नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 05 मई 2024

//////////////////////////////

 

मतदान कर नीली स्याही का निशान दिखाएं
13 मई को नि:शुल्क ब्लड प्रेशर शुगर की जांच करायें
नीमच 3 मई 2024, अनुभागीय अधिकारी नीमच डॉ.ममता खेड़े ने बताया, कि मतदाता
जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वाराजागरूक नीमच, स्वस्थ नीमच की पहल
अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके तहत मतदान दिवस 13 मई को मतदाता, मतदान कर
मतदान करने का नीली स्याही का निशान दिखाकर निशुल्क ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच
करवा सकता है ।जिले के विभिन्न संस्थानों द्वारा 13 मई 2024 को मतदान करने वाले नागरिकों
की निशुल्क ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जाँच करवाने का  अनुरोध  किया है।
नीमच जिला प्रशासन की पहल पर वधवा नर्सिंग होम, विकास नगर  नीमच,चौरडिया
हॉस्पिटल, एलआईसी चौराहा, अम्बेडकर रोड नीमच  ज्ञानोदय हॉस्पिटल, कनावटी,श्रीराम हॉस्पिटल,
गांधीनगर नीमच,. मेवाड़ हॉस्पिटल, विकास नगर नीमच , चौधरी नर्सिंग होम, मेहनोत नगर
नीमच ,सुविधा डायग्नोस्टिक सेंटर, डाक बंगले के सामने नीमच,विनायक हॉस्पिटल, इंदिरा नगर
नीमच , पोरवाल चिकित्सालय एवं फोटोलोजी, लेब, शास्त्री नगर, नीमच एवं  गर्ग नर्सिंग होम,
मेहनोत नगर नीमच द्वारा मतदान करने का नीली  स्याही का निशान दिखने वाले मतदाताओं
की ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निशुल्क जांच की जावेगी आधिकारिक मतदाताओं से मतदान कर
अपने ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निशुल्क जांच करवाने का आह्वान किया गया है।

-00-

13 मई को बूथ जाकर मतदान करें, फिल्‍म देखने पर 50 प्रतिशत छूट पाये
नीमच 3 मई 2024, एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया ने बताया, कि 13 मई को लोकसभा
निर्वाचन में मतदाता मतदान केंद्र पर जाकर, मतदान करें और अपनी उंगली पर मतदान करने
की नीली स्‍याही का निशान दिखाकर मनासा रतन सिनेप्‍लेक्‍स टॉकीज मनासा में फिल्‍म
देखने पर 50 प्रतिशत की छूट प्राप्‍त कर सकते है। उन्‍होने मनासा क्षेत्रवासियों से शतप्रतिशत
मतदान करने की अपील की है।

-00-

======================

व्‍यापारी एवं हम्‍मालों की अनुज्ञप्ति निलंबित

नीमच 3 मई 2024, कृषि उपज मंडी नीमच के सचिव श्री उमेश बसेडिया शर्मा ने बताया कि
कृषि‍ उपज मण्‍डी समिति व्‍दारा कृ‍षकों से धोखाधडी करने और मण्‍डी अधिनियम का
उल्‍लंघन करने पर अनुज्ञप्तिधारी फर्म राज इंटरप्राईजेस नीमच एवं हम्‍माल सलीम राधे पिता
रफीक, मोहसीन पिता ईस्‍माईल एवं आशीक पिता मुबारिक व्‍दारा किसानों को भ्रमित एवं छल
कर 18 हजार 800 की अवैध वसूली करने पर उक्‍त फर्म एवं हम्‍मालों की अनुज्ञप्ति तत्‍काल
प्रभाव से निलंबित कर दी गई है।

-00-

==================

मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में एमसीएमसी से पूर्व प्रमाणित राजनैतिक विज्ञापन ही हो सकेंगे प्रकाशित

