रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 16 सितंबर 2023

******************************

जिले में गांव-गांव जा रहे है विकास रथ

प्रदेश सरकार की योजनाओं/उपलब्धियों की दे रहे है जानकारी

रतलाम 15 सितंबर 2023/ शासन द्वारा रतलाम जिले में भ्रमण के लिए भेजे गए विकास रथ प्रतिदिन निर्धारित रूट अनुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे है। विकास रथ जिले के ग्रामों में भ्रमण कर रहे है। विकास पर केन्द्रित फिल्म दिखाई गई।

विकास रथ “विकास किया है, विकास करेंगे” थीम पर जिले में गांवों का भ्रमण कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर रहे है। जिले के विभिन्न ग्रामों में विकास रथ लगातार भ्रमण कर रहे है तथा एलईडी के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी दे रहे है। गांवों के भ्रमण दौरान विकास रथ मध्‍यप्रदेश तब और अब, मध्य प्रदेश में महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि सिंचाई स्वयं सहायता समूह, मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना पर आधारित वीडियो फिल्में भी प्रदर्शित की जा रही है।

===========================

जिले का आलोट में विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु समुदाय के लिए शिविर आयोजित किया गया

रतलाम 15 सितंबर 2023/  जिले का आलोट में शुक्रवार को  विमुक्त घुमंतु अर्धघुमंतु समुदाय के लिए कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में योजनाओ की जानकारी के साथ ही जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास,स्वरोजगार योजनाएं, कौशल विकास योजना, पात्रता पर्ची, सीमांकन, नामांतरण/बटवारा प्रकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन आदि के लिए आवेदन प्राप्त किए गए।

शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु समुदाय को विभाग की शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना, आईटीआई के माध्यम से कौशल कला एवं रोजगार सुदृढ़ीकरण योजना के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही  समुदाय के व्यक्तियों को जाति प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, राशनकार्ड तथा समग्र आईडी बनवाने स्वच्छता, स्वास्थ्य एवम नशा मुक्ति पर जानकारी प्रदाय की गई।

पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग निरीक्षक श्रीमती रश्मि तिवारी ने बताया कि शिविर मे विमुक्त घुमंतु जाति प्रमाण पत्र के लिए 48 आवेदन, ट्राईसाईकिल के लिए दो आवेदन, वृद्धावस्था पेंशन के लिए तीन आवेदन तथा आवास हेतु 14 आवेदन प्राप्त किए गए।

===========================

मध्यप्रदेश राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी

प्रवासी श्रमिक कर सकेंगे कठिनाइयों संबंधी शिकायत

रतलाम 15 सितंबर 2023/मध्यप्रदेश में प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिये नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। नया हेल्पलाइन नंबर भोपाल के एच-1/906 रचना नगर टावर, रचना नगर भोपाल स्थित मध्यप्रदेश राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग कार्यालय का है।

जारी किये गये नंबर 0755-2992570 पर राज्य से बाहर जाने वाले और अपने जिले से बाहर जाने वाले श्रमिक कार्य स्थल पर आ रही कठिनाइयों, शोषण आदि के बारे में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिये मध्यप्रदेश राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग का गठन किया गया है। आयोग के अध्यक्ष श्री भागचंद उइके है।

========================

जिले में शासन द्वारा साढ़े चार हजार से अधिक विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल प्रदान की गई

रतलाम 15 सितंबर 2023/ रतलाम जिले में राज्य शासन की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना अंतर्गत शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को चालू सत्र में साढे चार हजार से अधिक साइकिलें प्रदान की गई है जिससे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई हेतु उत्साहित हुए हैं। घर से स्कूल तक आना-जाना आसान हुआ है।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने बताया कि जिले के स्कूलों में 4691 विद्यार्थियों को साइकिल शासन की योजना के तहत उपलब्ध कराई गई है। जिले के विकासखंड रतलाम में 1228 विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की गई है। इसी तरह सैलाना के 611, बाजना के 544, जावरा के 727, पिपलोदा के 529 तथा आलोट विकासखंड के 1052 विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की गई है।

लोक शिक्षण संचनालय भोपाल द्वारा सीधे ही पात्र विद्यार्थियों के बैंक खातों में साइकिल खरीदने के लिए 4500 रुपए प्रति साइकिल के मान से राशि जमा कराई गई है। जिन विद्यार्थियों के बैंक खाते गलत होने से राशि जमा नहीं हो पाई है उनके त्रुटिपूर्ण बैंक खातो को पोर्टल पर अपडेट कर दिया गया है। राशि अगले चरण में शासन स्तर से बैंक खाते में जमा हो जाएगी।

