24 दिनो से पटवरियो की अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल से भी नही जागी सरकार

*************************
सीतामऊ। मध्य प्रदेश पटवारी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर 3 दीनी सामूहिक अवकाश पर रहकर अधिकारियो को ज्ञापन दिया गया था लेकिन सरकार की और से कोई निर्णय नहीं लिया गया उसी को लेकर पटवारी संघ 28 तारिक से पूरे प्रदेश के पटवारी कलम बंद हड़ताल पर है जिससे राजस्व विभाग के सारे काम बंद पड़े होने से आमजन को कई परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है क्युकी कई ऐसे आवेदन हे प्रोफर्म हे जिसमे पटवारी के रिपोर्ट के बिना आवेदन सबमिट नही होता है के से जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र शासन की हित ग्राही मूलक योजना जेसे नंदन फालोध्यान जेसी कई योजना है जिसमे पटवारी की रिपोर्ट की अहम भूमिका रहती हे जो किसान एवं स्कूली बच्चों को भी परेशानी हो रही हे पर सरकार ने 24 दिनो से पूरे प्रदेश में पटवारी संघ अपनी पे ग्रेड से लेकर अन्य मांगे को लेकर अनिश्चित कलम बंद हड़ताल पर है जबकि हाल ही में प्रदेश में विधान सभा के चुनाव होने वाले हे ऐसे में आचार संहिता भी अक्तुम्बर माह के पहले हफ्ते में लगने की संभावना है पटवारियों की हड़ताल से आमजन को हो रही परेशानी कई आने वाले विधान सभा चुनाव पटवारियों की हड़ताल सरकार को भारी पड़ जाए उल्लेखनीय है की हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पुराने कटे हुए अफ़ीम के पट्टे भी बहाल किए गए जो परिवार के दादाजी दादीजी के नाम से आए हुवे लेकिन वर्तमान में उनकी पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है ऐसे में अफीम कास्तकारो को उनके मृतक को के प्रमाण पत्र जारी करवाने होते है तभी मृतक नामांतरण होता है ऐसे में जिसके नाम से पट्टे जारी हुवे उनके परिवार जन को पट्टे लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है कई बार किसान तहसीलों के चक्कर काटते रहते हे पर उनका काम बिना पटवारी के नही होने से निराश होकर घर जाना पड़ता हे जबकि सरकार किसान हित की बात करती हे किसान पटवारियों की हड़ताल से रोजाना कितनी परेशानी उठानी पड़ रही है किया सरकार के जन प्रति निधि को नही दिखाई दे रहा है।