नीमच 4 मई 2024 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश के 29
लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में चार चरणों में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है‍। पहले व दूसरे चरण के
छह-छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान सम्पन्न हो चुका है। तीसरे चरण में 9 लोकसभा संसदीय
क्षेत्रों में 7 मई को और चौथे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 13 मई को मतदान होगा।
श्री राजन ने बताया कि अगले दोनों चरणों के मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पहले
प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित कराना होगा। एमसीएमसी कमेटी से पूर्व
प्रमाणित विज्ञापन ही प्रिंट मीडिया में प्रकाशित हो सकेंगे।
श्री राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रिंट मीडिया में मतदान की तिथि व
मतदान से पूर्व दिवस पर प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों के लिये विशेष व्यवस्था दी गई है।
आयोग के नियमानुसार प्रिंट मीडिया में प्रकाशन के लिए विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणन के लिए राजनैतिक
दल/आवेदकों को मतदान के दिन और मतदान से पूर्व दिवस पर विज्ञापन के प्रकाशित होने की
प्रस्तावित तिथि से दो दिन पहले जिला/राज्यस्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी
(एमसीएमसी) को आवेदन देकर पूर्व प्रमाणन कराना होगा। पूर्व प्रमाणन के पश्चात ही समाचार पत्रों में
ऐसे प्रचार विज्ञापन प्रकाशित किये जा सकेंगे।
श्री राजन ने बताया कि तीसरे चरण के 9 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड (अजा), ग्वालियर,
गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ एवं बैतूल (अजजा) में 6 मई एवं मतदान तिथि 7 मई को
प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित कराना होगा। इसी प्रकार चौथे चरण के 8
लोकसभा संसदीय क्षेत्रों देवास (अजा), उज्जैन (अजा), मंदसौर, रतलाम (अजजा), धार (अजजा), इंदौर,
खरगौन (अजजा) एवं खंडवा में 12 मई एवं मतदान तिथि 13 मई को प्रकाशित होने वाले राजनैतिक
विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित कराना होगा।

–00—

मतदान दलों के आवास की व्‍यवस्‍था के तहत पांच छात्रावास भवन अधिग्रहित

नीमच 4 मई 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत नीमच जिले मे 13 मई को मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होगी
। मतदान दलों द्वारा सामग्री प्राप्‍त कर जमा करवाने में पूर्व एवं पश्‍चात जिला मुख्‍यालय पर रूकने के लिए
पांच छात्रावास भवनों को अधिग्रहित किया गया है।
कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा जिले में शासकीय अनुसूचित जाति
महाविद्यालय छात्रावास मनासा नाका नीमच, शासकीय अनुसूचित जाति उत्‍कृष्‍ट बालक छात्रावास सिटी पुलिस
थाने के पीछे मनासा नाका नीमच, कस्‍तुरबा गॉधी बालिका छात्रावास कोठी स्‍कूल ग्राउंण्‍ड मनासा नाका के पास
नीमच, शासकीय बालिका छात्रावास एवं डाईट बालिका छात्रावास कोठी स्‍कूल ग्राउण्‍ड मनासा नाका के पास
नीमच , स्‍वामी वि‍वेकानंद शासकीय स्‍नाकोत्‍तर महाविद्यालय बालक छात्रावास सिंगोली रोड़ पीजी कॉलेज
ग्राउण्‍ड के पीछे नीमच के भवन एवं उनके परिसर को अन्‍य आदेश होने तक के लिए अधिग्रहित किया गया
है। उक्‍त अधिग्रहित समस्‍त परिसर का कोई भी कक्ष, भाग जिला निर्वाचन कार्यालय की बिना अनुमति के
अन्‍यत्र उपयोग नहीं किया जा सकेगा। यह आदेश तत्‍काल प्रभावशील होगा।

–00–

कलेक्‍टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों के घर-घर जाकर दिया मतदान करने का न्‍यौता

नीमच 4 मई 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने शनिवार को
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम भंवरासा ,
पालसोडा,एवं केलुखेड़ा में घर-घर जाकर मतदाताओं को 13 मई को मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान
अवश्‍य करने का न्‍यौता दिया तथा मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। उन्‍होने केलुखेड़ा में
बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरण के कार्य का जायजा लिया और कलेक्‍टर ने भी
मतदताओं को मतदाता पर्ची वितरित की । कलेक्‍टर श्री जैन ने भवरासा पालसोड़ा एव कलुखेड़ा में सभी
मतदाताओं से मतदान करने तथा मतदान केन्द्र पर मतदान के लिए जाते वक्‍त मतदाता पर्ची के साथ
ही आधार कार्ड ,वोटर आईडी या अन्‍य वैकल्‍पिक पहचान पत्र अवश्‍य ले जाने की समझाईश दी ।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने बीएलओं, आगनवाड़ी कार्यकताओं
पंचायत सचिव के साथ ग्राम भ्रमण कर घर- घर, गली- गली जाकर मतदाताओं को मतदान करने का
न्‍यौता दिया। ग्राम भम्रण के दोरान मतदाताओं में 13 मई को मतदान केन्‍द्र जाकर अपने मताधिकार
का उपयोग करने के प्रति अपार उत्‍साह नजर आ रहा था।
इस मौके पर जनपंद सीईओ श्री राजेन्‍द्र पालनपुरे, तहसीलदार श्री नवीन गर्ग एवं ग्रामीण जन उपस्थित
थे ।
–00—