=========================

जिले के शासकीय स्कूलों में लगभग चार हजार विद्यार्थी ले रहे हैं व्यावसायिक शिक्षा

रतलाम 15 सितंबर 2023/ राज्य शासन की योजना के अंतर्गत रतलाम जिले के शासकीय स्कूलों में लगभग चार हजार विद्यार्थी व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं जो उनके करियर को ऊंची उड़ान देगी। विद्यार्थियों को हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, आईटी, ब्यूटी एंड वैलनेस, बैंकिंग फाइनेंस, सिक्योरिटी, फिजिकल, एजुकेशन आईटी इत्यादि ट्रेडस में व्यावसायिक शिक्षा दी जा रही है।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा देने के लिए कंपनी के माध्यम से आउटसोर्सिंग करके शिक्षकों की व्यवस्था शासन द्वारा की गई है ताकि उचित ढंग से संबंधित ट्रेड्स में विद्यार्थी प्रशिक्षित हो सके जो आगे चलकर उसके लाइफ करियर में मददगार साबित होगी। इसका फायदा उठाकर अब प्रशिक्षित विद्यार्थी कार्य करते हुए उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं।

जिले में 29 स्कूलों में 44 व्यावसायिक ट्रेड्स में शिक्षा दी जा रही है। जिले के 1315 विद्यार्थी आईटी की शिक्षा ले रहे हैं, 1226 विद्यार्थी ब्यूटी एंड वैलनेस में अध्यनरत हैं। इसी प्रकार हेल्थ केयर में 456 विद्यार्थी, एग्रीकल्चर में 798, बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज में 6, अपर लेस मेड यूपीएस एंड होम फर्निशिंग में 71, सिक्योरिटी में 45 तथा फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स कोर्स में 18 विद्यार्थी अध्ययनरत है।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जिले के जिन स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा दी जा रही है उन स्कूलों के बाहर सहज दृश्य स्थान पर बोर्ड लगाए जाएं जिन पर स्कूल में दी जाने वाली व्यावसायिक शिक्षा की जानकारी हो ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी प्रवेश ले सकें।

=========================

आलोट, जावरा, पिपलोदा तथा सैलाना में सीएम राइस स्कूल भवनो का निर्माण प्रारंभ

रतलाम 15 सितंबर 2023/ शासन की महत्वाकांक्षी सीएम राइस स्कूल योजना के अंतर्गत रतलाम जिले के चार स्थान आलोट, जावरा, पिपलोदा तथा सैलाना में स्कूल भवनों का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अलावा रतलाम के लिए ग्राम मथुरी एवं बिरमावल में  वर्कआर्डर जारी हो गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिले के आलोट में नागेश्वर रोड पर 35 करोड रुपए लागत से भवन निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है। इसी प्रकार जावरा में जेल रोड पर 37.53 करोड़ रुपए लागत से भवन निर्माण किया जा रहा है। पिपलोदा में 37.73 करोड़ रुपए लागत से, रतलाम शहर अंतर्गत ग्राम मथूरी में 44.92 करोड़ रुपए लागत से भवन निर्माण के लिए वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है।

इसी प्रकार बिरमावल में 34.65 करोड रुपए लागत से वर्कआर्डर जारी कर दिया गया है। इसके अलावा सैलाना में रतलाम बांसवाड़ा रोड पर 29.16 करोड रुपए लागत से सीएम राइस स्कूल भवन निर्माण प्रारंभ हो चुका है। नवीन सीएम राइस स्कूल भवन निर्माण हेतु पर्याप्त भूमि प्रशासन द्वारा आवंटित की गई। आलोट मे भवन के लिए साढ़े सात एकड़ भूमि आवंटित की गई है। जावरा में 12.17 एकड़, पिपलोदा में 6 एकड़, रतलाम में 12 एकड़, बिरमावल में 8 एकड़ तथा सैलाना में 6 एकड़ भूमि आवंटित की गई है।

इसी प्रकार जिले के जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत सैलाना तथा रावटी में सीएम राइस स्कूल भवनों का निर्माण शीघ्र होने वाला है। इसके लिए सैलाना में पौने दस एकड़ भूमि तथा रावटी में 9.25 एकड़ भूमि आवंटित की गई है।

