंखला में विभिन्न लाभ लेने वाले लाभार्थियों का  शाल श्रीफल माला जैन दुपट्टा पहनाकर श्रीसंघ द्वारा बहुमान किया गया।
रात्रि को श्रीसंघ के सानिध्य में सभी ने प्रभु भक्ति कर भगवान को झुलाया। बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया।संचालन प्रतीक चंडालिया ने किया।प्रभावना  श्री सुरेशकुमार  मंडलेचा रेवासवाला,श्री अशोक बगदीराम मेहता,श्री मांगीलाल राजमल अनिल सुनील धींग,डॉ रमेशचंद्र जी गोपाल व्यास परिवारो ने वितरित की। आज सोमवार के प्रवचन प्रातः 9 से 11 बजे तक रहेंगे।

===================

आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार मंदसौर द्वारा संपन्न हुआ चार दिवसीय मानसून स्पेशल एडवांस मेडिटेशन प्रोग्राम  

मंदसौर-आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार मंदसौर द्वारा चार दिवसीय मानसून स्पेशल एडवांस मेडिटेशन प्रोग्राम मेंनपुरिया आश्रम में संपन्न हुआ जिसमें दि आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलुरु से पधारे सीनियर टीचर श्री अजय जी वालेचा ने एडवांस मेडिटेशन प्रोग्राम को संचालित किया इस चार दिवसीय प्रोग्राम में साधक मौन व्रत का पालन करते हुए ध्यान साधना करते हैं।  मैनपुरिया चैतन्य आश्रम में संपन्न इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के सीनियर टीचर श्री अजय वालेचा ने साधकों को गान, ज्ञान के अलावा जीवन जीने की कला दिखाई। श्री वालेचा ने परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी द्वारा प्रदत्त ध्यान की गहराइयों को समझाते हुए मेडिटेशन की तकनीक सिखाई। इस प्रोग्राम में मंदसौर,मनासा,शामगढ़,प्रतापगढ़ से भी साधको ने हिस्सा लिया. साधको से हुई चर्चा में अपना अनुभव साझा करते हुए बताया की इन चार दिनों में उन्हें आंतरिक शांति ,नव ऊर्जा , विचारों में स्पष्टता और असीम आनंद का अनुभव हुआ। इस विषय पर  आर्ट ऑफ़ लिविंग सीनियर टीचर अजय जी वालेचा ने  कहा कि आजकल की दिनचर्या में व्यक्ति को हर छःमाह में एक बार तो  एडवांस्ड मेडिटेशन प्रोग्राम करना ही चाहिए। इस अवसर पर मंदसौर आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर हरीश जी रायवाल, कमलेश जी कोठारी एवम वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉक्टर रमेश जी कनेसरिया, राधेश्याम जी मांदलिया, सुरेश जी भावसार,  किरण जी गरुड़ आदि आर्ट ऑफ लिविंग वालेंटियर  एवं चैतन्य आश्रम के सेवादारो ने चार दिन तक चैतन्य आश्रम में अपनी सेवाएं दी एवं भोजन की व्यवस्था राजी खुशी भोजनालय  के संस्थापक सुरेश जी राठौड़ द्वारा प्रदान की गई। उक्त जानकारी आर्ट ऑफ़ लिविंग के मीडिया कोऑर्डिनेटर नरेंद्र धनोतिया ने दी।

==================

प्रदेश की लाडली बहनों को आवास के साथ 450 रुपए में गैस का सिलेंडर मिलेगा : वित्त मंत्रीm श्री देवड़ा

वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने मल्हारगढ़ क्षेत्र में 5 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