कलेक्‍टर श्री जैन ने कमिशनिग और मतदानदलों को सामग्री
वितरण की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया

नीमच 4 मई 2024,कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने मतगणना
केन्‍द्र शासकीय पी.जी कालेज नीमच पर शनिवार को विधानसभा क्षेत्र नीमच जावद एवं मनासा के लिए
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत की जा रही कमिशनिग के पूर्व की तैयारियों और मतदान दलों को
साम्रगी वितरण के लिए मतदान केन्‍द्र वार बण्‍डल बनाकर साम्रगी वितरित करने की तैयारियों का
अवलोकन किया।
कलेक्‍टर एवं एसपी ने मतगणना स्‍थल पर मतदान दलों को मतदान साम्रगी वितरण के लिए बनाये जा
रहे वितरण केन्‍द्रों का अवलोकन किया। कलेक्‍टर ने मतदान दलों के कर्मियों को सुविधाजनक ढंग से
साम्रगी वितरण के लिए आवश्‍यक प्रबंध सुनिश्‍चित करने और छाया, कूलर, पेयजल की व्‍यवस्‍था
करने के भी निर्देश दिये। साथ ही साम्रगी वितरण कार्य के लिए वितरण दल में पर्याप्‍त कर्मचारी
तैनात करने के निर्देश भी दिए ।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ ममत खेड़े, श्री राजेश शाह , श्री पवन
बारिया, कॉलेज के प्राचार्य श्री के.एल. जाट एवं तहसीलदार तथा अन्‍य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
–00—

जिले में मतदाता पर्ची वितरण का कार्य प्रारंभ
बीएलओं ने घर जाकर कलेक्‍टर को वितरित की मतदाता पर्ची

नीमच 4 मई 2024 नीमच जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत घर –घर मतदाता पर्ची वितरण का
कार्य प्रारंभ होगया है। बीएलओं द्वारा घर-घर जाकर सभी मतदाताओं को वोटर इंफर्मेंशन स्लीप वितरित
कर प्राप्‍ति रसीद ली की जा रही है । इसी क्रम में नीमच शहर के बीएलओं श्री श्‍याम लाल परमार(भाग
संख्‍या104) ने शनिवार को कलेक्‍टर निवास पर जाकर कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, को मतदाता पर्ची प्रदान
की । बीएलओं ने जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद , डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चन्द्रसिंह धार्वे व अन्‍य
मतदाताओं को भी मतदाता पर्ची वितरित की।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने घर-घर मतदाता पर्ची वितरण कार्य में लगे सभी बीएलओं को निर्देश दिये है
कि वे मतदाताओं को मतदातापर्ची वितरण करते समय आधारकार्ड ,वोटर आईडी कार्ड या अन्‍य
वैकल्‍पिक पहचान पत्र मतदान के लिए मतदान केन्‍द्र पर अपने साथ ले जाने के लिए समझाईश
अवश्‍य दे।
–00—

=========================

स्‍वतंत्र निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्‍पन्‍न करवाने में सेक्‍टर अधिकारियों की महत्‍वपूर्ण भूमिका है-श्री जैन
सेक्‍टर आफिसर एवं सेक्‍टर पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

