सुवासरा के सियासी रण में चौहान मजबूत उम्मीदवार

***********”””******************
सरपंच बनकर किया विकास , विधानसभा में टिकट की रेस में सबसे आगे
सुवासरा (निप्र) मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नवंबर दिसंबर में तय माना जा रहा है निर्वाचन आयोग की प्रक्रिया के अनुसार अगले माह अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में आदर्श आचार संहिता लागू की जा सकती है राजनीतिक दल अपने स्तर पर तैयारी में जुटे हुए हैं बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 39 विधानसभा सीटों की उम्मीदवारों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस भी 22 सितंबर के आसपास उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है
मंदसौर संसदीय क्षेत्र की बहुचर्चित बन चुकी सुवासरा सीट पर कांग्रेस पार्टी अलग-अलग समीकरणों को ध्यान में रखकर उम्मीदवार के नाम पर मंथन करने में लगी हुई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सामने सुवासरा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने बड़ी संख्या में दावेदारी पहले ही पेश कर चुके हैं
सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग कर रहे हैं श्याम सिंह चौहान क्षैत्र में सबसे मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं प्रदेश के बड़े नेताओं से नजदीकियों चौहान की मजबूती में और फायदेमंद साबित हो रही है माना जा रहा है कि श्याम सिंह चौहान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के करीब माने जाते हैं क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के मजबूत नेता हैं सभी वर्गों को साधने में सफल व्यक्ति की श्रेणी में श्याम चौहान को माना जाता है सन 2005 से लगाकर 2010 तक श्याम चौहान ने सरपंच पद पर रह कर पंचायत क्षेत्र में अनेक को विकास कार्य किए महिला आरक्षण में 2000 से 2005 तक सरपंच प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया वही सुवासरा वृताकार सहकारी समिति के निर्विरोध अध्यक्ष रहकर कांग्रेस पार्टी को क्षेत्र में मजबूती दिलाई सुवासरा के सियासी रण में विश्वसनीय राजनेतिक सूत्रों के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी के पैनल में श्याम चौहान का नाम लगभग तय माना जा रहा है वही दिल्ली में 12 सितंबर को हुई स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग के दिन भी श्याम चौहान ने दिल्ली पहुंचकर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की राजनीतिक गलियारों से श्याम सिंह चौहान के नाम पर मंथन की खबरें लगातार क्षेत्र में तेजगति से चल रही है कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने भी श्याम सिंह चौहान के नाम पर सहमति जताई है अंदाजा लगाया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी श्याम सिंह चौहान को विधानसभा उम्मीदवार घोषित कर सुवासरा के सियासी रण में बड़ा बदलाव कर सकती है ।