श्री विश्वकर्मा महापंचायत ने ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से दमोह विधायक के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की

*****************************
रिपोर्ट, बालचन्द आसलिया
मन्दसौर। श्री विश्वकर्मा महापंचायत म.प्र. जिला मंदसौर द्वारा मुख्यमंत्री म.प्र. शासन के नाम कलेक्टर जिला मंदसौर के माध्यम से ज्ञापन देकर सुन्दरलालजी विश्वकर्मा, दमोह जिला विदीशा के नगरपालिका अध्यक्ष व उनके परिवार को विधायक रामबाई सिंह परिहार के द्वारा जान से खत्म करवाने एवं झूठे प्रकरण में फसाने की धमकी के कारण संपूर्ण सुरक्षा कराने उचित कानूनी कार्रवाई करने मांग की गई।
ज्ञापन में कहा कि सुन्दरलाल वर्तमान में नगर परिषद पथरिया जिला दमोह निर्वाचित नगर परिषद पद पर पदस्थ है सुन्दरलाल को आए दिन विधायक राम बाई परिहार एवम उनके साथियों द्वारा नगर परिषद के कार्य मैं बाधा लगातार उत्पन्न की जा रही है। 17 जुलाई 2023 को करीब 4.15 बजे सुन्दरलाल अपने कार्यालय नगर परिषद पथरिया में अपने शासकीय काम कर रहा था उसी समय अपने साथियों सहित विधायक आए और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर शासकीय दस्तावेज फाड़े गए और गाली गलौज करने लगी तथा कहने लगी तुम लोगों को झूठे मुकदमे में जेल भिजवा देंगे तथा पूरे परिवार को जान से खत्म करवा देंगे
जिसकी शिकायत सुन्दरलाल जी ने पुलिस थाना पथरिया मैं जिसका प्रकरण क्रमांक 382/23 है। विधायक रामबाई परिहार के भय से परिवार डरा हुआ है तथा यह लोग एवं उनके परिवार जन आदतन अपराधी हैं इसी कारण अभी तो उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान कर राम बाई परिवार के साथियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। विधायक रामबाई परिहार सुरक्षा गार्ड लंबे समय से दोनों सुरक्षा गार्ड को बदला जाए जिससे कि कोई भी अनहोनी ना हो क्योंकि मेरे भाई को सुरक्षा गार्ड द्वारा 17 जुलाई 2023 को समय लगभग 5 बजे सुरक्षा गार्ड अवधेश द्वारा गोली मारने की धमकी दी गई है एवं सुरक्षा गार्ड पर एफ आई आर की जावे एवं विधायक पथरिया के विरुद्ध धारा 353 का इजाफा किया जावे। हमारे समाज के जय कुमार विश्वकर्मा एवं आशीष विश्वकर्मा के खिलाफ विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र सोनी द्वारा घटना की झूठी रिपोर्ट कराई गई है क्योंकि वीडियो से स्पष्ट होता है घटना के समय जयकुमार बाद अध्यक्ष के भतीजे आशीष विश्वकर्मा ने कोई अभद्रता नहीं की लेकिन फिर भी भूपेंद्र सोनी द्वारा झूठा मामला दर्ज कराया गया उसकी जांच कराई जावे एवं घटनास्थल के वीडियो मैं जो सही दिख रहा है बार-बार विधायक मां बहन की गालियां दे रहे हैं और बंदूक से गोली मारने की धमकी दे रहे हैं और उनके साथी उनका साथ दे रहे हैं उन सभी के विरुद्ध लेकिन भूपेंद्र सोनी द्वारा जय कुमार आशीष कुमार अपराध क्रमांक 383 /2023 पंजीबद्ध किया गया है यह गलत है उसकी जांच कराकर खात्मा किया जावे श्रीमान महोदय से निवेदन है कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच करा कर न्याय उचित कार्यवाही की जावे नहीं तो 15 दिवस के बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देते समय श्री विश्वकर्मा महापंचायत म.प्र. जिला मंदसौर के जिलाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, जिला महामंत्री मांगीलाल शर्मा, नरेन्द्र विश्वकर्मा, श्यामसुंदर विश्वकर्मा, बालचन्द विश्वकर्मा, विरेन्द्र विश्वकर्मा आदि समाजजन उपस्थित थे।