नीमच 4 मई 2024, लोकसभा निर्वाचन में स्‍वतंत्र निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्‍पन्‍न करवाने में
सेक्‍टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्‍टर अधिकारियों की महत्‍वपूर्ण भूमिका है। सेक्‍टर अधिकारी अपने
क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करें और अपने दायित्‍वों का निवर्हन करें। यह बात कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री दिनेश जैन ने शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आयोजित सेक्‍टर एवं
सेक्‍टर पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण को सम्‍बोधित करते हुए कही।
इस मौके पर एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती
लक्ष्‍मी गामड, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया भी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में बताया गया कि सभी सेक्‍टर एवं सेक्‍टर पुलिस अधिकारी तत्‍काल अपने सेक्‍टरों
का संयुक्‍त भ्रमण करे। प्रशिक्षण में नेशनल लेवल मास्‍टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने सेक्‍टर पुलिस
अधिकारी के दायित्‍व, सेक्‍टर एवं सेक्‍टर पुलिस अधिकारी व्‍दारा अपने पास रखी जाने वाली
जानकारी, ईव्‍हीएम एवं वीवीपीएटी को बदलने के प्रोटोकाल, कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट की शक्तियां, पुलिस
अधिकारी की शक्तियां, 72 घंटे की एसओपी, नॉन फोर्स, सिविल मेजर, कानून व्‍यवस्‍था, अंतिम 24
घंटे की अवधि में की जाने वाली कार्यवाही, वितरण स्‍थल, मतदान केंद्र पर व्‍यवस्‍थाएं, मतदाताओं
की पहचान के दस्‍तावेज, मतदाताओं की पर्ची का वितरण, मॉकपोल का आयोजन, मतदान दल के केंद्र
पर पहुंचने पर की जाने वाली कार्यवाहियां, सामग्री वेबकास्टिंग, वास्तविक मतदान हेतु कंट्रोल यूनिट
तैयार करने आदि के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। उन्‍होने बताया सेक्‍टर आफिसरों को दी जाने
वाली सामग्री में रिर्जव व्‍हीव्‍हीपेट के दो सेट, दो अतिरिक्‍त पावर पेक, समस्‍त रिर्पोटिंग फार्मेट
डायरी, अन्‍य स्‍टेशनरी तथा मेन पावर के रूप में सुरक्षाकर्मी, रिर्जव मतदान सदस्‍य, मेडिकल स्‍टाफ
रहेगा।
सभी सेक्‍टर आफिसरों को निर्देशित किया गया कि मतदान दिवस के पूर्व 12 मई तक अपने
सेक्‍टर के मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा, लिखावट, सामान्‍य कानून व्‍यवस्‍था, वाहनों में
जीपीआरएस लगवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करे।

-00-

कलेक्‍टर एवं एसपी ने मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण केंद्र का जायजा लिया
नीमच 4 मई 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं एसपी श्री अंकित कुमार जायसवाल ने शनिवार को
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत शासकीय पी.जी.कॉलेज नीमच पर मनासा, जावद एवं नीमच क्षेत्र के
मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण के लिए बनाए जा रहे केंद्र का अवलोकन किया और मतदान
दलों को सामग्री वितरण की बेहतर व्‍यवस्‍था करने तथा पर्याप्‍त संख्‍या में सामग्री वितरण कर्मियों
को तैनात करने के निर्देश दिए।
कलेक्‍टर एवं एसपी ने नीमच, जावद एवं मनासा विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को सामग्री
वितरण के लिए बनाए जा रहे वितरण केंद्रों पर बेरिकेटिंग्‍स, माईक, टेण्‍ट, जनरेटर, कूलर, छाया आदि
की व्‍यवस्‍था का अवलोकन कर आवश्‍यक निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर एवं एसपी ने मतदान सामग्री
वितरण स्‍थल पर पार्किंग एवं सुगम यातायात की व्‍यवस्‍थाएं, विभिन्‍न स्‍थलों पर अलग-अलग रंगों
में साईनेज संकेतक के फ्लेक्‍स लगाने के भी निर्देश दिए। उन्‍होने मतदान दलों के परिवहन के लिए
वाहनों की व्‍यवस्‍था का जायजा भी लिया। कलेक्‍टर ने मतदान सामग्री वितरण स्‍थल पर चिकित्‍सा
के पर्याप्‍त इंतजाम करने, एम्‍बुलेंस की व्‍यवस्‍था करने, जीवन रक्षक दवाईयां की व्‍यवस्‍था करने
तथा अस्‍थाई चिकित्‍सालय स्‍थापित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा, डिप्‍टी कलेक्‍टर
श्रीमती रश्‍मी श्रीवास्‍तव, श्री चंद्रसिह धार्वे सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।
-00-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}