========================

5 हजार 842 आदिवासी परिवारों को वन अधिकार अधिनियम के तहत मिले वन अधिकार पत्र

रतलाम 15 सितंबर 2023/ शासन द्वारा संचालित किया जा रहे हैं वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत रतलाम जिले में 5842 आदिवासी परिवारों को वन अधिकार पत्रों का वितरण किया जा चुका है जिनके माध्यम से आदिवासी परिवार अपनी भूमि के मालिक बन चुके हैं। वन अधिकार पत्र मिल जाने से आदिवासी परिवारों को अब अपनी भूमि के मालिकाना हक के संबंध में कोई तनाव या चिंता नहीं रही है, इसके लिए वे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद भी देते हैं।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि जिले में कुल मान्य वन अधिकार पत्रों के अंतर्गत 5754 व्यक्तिगत तथा 88 सामुदायिक दावे स्वीकृत किए गए हैं। वन मित्र पोर्टल पर 7721 आवेदन दर्ज किए गए हैं। ग्राम वन अधिकार समितियों द्वारा पोर्टल पर 4069 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। उपखंड वन अधिकार समितियों द्वारा 3905 प्रकरण पोर्टल पर निराकृत किए गए हैं। जिला वन अधिकार समिति ने 3697 प्रकरणों का निराकरण किया है।

===================

महर्षि  श्रीअरविंद की 150 वीं जन्म जयंती (सार्धसती) वर्ष पर व्याख्यानमाला संपन्न

राष्‍ट्रपति पुरूस्‍कार से पुरूस्‍कृत श्रीमती सीमा अग्निहोत्री ने श्रीअरविंद के जीवन पर आधारित पुस्‍तक श्रीअरविंद सोसायटी रतलाम को सौंपी

रतलाम 15 सितंबर 2023/  आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत महान क्रांतिकारी महर्षि श्रीअरविन्द  की 150 वें जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में जिला स्तरीय व्याख्यानमाला का आयोजन जन चेतना विघालय परिसर में आयोजित किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम श्री मां एवं महर्षि श्रीअरविंद घोषजी की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा फूलमाला अर्पित कर स्वागत गीत के पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

जन चेतना विद्यालय परिसर में आयोजित महर्षि अरविंद की 151 वीं जन्म जयंती के अवसर पर म. प्र. जन अभियान परिषद द्वारा व्याख्यानमाला के मुख्य वक्ता गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के प्रांतीय समन्वयक विवेक चौधरी ने कहा कि महर्षि अरविंद का जीवन आदर्श जीवन है, श्री अरविंद एक व्यक्ति न होकर प्रचंड आध्यात्मिक शक्ति थे। ईश्वरीय चेतना के अंश थे। जिन्होंने अपना सर्वस्व राष्ट्र और मानव उत्थान को समर्पित कर दिया। बंग भंग के बाद स्वतंत्रता आंदोलन की भूमिका इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। स्वाधीनता आंदोलन के पश्चात उनका पूरा जीवन मानवीय चेतना के पुनरुत्थान में बिताए। 14 अगस्त 1947 को ऑल इंडिया रेडियो से प्रसारित उनका भाषण के स्वप्न आज साकार होते नज़र आ रहे है।

महामण्डलेश्वर 1008 श्री आत्मानंदजी ने कहा कि जैसे भगवान कृष्ण के गीता उपदेश को ईश्वरीय चयनित लोगों ने सुना उसी तरह आज उपस्थितजन श्री अरविंद की जीवन गाथा को सुन रहें है। श्री अरविंद की भांति हर व्यक्ति को अपने जीवन मे नियमित आत्म चिंतन और राष्ट्र चिंतन करना चाहिए। सभा को संबोधित करते हुए पंडित संजय शिवशंकर दवे ने कहा कि श्री अरविंद की जीवन एवं साहित्य की शिक्षाओं को जीवन में उतारने से जीवन सार्थक हो जाएगा।

