भोपालमध्यप्रदेश

केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति महिला मोर्चा की भोपाल में बैठक संपन्न

***************************

बैठक में सुरेखा प्रजापत को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तथा रेखा प्रजापत को भोपाल जिला उपाध्यक्ष का दिया दायित्व

भोपाल। केसरिया हिंदु वाहिनी सनातन कल्याण समिति के महिला इकाई महिला मोर्चा की बैठक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष महंत जितेंद्र दास एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार सोनी के मुख्य अतिथि में एवं महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा सोनी की अध्यक्षता में महिला इकाई की बैठक श्री मां कालिका धाम दावा बाजार में आयोजित की गई।

बैठक को मुख्य अतिथि एवं संस्था के संस्थापक महंत जितेंद्र दास जी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सनातन धर्म में लक्ष्मी सरस्वती दुर्गा कालिका माता है जो मातृशक्ति का स्वरूप है। हमारे परिवार को किस प्रकार से सुरक्षित और सनातन धर्म के माध्यम से आगे बढ़ाना है यह सभी मातृ शक्तियों का दायित्व है। सनातन धर्म को मानने वाले हर परिवार में संस्कारों का वातावरण बने बच्चों को हमारे महा पुरुष स्वामी विवेकानंद, स्वामी दयानंद रामकृष्ण परमहंस आदि शंकराचार्य जी तथा ऋषि मुनियों आदि के अलावा गीता रामायण महाभारत वेद पुराण ग्रंथों का भी ज्ञान बचपन से मिले यह जिम्मेदारी मातृ शक्तियां निभा सकती है।

संस्था कोषाध्यक्ष श्री दिलीप कुमार सोनी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य हमारे सनातन धर्म को बचना ही नहीं बल्कि हर घर में सनातन धर्म की गूंज होना चाहिए। हमारे मठ मंदिर पुराने समय में हिंदू समाज की संपत्ति थी वैसे ही हिंदू समाज के पास होना चाहिए। इसके लिए हमें मठ मंदिरों को सरकारी कारण से मुक्त कराना है।

संस्था के महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा सोनी ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी महिलाओं का भी दायित्व की हमें अपने सनातन धर्म की रक्षा करना हैं मठ मंदिरों को सरकारी कारण से मुक्त करने को लेकर हमें केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के तत्वाधान में 27 सितंबर 2023 से 1 अक्टूबर 2023 तक भोपाल में धरना प्रदर्शन में सहभागिता करना है।

श्रीमती सोनी ने कहा कि आज के समय में हमारे बेटे बेटियों को संस्कारित वातावरण की बहुत आवश्यकता है वर्तमान में बच्चों में ही नहीं परिवारों में संस्कारों के प्रति बहुत कमी देखी गई है। श्रीमती सोनी ने कहा कि हमारी बेटियां पढ़ाई में खेलकूद में विभिन्न सेवाओं में राष्ट्र के समर्पित भाव के साथ-साथ संस्कारों से भी जुड़ी हुई होना चाहिए। संस्कारों के अभाव में जिन मां-बाप ने अपने बेटे बेटियों को पढ़ाया लिखाया उन में अधिकतर बेटे बेटियां अपने मां-बाप को बुढ़ापे में छोड़कर धन-दौलत के साथ बड़े शहरों में रहने लगते हैं और माता-पिता को अपने हाल पर छोड़ देते हैं। ऐसी स्थिति में हमारा बुढ़ापा कैसा हो हमारे बेटे बेटी हमारी पूछ परख करें इसके लिए हमें उनका परिवार से जोड़कर संस्कारित बनाना आवश्यक है।

इस अवसर बैठक में सर्वसम्मति से संस्था के महिला इकाई का विस्तार करते हुए श्रीमती सुरेखा प्रजापत को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तथा श्रीमती रेखा प्रजापत को भोपाल जिला उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया।

 बैठक के प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा मां कालिका कि पुजा अर्चना कर बैठक का शुभारंभ किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}