मंदसौर 17 सितम्बर 23/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मल्हारगढ़ क्षेत्र के ग्राम बालागुड़ा में 2 करोड़ 33लाख 81 हजार की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन किया।ग्राम ढिकन्या में 3 करोड़ 47 लाख 27 हजार की लागत से निर्मित होने वाले उजागरीया सेकाचरिया ढिकनिया मार्ग का भूमि पूजन किया। ग्राम गुड़भेली बड़ी में 5 करोड़ 2 लाख 30हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पिपलिया मंडी बाईपास मार्ग का भूमि पूजन किया।इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधिमौजूद थे।
इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि मल्हारगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना सेअब हर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना चलाई हैं। जिसमेंपात्र महिलाओं को प्रतिमाह 10 तारीख को 1000 दिए जा रहे हैं। अक्टूबर माह से प्रतिमाह1250 रुपए प्रदान किए जाएंगे। महिलाओं को अभी तो लाडली बहनों को 1 हजार रूपये देने सेशुरुआत हुई है आगे जाकर इसे बढ़ाकर 3 हजार रुपए तक तक किया जाएगा। आज से लाडलीबहनों को मुख्यमंत्री लाडली बहन आवास योजना एवं ₹450 में गैस सिलेंडर प्रदान करने की भीसुविधा मिलेगी। मध्यप्रदेश में नारी सशक्तिकरण कि एक नई शुरुआत हुई है। मध्यप्रदेश मेंसड़कों के क्षेत्र में क्रांति हुई है। जो कार्य हुए हैं। वह अकल्पनीय काम हुए हैं। एक समय थाजब गलियों में कीचड़ हुआ करती थी। अब कहीं पर भी हमें कीचड़ देखने को नहीं मिलती। एकएक गली सीमेंट से सड़कें बनी हुई है। 24 घंटे बिजली मिल रही है। बिजली पर 25 हजारकरोड़ की सब्सिडी सरकार दे रही है। बिना ब्याज के ऋण सरकार दे रही है। किसान सम्माननिधि किसानों को मिल रही हैं। बीच में कोई भी बिचोलिया नहीं है। सरकार ने आयुष्मान कार्डके माध्यम से इलाज का प्रबंध किया है। सीएम राइज स्कूल, मेडिकल कॉलेज जैसे कल्याणकारीकार्य करोड़ों की लागत बनाए गए।

=============================

लाड़ली बहना आवास योजना एवं लाडली बहनों को 450 में गैस सिलेंडर प्रदान करने की योजना का हुआ शुभारंभ

योजना अंतर्गत 5 अक्टूबर तक भरे जाएंगे फॉर्म

जिले की सभी ग्राम एवं जनपद पंचायत में लाइव दिखाया गया कार्यक्रम

मंदसौर 17 सितंबर 23/ प्रदेश में आवास योजना के लाभ से वंचित लाडली बहनों के लियेमुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना एवं लाडली बहनों को ₹450 में गैस सिलेंडर प्रदानकरने का आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉलभोपाल से शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले की सभी ग्राम पंचायत मेंकिया गया। इसके लिए जनपद पंचायत स्तर पर बड़े कार्यक्रम आयोजित किए। योजना मेंआवेदन के लिए ऐसे परिवार पात्र होंगे जो सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011एवं आवास प्लस की सूची में शामिल नही है एवं उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की किसी भीआवास योजना का लाभ प्राप्त नही हुआ है। भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर स्वतःरिजेक्ट हुए एवं पोर्टल पर दर्ज होने से छूटे हुए चिन्हित परिवार भी योजना में पात्र होगें।योजना में लाभ लेने वाले हितग्राहियों को ग्राम पंचायत में 5 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा,आवेदन पत्र ग्राम पंचायत में उपलब्ध होगें। जिला स्थित एनआईसी कक्ष से सांसद श्री सुधीरगुप्ता, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार सत्यमशामिल हुए।

