
***************
बोले हमारी सरकार ने सवा साल में 27 करोड़ किसानो का कर्ज किया माफ
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आलोट- एक सच्चा जन सेवक वहां होता है जो अपने आशीर्वाद देता हूं कि हर सुख दुख में काम आए किसने की लड़ाई लड़ाई गरीब मजदूर हरिजन पिछड़ा वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके हक की लड़ाई लड़ाई उसे अपना नेता चुनना चाहिए विधायक मनोज चावला किसने की लड़ाई लड़ते हुए 1 महीने से अधिक जेल में रहे ऐसा होता है नेता मैं आपको बधाई देता हूं कि आपको ऐसा जनसेवक मिला है जो आपकी हर सुख दुख में आपके साथ खड़ा है और आज हमने विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया है और जो जोश आप लोगों में मैं देख रहा हूं उससे में समझ सकता हूं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस एक बार फिर से अपना परचम फहराएगी और मध्य प्रदेश में भ्रष्ट सरकार को हटाकर कमलनाथ की सरकार को लाएगी यह बात आलोट विधानसभा क्षेत्र के बडावदा में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुवे कही यहां पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा यहां पर मनोज चावला के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि फसल पकते ही चोर लुटेरे डाका डालने आ गए है लेकिन आलोट विधानसभा की फसल का चौकीदार में हु किसी को ऐसे ही फसल नहीं ले जाने दूंगा फसल तो हम ही काटेंगे बिना नाम लिए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आलोट क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट मांगने वालों पर बिना नाम लिए निशाना सादा है वही वर्मा ने सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और पीएम मोदी से लगाकर अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान को भी आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार आम जनता को मूर्ख बना रही है अभी विशेष सत्र बुलाया है इसके एजेंडे में कोई दम नहीं है एक भी मुद्दा ऐसा नहीं है जो बहुत इमरजेंसी हो यह कहते थे कि एक देश एक चुनाव जनसंख्या नियंत्रण बिल लेंगे परंतु यह लोगों को मूर्ख बना रहे हैं इन्हें सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों को बांटना आता है यह बांटने की राजनीति करते हैं जबकि हम जोड़ने की राजनीति करते हैं वर्मा ने कहा यहां पर कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूपी टिकट दिया जाएगा जिसने यहां मेहनत की है और रात दिन जो क्षेत्र की जनता के काम आया है विधानसभा चुनाव को लेकर धीरे-धीरे राजनीतिक गरमाने लग गई है दोनों ही दल अपने-अपने राजनीतिक बिसात बिछाने में जुड़ गए हैं जहां कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने विकास यात्रा के माध्यम से नगर और क्षेत्र में जनता की नब्ज टटोली तो वहीं अब कांग्रेस जन आक्रोश रैली के माध्यम से सरकार के खिलाफ चुनावी बिगुल फूंक रही है। जैन एक्रॉस रैली को संबोधित करते हुए विधायक मनोज चावला ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि वह हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद मुझे हमेशा ऐसे ही मिलता रहेगा ऐसा मुझे विश्वास है आप लोगों ने जो 5 साल मुझे प्यार हुआ आशीर्वाद दिया आगे भी ऐसा ही प्यार मुझे मिलता रहेगा हमने आलोट क्षेत्र के हर समस्या को विधानसभा में उठाया और उसे हल करने का प्रयास भी किया सवा साल की हमारी सरकार में हमने क्षेत्र में गौशालाओं का निर्माण करवाया कई बड़े प्रोजेक्ट पर चर्चा की परंतु कुछ गद्दारों की वजह से हमारी सरकार गिर गई जिसके कारण कई कार्य अधूरे रह गए परंतु अब वह सब कार्य पूर्ण होंगे जो आलोट क्षेत्र की आवश्यकता है इस दौरान विधायक मनोज चावला भावुक भी हुए और उनकी आंखों से आंसू भी छलके है जन आक्रोश रैली में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आमजन पहुंचे थे
कार्यक्रम में क्षत्रिय विधायक मनोज चावला के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा , जिला पंचायत सदस्य संतोष पालीवाल , योगेंद्र सिंह जादौन, जनपद उपाध्यक्ष आलोट नरेंद्र सिंह परिहार, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सिंह डोडिया , राधेश्याम चौहान , शंकर सिंह परिहार ,जगदीश पाटीदार ,भगवान सिंह गुर्जर ,दुर्गालाल अटोलिया ,बड़ावदा नगर परिषद उपाध्यक्ष रशीद पठान , पदमा हिंगड़, अशोक पांचाल ,अभिनव निगम ,विजय भट्ट, डी पी धाकड़, राजेश भरावा ,युसूफ कडापा ,विनोद खारोल, संजू भाटी , रुखसाना खान , तेज शंकर जोशी, लखन डोडिया , सुमित हिंगड़ , जितेंद्र सिंह डोडिया , बंकट राठौड़ , पवन मोदी सहित किसानजन व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।