प्रारंभ में श्री अरविंद सोसाइटी के श्री सतीश पंड्या ने दुर्गा स्त्रोत का पाठ किया। शिक्षिका विनीता ओझा ने श्री अरविंद के जीवनी का परिचय दिया। स्‍वागत भाषण एवं कार्यक्रम की रूपरेखा परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय के द्वारा बतायी गयी। कार्यक्रम के मुख्‍यातिथि गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के प्रांतीय समन्वयक श्री विवेक चौधरी, महामण्डलेश्वर 1008 श्री आत्मानंद, महर्षि पं. संजय शिवशंकर दवे, राष्‍ट्रपति पुरूस्‍कार से सम्‍मानित श्रीमति सीमा अग्निहोत्री, जनचेतना विघालय के ट्रस्‍टी श्री एम.एल. दुबे, श्री अरविंद सोसायटी के वरिष्‍ठ कार्यकारिणी सदस्‍य श्री सतीश पांडया, व श्रीमती विनीता ओझा, परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय, रहे। कार्यक्रम में श्रीमती सीमा अग्निहोत्री को राष्‍ट्रपति पुरूस्‍कार प्राप्‍त होने पर परिषद द्वारा सम्‍मानित किया गया।  कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित रतलाम की शिक्षिका सीमा अग्निहोत्री भी उपस्थित थी। उन्होंने राष्ट्रपति द्वारा प्राप्त श्री अरविंद के साहित्य को श्री अरविंद सोसाइटी की रतलाम शाखा को समर्पित किया। जिसे सोसाइटी के श्री लोकेन्‍द्र सिंह सिसौदिया, श्रीमती विनीता ओझा, श्री सतीश पांडया, श्री किशोर पाठक श्रीमती संध्‍या पाठक श्री अमि‍त श्रीवास्‍तव को भेंट किया।

कार्यक्रम के अंत में स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी को सम्मानित, अभिवादन  किया। इसके पश्चात अंत में सभी अतिथियों का आभार विकासखण्‍ड समन्वयक श्री शैलेन्द्रसिंह सोंलकी द्वारा किया गया। संचालन श्री महावीर दास बैरागी के द्वारा किया गया। सामूहिक वंदेमातरम का गायन किया गया । कार्यक्रम में श्री शिवशंकर शर्मा, श्री निर्मल अमलियार, श्री रतनलाल चरपोटा, परामर्शदाता, प्रस्फुटन समिति सदस्य, नवांकुर संस्था सदस्य, सीएमसीएलडीपी, छात्र/छात्राएं,  जनचेतना विधालय परिवार के सतीश तिवारी, त‍था समाजसेवियो आदि की उपस्थिति  रही।

==============================

बाजना में नवनिर्मित परनाला सिंचाई तालाब योजना से 312 जनजातीय कृषक परिवारों को मिलेगा रबी सिंचाई का फायदा

रतलाम 15 सितंबर 2023/  जल संसाधन विभाग द्वारा रतलाम जिले के बाजना क्षेत्र में नवनिर्मित परनाला सिंचाई योजना से क्षेत्र के 312 जनजातीय किसान परिवार लाभान्वित होंगे। उक्त परिवारों की 490 हेक्टर भूमि में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता निर्मित होगी जिसका लाभ आगामी रबी सीजन में मिलने वाला है। लगभग 1168 लाख रुपए लागत की परनाला सिंचाई तालाब योजना का निर्माण विगत फरवरी में पूर्ण कर लिया गया है।

कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री पी.के. खरत ने बताया कि परनाला सिंचाई तालाब योजना में प्रथम बार वर्ष 2023-24 में पूर्ण जलस्तर तक जल भराव हो चुका है जिससे इस वर्ष कृषकों को रबी सिंचाई सुविधा का लाभ मिलना प्रारम्भ हो जाएगा। उक्त योजना से चार ग्रामों बरखेडा, रुपापाडा, अमरपुराकला तथा मतवाला की 490 हेक्टर भूमि सिंचित हो सकेगी। क्षेत्र के कृषक उद्यानिकी फसलों का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही नवीन सिंचाई तालाब योजना से स्थानीय डूब क्षेत्र के कृषक परिवारों को मछली पालन का लाभ मिलेगा और आसपास के क्षेत्र में भूजल का स्तर सुधरेगा।

=============================

मदिरा के अवैध परिवहन में जप्त शुदा राजसात वाहन विक्रय हेतु निविदाएं आमंत्रित

रतलाम 15 सितंबर 2023/ कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त जिला रतलाम द्वारा मदिरा के अवैध परिवहन में जप्तशुदा एवं राजसात किए गए वाहनों के विक्रय हेतु सीलबंद निविदाएं कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त पुराना कलेक्ट रतलाम पर 21 सितंबर  दोपहर 01बजे तक आमंत्रित की गई है । निविदाएं इसी दिवस में दोपहर 2:00 बजे नया कलेक्टर सभाकक्ष रतलाम में खोली जाएगी। आबकारी कार्यालय द्वारा 15 वाहनों के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है जो जिले के विभिन्न पुलिस थानों तथा आबकारी कार्यालय पर खड़े हैं। विस्तृत जानकारी रतलाम सहायक आबकारी आयुक्त  कार्यालय से कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}