======================

मल्हारगढ़ विधानसभा के सेक्टर अधिकारियों का ईवीएम प्रशिक्षण संपन्न

मंदसौर 17 सितंबर 23/ प्रदेश मे होने वाले आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्धेनज़र मंदसौर जिले मे भी प्रशासन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार्तैयारियों मे जुट गया है। इसी क्रम मे आज 225-मल्हारगढ विधानसभा मुख्यालय परविधानसभा के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को ईव्ही एलएम का प्रशिक्षण प्रदान कियागया। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर नितिन शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों को ईव्हीएम कीकार्यप्रणाली तकनीकी पहलू के बारे मे अवगत कराया तथा ईव्हीएम के कनेक्शन व उपयोगकरने के बारे मे प्रशिक्षण प्रदान किया। तकनीकी पहलुओं पर इंजीनियर अखिलशेख नेमहत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उपस्थित अधिकारियों ने प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम कासंचालन व कनेक्शन कर दक्षता प्राप्त की।निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व एसडीएम श्रीविवेक सोनकर ने निर्वाचन कार्य के दौरान किये जाने वाले कार्योंसावधानीयों पर मार्गदर्शनप्रदान किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री शिशिर विजयवर्गीय, नायबतहसीलदार अभिषेक कुमार भी उपस्थित थे।

=======================

वित्त मंत्री से देवड़ा आज करेंगे भूमि पूजन

मंदसौर 17 सितम्बर 23/ अपर कलेक्टर द्वारा बताया गया कि वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना,आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज 18 सितंबरको प्रातः 10 बजे ग्राम घटावदा में घटावदा से बल्केश्वर मार्ग का भूमि पूजन, दोपहर 1 बजेग्राम कित्तुखेड़ी में लोढ़ाखेड़ा फंटा से कित्तुखेड़ी मार्ग का भूमि पूजन एवं दोपहर 3 बजे मल्हारगढ़में एसडीएम कार्यालय भवन का भूमि पूजन करेंगे।

=======================

गणेश एवं दुर्गा मूर्ति के निर्माण में प्लास्टर ऑफ पेरिस पर प्रतिबंध

मंदसौर 17 सितंबर 23/ कलेक्‍टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा आगामीगणपति एवं नवदुर्गा उत्‍सव के दौरान गणेश एवं दुर्गा की प्रतिमाओं का निर्माण प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस(पी.ओ.पी.) से करने एवं उनका विक्रय करना पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। भारत सरकार पर्यावरण वनएवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की अधिसूचना द्वारा वेटलैंड संरक्षण एवं प्रबंधन नियम 2017 जारी किए गएहैं। जिसके अंतर्गत तालाबों एवं वेटलैंड के संरक्षण हेतु ठोस अपशिष्ट पदार्थ डालना प्रतिबंध है। अत: उक्‍त पर्वोपर मूर्तियों का विसर्जन नदी, तालाबों, कुओ एवं प्राकृतिक जल स्‍त्रोतों में करना प्रतिबंध किया गया है।मूर्तियों का विर्सजन पृथक से‍ विर्जसन कुंड बनाए जाकर किया जावे एवं मूर्ति विसर्जन के पूर्व पूजा एवंनिर्माल्‍य इत्‍यादि पृथक से एकत्रकर ठोस अपशिष्‍ट के साथ डिस्‍पोजल किया जावे। उक्‍त पर्वो के दौरानबजने वाले साउण्‍ड एवं डी.जे. इत्‍यादि के संबंध में सभी आयोजक म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम कापालन करेंगे। उक्‍त आदेश का उल्‍लंघन करने वाले व्‍यक्ति अथवा व्‍यक्तियों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिताकी धारा 188 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी तथा प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस से निर्मित मूर्तियों कानियमानुसार जप्‍तीकरण एवं नष्‍टीकरण किया जावेगा।यह आदेश सर्व साधारण जनता को संबंधित है, और इसकी तामिली प्रत्‍येक व्‍यक्ति पर सम्‍यकरूपेणकरना और उसकी सुनवाई संभव नहीं है, अत: दंड संहिता 1973 की धारा 144(2) के अंतर्गत एक पक्षीय रूपसे पारित किया जाता है।

