नीमचनीमच

चारभुजा पैदल यात्रा ने किया नीमच से प्रस्थान

*********************************
नीमच 17 सितम्बर 2023। श्री चारभुजा मित्र मंडल जिला नीमच के तत्वावधान में विगत 33 वर्षों की परंपरा अनुसार पद यात्रियों के समूह ने नीमच से चारभुजानाथ तीर्थ के लिए 17 सितम्बर रविवार को सुबह 8 बजे प्रस्थान किया । पदयात्रियों ने 17 सितम्बर को प्रातः 8 बजे बारादरी चौराहा के समीप नया बाजार स्थितश्री बड़े बालाजी मंदिर में दर्शन पूजा अर्चना के बाद प्रस्थान किया। पदयात्री बैंड बाजों पर भजन कीर्तन की स्वर लहरियों के साथ निकलें। पदयात्री हाथों में चारभुजा की केसरिया ध्वजा लिए पैदल समूह में निकलें। यात्री बारादरी चौराहे से बजरंग चौक, बिहारगंज, नया बाजार, नरसिंह मंदिर, श्रीराम चौक, घंटाघर, कमल चौक, गायत्री मंदिर से नयागांव होते हुए निंबाहेड़ा के लिए प्रस्थान किया। सभी पैदल यात्री मार्ग में आयोजित भजन, सुंदरकांड एवं आरती में अनिवार्य रूप से सहभागी बनें। यात्रा के मार्ग में स्थान -स्थान पर श्रद्धालु भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर आत्मीय अभिनंदन किया गया।
मंडल सेवक राजेंद्र मंडोवरा व हेमंत अजमेरा ने बताया कि जावद एवं सरवानिया महाराज से भी पदयात्रा ने 17 सितम्बर रविवार को प्रस्थान किया। नयागांव में यात्रियों का संगम होगा तत्पश्चात निंबाहेड़ा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। पदयात्रा 18 सितम्बर सोमवार को निम्बाहेडा से आवरी माता के लिए प्रस्थान करेगी। पदयात्रा आंवरी माता, सांवरियाजी मण्डफिया, फतेहनगर, नाथद्वारा, श्री रामेश्वरम महादेव राजनगर होती हुई 23 सितम्बर शनिवार को चारभुजा जी पहुंचेगी। 24 सितम्बर रविवार को रोकडिया हनुमानजी व 25 सितम्बर सोमवार को एकादशी उत्सव चारभुजा जी में सहभागी बनेगी। इसके बाद 26 सितंबर मंगलवार को चारभुजा जी से प्रातः 9ः30 बजे प्रसादी लेकर दोपहर 12ः30 बजे अपने अपने क्षेत्र के लिए वापस प्रस्थान करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}