कार्यवाहीमंदसौरमध्यप्रदेश
कलेक्टर ने कि कार्यवाही मंडी सचिव का एक दिन का काटा वेतन

====================
मंदसौर । कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि शामगढ़ भ्रमण के दौरान शामगढ़ कृषि उपज मंडी सचिव श्री पर्वतसिंह यादव बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय से अनुपस्थित पाए गए। श्री यादव से अनुपस्थिति के संबंध में स्पष्टिकरण चाहा गया। स्पष्टिकरण समाधान कारक नहीं होने पर श्री पर्वसिंह यादव सचिव कृषि उपज मंडी समिति शामगढ़ का एक दिवस का वेतन काटने आदेश जारी किया।