======================

कलेक्‍टर श्री यादव ने दो आदतन अपराधी को किया जिलाबदर

मंदसौर 17 सितंबर 23/ कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा म.प्र.राज्‍यलोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत दो आदतन अपराधीभारत उर्फ बिच्‍छू पिता विष्‍णु रत्‍नावत निवासी रविदास मोहल्‍ला, नरसिंहपुरा मंदसौर थाना शहरकोतवाली एवं डूंगरसिंह पिता विजय उर्फ वदेसिंह राजपूत निवासी थडौद थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौरको जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेशित किया है, कि येजिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्‍व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम, उज्‍जैन, आगर मालवा एवंशाजापुर जिले की राजस्‍व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।पशुपालन योजना अंतर्गत पशुपालक लाभ प्राप्‍त करें

=================

केसीसी लिकेज होने पर पशुपालक को पशु आहार क्रय करने के लिए दी जाएगी राशि
मंदसौर 17 सितंबर 23/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया किभारत शासन मत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्रालय के निर्देशानुसार पशुपालन गतिविधियों से के.सी.सी. लिकेजकरने हेतु पात्र पशुपालक दुग्ध उत्पादक संगठन को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराते हुये पशुपालन कीगतिविधि से जोड़ना है तथा वह कृषक जो कि पूर्व से केसीसी धारक है उनके के.सी.सी. को भी पशुपालनगतिविधि से जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। पशुपालन की गतिविधियों में पशुपालक के के.सी.सी. लिकेजहोने पर पशुचारा, दाना, बाटा क्रय करने हेतु बैंक शाखा के द्वारा प्रति गाय 16 हजार 500 एवं प्रति भैंस 19हजार 800 रूपये तीन माह के लिये प्रदान किय जायेगें। पशुपालक 3 माह में जमा करके पुनः राशिआवश्यकता अनुसार प्राप्त कर सकता है। गतिविधियों से के.सी.सी. लिकेज के आवेदन पत्र तैयार करने हेतुकृषक एवं पशुपालक निकट के पशु चिकित्सा संस्था प्रभारी से संपर्क करके आवेदन पत्र तैयार करवायें। आवेदनपत्र के साथ कृषक को जमीन की खसरा नकल, राशन कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक के के सीसी काखाता कमांक उपलब्ध कराना होगा।

====================अग्नि दुर्घटना में मृत्‍यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 17 सितंबर 23/ अग्नि दुर्घटना में मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्‍वपुस्‍तक परिपत्र कण्डिका 4(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी बोरवनीतहसील शामगढ़ के उमरावसिंह की अग्नि दुर्घटना से मृत्‍यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाखरूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।

==================

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक कांग्रेस ने फिर सौंपा ज्ञापन
 मंदसौर। मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के आव्हान न पर जिला  शाखा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को शिक्षकों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया उक्त ज्ञापन मंदसौर कलेक्टर कार्यालय स्थित भगवान गणपति जी की स्थापित प्रतिमा के समक्ष सौंप कर प्रदेश सरकार से शिक्षकों की मांगे पूरी करने का आवाहन किया ।
यह हैं प्रमुख मांगे- नियुक्ति दिनांक से ही शिक्षाकर्मी गुरुजी संविदा शिक्षक आदि को वरिष्ठता दी जाकर पुरानी पेंशन उसी दिन से लागू की जाए जिस दिन से इसे बंद की गई ,समस्त अतिथि शिक्षकों को योग्यता के आधार पर नियुक्त किया जाकर शिक्षकों के समान ही वेतन भक्तों का भुगतान किया जाए  सहायक शिक्षक ,शिक्षक ,प्रधानाध्यापक व्याख्याता को उनके वेतन के अनुसार पदनाम दिया जाए, केंद्र के अनुसार केंद्र की देय तिथि से डी ए और गृह भाड़ा भत्ता दिया जावे ,अनुकंपा नियुक्ति के नियम शिथिल कर एक माह के भीतर ही कर्मचारी परिजन को अनुकंपा ने की दी जाए आदि मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौपा गया।
ये रहे उपस्थित- एनडी वैष्णव प्रांतीय संगठन प्रभारी,सलमा शाह प्रांतीय महामंत्री,राजेश पंड्या जिला अध्यक्ष जिला मंदसौर, शैलेन्द्र सिंह पंवार कार्यकारी जिला अध्यक्ष,उमर शेख संभागीय सचिव सुखदेव बोरीवाल ब्लॉक अध्यक्ष मल्हारगढ़ ,रामनारायण पंवार, कैलाश चंद्र राठौर आदि ।
=======================

