मंदसौरमंदसौर जिला
नई पीढ़ी को संस्कृत से जोड़ने का काम कर रही है संस्कृत भारती -श्री कियावत
Sanskrit Bharti is working to connect the new generation with Sanskrit - Shri Kiyawat

************************************
मंदसौर। नई पीढ़ी हमारी विरासत को अगली पीढ़ी को प्रदान करती है हमारी संस्कृति हमारी सभ्यता हमारी भाषा को शताब्दियों तक संरक्षित करती है ओर संस्कृत भाषा हमारी ज्ञान परम्परा विज्ञान परम्परा की संपोविक है ओर संस्कृत भारती संस्था संस्कृत भाषा से नई पीढी को जोड़ने का काम कर रही है उक्त विचार प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अनिल कियावत ने संस्कृत भारती द्वारा चलाये जा रहे आठ दिवसीय संस्कृत सम्भाषण शिविर में कहे इस वर्ग में उज्जैन समभाग के चयनित छात्रों ने भाग लिया आपने सभी छात्रों से आव्हान किया कि छात्र यहां से संस्कृत सीखकर जाय ओर समाज मे घर मे जाकर इसका प्रचार प्रसार करे तभी संस्कृत जन भाषा होगी एवं आप सभी का वर्ग में आना सार्थक होगा ।
कार्यक्रम में प्रान्त मंत्री हेमन्त शर्मा, वर्ग प्रमुख लोकेश नरगाव,प्रवेश वैष्णव संघ विभाग कार्यालय प्रमुख ओमप्रकाश टांक, पुरुषोत्तम मोड़,राहुल भातरे एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डॉ सपना पोरवाल ने किया उक्त जानकारी जिला संयोजक दिलीप दुबे ने दी।