भगोर के निचली बस्तियों में पहुंचा चंबल का पानी, प्रशासन ने कई घरों को खाली करने का निर्देश दिया

*************************
मानपुरा। मंदसौर ज़िले की सीतामऊ विकासखंड के ग्राम भागोर में चंबल नदी के बाड़ का पानी गांव की निचली बस्तियों तक पहुंच गया हे। वही बारिश लगातार होती रही तो रात में स्थिती और भी बिगड़ सकती हे। हालांकि इससे पहले स्थानीय प्रशाशन ने मौके पहुंचकर ग्रामीणों से आवश्यक चर्चा कर जानकारी ली हैं, वही 30 से 40 घरों को ख़ाली कराने को कहा गया है।
ग्रामीणों के अनुसार 2019 में भी अतिवर्षा के कारण गांव में कई घरों में चम्बल नदी का पानी घुस जाने से नुकसान हुआ था, वही एक बार फिर लगातार हो रही वर्षा के चलते ग्रामीण चिंतित हैं। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच जरेलाल डांगी जनपद सदस्य राहुल पाटीदार भाजपा नेता जनप्रतिनिधि गण तहसीलदार नीलेश पटेल राजस्व निरीक्षक राजाराम पांडे थाना प्रभारी रमेश चंद्र डांगी सहित कर्मचारी अधिकारी प्रशासनिक अमला उपस्थित थे।