जीवन में स्वाध्याय का महत्व समझे-श्री पारसमुनि

मन्दसौर। मनुष्य को अपने जीवन में स्वाध्याय के महत्व को समझना चाहिये। अच्छे साहित्य केा पढ़ना और उस पर चिंतन मनन करने से मनुश्य के ज्ञान, दर्शन व चरित्र में वृद्धि होती है। आजकल जो शिक्षा पद्धति में बच्चां को पढ़ाया जा रहा है वह केवल किताबी ज्ञान है किताबी ज्ञान व स्वाध्याय में बहुत अंतर है।

उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन शास्त्री कॉलोनी में पर्युषण पर्व के छठवें दिवस आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने रविवार को धर्मसभा में कहा कि जो शिक्षा मनुष्य को हित का उपदेश दे वही शिक्षा वास्तव में शिक्षा है। लेकिन आजकल हम शिक्षा का सही स्वरूप भुलते जा रहे है। ज्ञानीजनों ने कहा कि केवल पुस्तके पढ़ना ही स्वाध्याय नहहीं है। स्वाध्याय के पांच भेद है जो हम ज्ञान स्वाध्याय से प्राप्त करे हम वह दूसरांे को भी बताये ताकि दूसरों का भी हित हो। आपने कहा कि जो पड़ा है उसे चिंतन करो जो तुम्हें समझ में न आये उसे डायरी में नोट करे और ज्ञानीजनों से उस संबंध में पूछकर उसका समाधान करे। यदि हम ऐसा स्वाध्याय करेंगे तो निश्चित ही हमारे लिये स्वाध्याय हितकारी बन जायेगा।

जो जीवन में विकृतियां दिखाये वह शिक्षा नहीं अज्ञानता है- संतश्री ने कहा कि जो शिक्षा मनुष्य को हित का उपदेश दे वही शिक्षा है जो शिक्षा झूठ बोलना, केवल कमाना खाना सिखाये वह शिक्षा नहीं विकृति है। आज की शिक्षा पद्धति स्वार्थ को सिखाती है, विवेक रखे।

पूण्य व शुभ कामों को कल पर मत छोड़ो- पारसमुनिजी ने कहा कि श्री कबीरदासजी ने पुण्य व शुभ कामों को कल पर नहीं टालने व आज ही पूरा करने की बात कही है। जिन कामों को करने में पुण्य संचय हो तथा शुभ फल प्राप्त हो वह तत्काल करे।

अनासक्ति का भाव रखे- संत श्री अभिनंदनमुनिजी ने कहा कि आसक्ति जीवन को भटकाती है। जीवन में तुम जिससे मोह रखते हो वास्तव में वे दूसरे की अमानत मे है। बेटा बहू की, बेटी दामाद की, शरीर शमशान की अमानत है। इसलिये जीवन मे अनासक्ति के भाव जानने का प्रयास करे। इसी में मनुष्य का हित है। धर्मसभा के पश्चात् हीरालाल बापूलाल मेहता के द्वारा प्रभावना वितरित की गई।

