
*********************************
सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमिटी का मासिक बैठक सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमिटी के चेयरमैन डॉ सविता मिश्रा जी के अध्यक्षता में हुई।
इस बैठक में सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमिटी के देख-रेख में शुरू होने वाला “जरनल” के वेबसाइट के बारे में वार्तालाप हुआ एवं ४ प्राथमिक सदस्यों डॉ कल्पना जैन, डॉ जितेंद्र सिंह गोयल, डॉ. मुकेश कुमार मिरोठा एवं डॉ रत्नेश कुमार जैन जी को कार्यकारी समिति में लिया गया। बैठक में उपस्थित सदस्य- सदस्याओं डॉ नम्रता जैन, डॉ संजुक्ता पढ़ी, डॉ मुक्ता गोयल, डॉ निता मित्रा, डॉ प्रतिमा चामलिंग, श्री अरबिंद घरुई, आदि ने डॉ कल्पना जैन, डॉ जितेंद्र सिंह गोयल, डॉ. मुकेश कुमार मिरोठा एवं डॉ रत्नेश कुमार जैन जी को बधाई दिया।
इस सभा का परिचालन किया सीकेएनकेएच फाउंडेशन पुस्तक विभाग के एडिटर श्री प्रीतेश तिवारी ने।