——————

रूपचांद आराधना भवन में कल्पसूत्र का हो रहा है प्रतिदिन वाचन

मन्दसौर। पयुर्षण महापर्व में चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में जैन आगम (शास्त्र) कल्पसूत्र का प्रतिदिन प्रातः 9 से 10.30 बजे तक वाचन हो रहा है। साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा से साध्वी श्री मैत्रीपूर्णाश्रीजी व साध्वी श्री सिद्धमपूर्णाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 प्रतिदिन कल्पसूत्र का वाचन कर रहे है। कल रविवार को साध्वी श्री मैत्रीपूर्णाश्रीजी ने प्रभु महावीर के जन्म के उपरांत राजा सिद्धार्थ व माता त्रिशला के यहां जन्म प्रभु महावीर के जन्मोत्सव का पूरा वृतान्त श्रवण कराया। आपने बताया कि प्रियंवदा दासी ने राजा सिद्धार्थ को प्रभुजी के जन्म को जैसे ही सूचना दी राजा सिद्धार्थ ने उनके जन्मोत्सव को मनाने की तैयारी शुरू कर दी। पूरी नगर में कई दिनों तक बालक वर्धमान का जन्मोत्सव मनाया गया। इन्द्र सहित कई दिक राजकुमारियों ने सुमेरु पर्वत पर नन्हें बालक को ले जाकर उनके शरीर की शुद्धि होती है। उनका अभिषेक किया। धर्मसभा के उपरांत शांतिलाल विपिनकुमार कोठारी परिवार रतलाम वाले व अनिल कमार शांतिलाल जैन धमनार वाले की ओर से प्रभावना वितरित की गई।

आकर्षक आंगी रचना की गई- पर्युषण पर्व में प्रतिदिन चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में शांतिनाथजी के मंदिर में विराजित प्रभुजी की प्रतिमा की आकर्षक आंगी रचना की जा रही है जिसे देखने के लिये बड़ी संख्या में धर्मालुजन आ रहे है।

====================

भाजपा द्वारा विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे गौशाला की गायों को चारा खिलाकर एवं वरिष्ठजनों का सम्मान किया

मंदसौर। भाजपा दक्षिण मंण्डल पिछड़ा मोर्चा द्वारा विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे श्री गोपाल कृष्ण गौशाला की गायों को चारा खिलाकर एवं शिल्पकार एवं वरिष्ठजनों का सम्मान कर पर्व के रूप मे मनाया गया। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मोत्सव पर्व धूमधाम के रूप के रूप् मे मनाया। विश्वकर्मा जयंती एवं श्री मोदी के जन्मोत्सव के पर्व पर भापजा दक्षिण मंण्डल पिछड़ा मोर्चा ने दान पुण्य किए और गायों को चारा खिलाकर श्री मोदी के लम्बे जीवन की मंगल कामना की। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यक्रता गोशाला भी आए और वहां सहायता के रूप मे गायों को चारा डालकर पुण्य कमाया। इसी तरह श्री गोशाला मे भाजपा पिछड़ा मोर्चा के तत्वावधान में विश्वकर्मा जयंती एवं श्री मोदी के जन्मोत्सव पर्व धूमधाम से मनया गया। सामाजिक सेवी राजाराम तंवर, अज्जीजउल्हाखान ने कहा कि भूखे इंसान हो या जानवर जीवदया को भोजन कराने के बाद, भोजन करने की परंपरा भारतीय संस्कृति की देन है। पहली रोटी गाय की, क्योंकि गाय हमारी ही नहीं वरन संपूर्ण सृष्टि की माता है। मुख्य अतिथी विधानसभा संयोजक एवं कॉलेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेश चंदवानी ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आज भाजपा द्वारा गोशालाओं के सदस्यों के साथ ही शहर, प्रदेश एवं देश की शांति के लिए कामना की। इस अवसर पर भाजपा दक्षिण मंण्डल के अध्यक्ष भेरूलाल साहु, खुबचंद पहलवान, मनीष बुंदीवाल, अशोक राठौर, मनीष राठौर, रफिक भाई चनेवाले, गोपाल दिवान, नरसिंह डॉगी, प्रद्रीप सोनी, मनीष ग्वाला, गोपाल प्रजापत, भाजपा दक्षिण मंण्डल महामंत्री दिनेश दिवान आदी मौजुद थे। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष भेरूलाल साहु ने कया एवं आभार महामंत्री दिनेश दिवान मे माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}